Sunday, December 12, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा अनिल बोरासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी, ५००० रूपये का ईनामी बदमाष योगेष सोनकर गिरफ्‌तार



इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री श्रीनिवास वर्मा ने थाना एमजी रोड के अप०क्र० ५०६/१० धारा ३०२ भादवि में अनिल बोरासी हत्याकांड के मुख्य ईनामी आरोपी योगेष सोनकर को पकडने हेतू अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को निर्देशित किया था।
        अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इन्दौर महेषचंद्र जैन को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना एमजी रोड क्षेत्रान्तर्गत नयापुरा में दिनांक २२.११.२०१० की रात्रि में ठेकेदार अनिल बोरासी की हत्या का मुख्य आरोपी योगेष सोनकर हवा बंगला के पास किसी से मिलने आया हैं। सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम को उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। उक्त टीम के आरक्षक दीपक पंवार ने मुखबीर के बताये सूचना को तस्दीक कर आरोपी योगेष सोनकर के सही ठिकाने की जानकारी प्राप्त कर ली। जिसके आधार पर उक्त टीम द्वारा हवा बंगला क्षेत्र में घात लगाकर योगेष सोनकर के आने का इंतजार करने लगे थोड़ी देर बाद योगेष सोनकर श्रीराम कालोनी हवाबंगला में जाते हुए दिखा, तभी टीम द्वारा घेराबंदी किया गया तब योगेष सोनकर भागने का प्रयास करने लगा परंतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड लिया गया।
आरोपी योगेष सोनकर पिता स्व० इंदर सोनकर नि० लालजी की बस्ती महू जिला इन्दौर से क्राईम ब्रांच द्वारा पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि करीब १५ वर्षों से उसके द्वारा अनिल बोरासी के साथ मिलकर रेल्वे की ठेकेदारी का काम किया जा रहा था। विगत एक वर्ष से अनिल बोरासी व उसके बीच पैसे तथा अधिपत्य को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद अधिक बढ़ जाने से अनिल बोरासी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया तथा प्लानिंग के तहत दिनांक २२.११.१० को योगेष सोनकर ने अपने साथियों के द्वारा अनिल बोरासी की गोली मारकर हत्या करवा दी। विदित हो कि आरोपी योगेष सोनकर पूर्व में भी रेल्वे ठेकेदारी के विवाद में महेन्द्र उर्फ टिम्मा की हत्या का आरोपी रह चुका हैं।
आरोपी योगेष सोनकर अनिल बोरासी की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा  ५,०००/- ( पांच हजार रूपये ) का नगद ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी योगेश सोनकर को अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना एमजीरोड सुपूर्द किया गया हैं । ईनामी आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, प्र०आर० पन्नालाल, आरक्षक दीपक पंवार, दिनेष सरगैया, राजभान का सराहनीय योगदान रहा।

लोहे कें एंगल व गाडर चुराने वाले ५ आरोपी गिरफ्तार, ८ टन लोहे कें एंगल, गाडर कीमती करीबन ३ लाख २० हजार रूपये से अधिक का माल बरामद

इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को फरियादी नवीन पिता मोहनलाल गर्ग (४८) निवासी ३८ बी सम्पत फार्म ४ पिपल्या इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि उसके ८१८ जीवनदीप कॉलोनी इंदौर स्थित गोडाउन से कोई अज्ञात बदमाष लोहे के एंगल तथा गाडर चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही था।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोजसिंह के निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजललन मिश्रा, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, साहेबराव पाटिल, पुष्पराजसिंह, किषोर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालबहादुर शास्त्री नगर आरटीओ रोड पर आस्ट्रांग आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने एक आयषर खडी है जिसमें लोहे की गाडर व एंगल भरे है जो बेचने की फिराक में है संभवतः माल चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा आस्ट्रांग आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने पहुॅचकर घेराबंदी कर मुकेष उर्फ लंगडा, रूपेष उर्फ कल्लू, अनिल, दिनेष तथा ड्रायवर प्रदीप को पकडा गया जिनसे आयषर गाडी में रखे माल के बारे मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होने आयषर गाडी में रखा माल चोरी का होना बताया तथा यह माल ८१८ जीवनदीप कॉलोनी इंदौर गोडाउन से चुराना बताया।
        पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी १. मुकेष उर्फ लंगडा पिता रमेष लोहार (२३) निवासी टंकी चौक बिजलपुर इंदौर, २. रूपेष उर्फ कल्लू पिता रमेष लोहार (२४) निवासी सदर, ३. अनिल पिता बद्रीलाल जायसवाल (२८) निवासी ग्राम गुराडिया जिला खरगोन, ४. दिनेष पिता रमेष भामी (२२) निवासी फतेबाद सांवेर, ५. प्रदीप पिता रमेषचंद्र वर्मा (३३) निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर आरटीओ रोड इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त आयषर वाहन क्रं. एमपी-०९/जीई/८८२९ तथा उसमें रखा ८ टन लोहा जिसमें लोहे के एंगल व गाडर आदि कीमती करीबन ३ लाख २० हजार रूपये से अधिक का माल बरामद किया गया।
    पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त पकडे गये आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि कुछ माल इन्होने मोहम्मद असलम तथा कुदरत नायता नामक कबाडियो को बेच दिया था। पकडे गये आरोपियो की निषादेही पर पुलिस टीम द्वारा मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद इब्राहिम हम्पी (४२) निवासी २/२ दौलतगंज इंदौर तथा कुदरत पिता पीर मोहम्मद नायता (३२) निवासी ग्राम बांक सिरपुर इंदौर को पकडा गया तथा इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकडे गये आरोपियो से अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से महंगे एलसीडी टीवी खरीदने वाला गिरोह पकडाया, ६ आरोपी गिरफ्तार, २ लाख ८० हजार से अधिक के एलसीडी बरामद

 
इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) इंदौर महेष चन्द्र जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुर्इ्र कि कुछ लोग फर्जी कागजात के आधार पर फायनेन्स करवाकर महंगे इलेक्ट्रानिक्स उपकरण जैसे एलसीडी आदि इलेक्ट्रानिक्स दुकान से फायनेन्स करवा कर ले रहे हैं और फायनेन्स कंपनी इनको बाद मे फायनेंस के रूपयो के लिये ढूंडती रह जाती हैं ।
         इस आधार पर उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) इंदौर जितेन्द्र सिंह को निर्देष दिया गया जिन्होने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें सुरेष मिश्रा, सुरेष यादव, रामपाल , अजीज खान को काम पर लगाया जिस आधार पर सर्व प्रथम मुखबीर की सूचना पर अतुल पिता प्रकाष जावरे (२१) नि० ७५८ अषोक नगर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ५५८ अषोकनगर एरोड्रम क्षैत्र में रहने वाला मुकेष गुप्ता द्वारा फर्जी बिजली बिल , बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड, वोटर आयडी, चैक बनाने के लिये दिये जाते हैं जिससे वह कम्प्यूटर १८८ कालानी नगर पर जाकर बनवाकर मुकेष गुप्ता को दे देता था ,वह उसका क्या उपयोग करते थे उसे नहीं मालूम। अतुल की सूचना पर मुकेष गुप्ता पिता बिठठल प्रसाद गुप्ता (३०) नि० ५५८ अषोक नगर से पूछताछ की जिस पर उसने बताया  कि वह अपने अन्य साथीगण हेमंत पिता बापूसिंह (३०) निवासी २२४ साकिन व्यंकटेष बिहार इंदौर के साथ मिलकर विभिन्न दुकानो से फर्जी कागजातो से बजाज कंपनी से ३२ इंच की एलसीडी फायनेंस करवा लेता था एंव उसे सस्ते दामो मे बेच देता था।  मुकेष गुप्ता द्वारा अपने साथी हेमंत एंव संदीप पिता हरिओम जादौन (२६) नि० २३६ कालानी नगर इंदौर द्वारा अब तक लगभग १५-२० केस पर फर्जी कागजातो के आधार पर काम किया जा चुका हैं ।
अतुल द्वारा पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा आजतक १५-२० केषो के पेपर बनाकर मुकेष गुप्ता को दिये हैं व इन पेपरो को प्रो कम्प्यूटर क्लासेस कलाानी नगर इंदौर में जीतू उर्फ जितेन्द्र शर्मा पिता मनोहरलाल नि० ३३५ हुकुमचन्द्र कालोनी इंदौर व अषोक राठौर पिता मदनसिंह २२ साल नि० महावीर मार्ग गांधीनगर इंदौर के द्वारा स्केनिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग करके दूसरे के वोटर आयडी, पैनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि का उपयोग कर मोटी रकम लेकर फर्जी कागजात बनाकर देते थे जिनका उपयोग कर मुकेष गुप्ता द्वारा ए-वन रेडियो नंदलालपुरा इंदौर से एक विडियोकॉन कंपनी का एलसीडी ३२ इंच मुकेष गुप्ता का फोटो लगाकर अजय जैन के नाम से दस्तावेज लगाकर फायनेंस बजाज कंपनी से करवाकर बैच दी। मुकेष गुप्ता ने अपना फोटो लगाकर अजय शर्मा कालानी नगर के नाम से दस्तावेज लगाकर एमटीएच कम्पाउण्ड में सैल मोर कंपनी से एक ३२ इंच का सेमसंग का एलसीडी फायनेंस करवाकर बेच दिया। हेमंत बाबूसिंह का फोटो लगाकर महेष यादव उषानगर के नाम से फर्जी दस्तावेज लगाकर एक ३२ इंच एलसीडी आरएनटी मार्ग सेमसंग प्लाजा से फायनेंस कराकर बेच दिया। हेमंत बाबूसिंह का फोटो लगाकर महेष तिवारी नि. मिश्रनगर अन्नपूर्णा का फर्जी दस्तावेज लगाकर ए-वन रेडियो नंदलालपुरा से एलजी कंपनी की ३२ इंच एलसीडी बजाज फायनेंस से करवाकर बेच दी। रवि किषन जैन के नाम से एमटीएच कम्पाउण्ड विडियोकॉन की दुकान से फर्जी कागज के आधार पर ३२ इंच एलसीडी विडियोकॉन फायनेंस कराकर बेच दी। नवीन जैन के नाम से फर्जी कागजात बनवाकर सेन्ट्रल मॉल स्थित सेमसंग से ३२ इंच एलसीडी फियुचरमनी कंपनी से फायनेंस करवाकर बेच दी।
             इस प्रकार आरोपियो द्वारा अब तक करीब एक से देड दर्जन घटनाओं को करना स्वीकार किया हैं। आरोपियो के कब्जे से लगभग २ लाख ८० हजार रूपये की एलसीडी बरामद की गई हैं। आरोपियो से पूछताछ की जारी हैं एंव इस प्रकार के अन्य मामलो का खुलासा होने की संभावना है।

५०० ग्राम गांजा कीमती २००० रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १३.५० बजे रविदास नगर इंदौर निवासी जगदीष पिता बलदेव मोची (३९) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।    
    पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति रविदास नगर के पीछे मैदान में अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में खडा है इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरानगर आर.के.सोनकर द्वारा अपने अधिनस्थ पुलिस फोर्स व कोबरा स्कवॉड की मदद से घेराबंदी कर रविदासनगर के पीछे मैदान में पहुॅचकर मुखबिर से प्राप्त सूचना में बताये हुलिये के अनुसार उक्त व्यक्ति को पकडा तथा इससे नाम पता पूछते इसने अपना नाम जगदीष पिता बलदेव मोची (३९) निवासी रविदास नगर इंदौर का बताया । पुलिस टीम द्वारा तलाषी लेने पर इसके कब्जे में अवैध रूप से रखा हुआ ५०० ग्राम गांजा मिला।
    पुलिस हीरानगर द्वारा आरोपी जगदीष पिता बलदेव मोची (३९) निवासी रविदास नगर इंदौर को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से ५०० ग्राम गांजा कीमती २००० रूपये का जप्त कर इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२८ आदतन ३३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २८ आदतन तथा ३३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए १२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम कायस्तखेडी निवासी गब्बू पिता बालमुकुन्द (२५), ग्राम गुलावट सांवेर निवासी गोपाल पिता केषरसिंह राजपूत (३५), ग्राम खतेडिया जुजु निवासी छतरसिंह पिता ब्रह्‌मानंद कलोता (४५), ग्राम धतुरिया निवासी चंदर पिता मानसिंह कलोता (४०), ग्राम सोलसिन्दा सांवेर निवासी गट्टू पिता पीराजी बलाई (३०) तथा ग्राम लक्ष्मणखेडी सांवेर निवासी कमल पिता रामचंद्र (४९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८८० रूपये कीमत की ११५ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे ग्राम अरोदा कोट देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भैरूलाल पिता शंकर (५०) तथा शायदा निवासी चन्दर पिता केषरसिंह भोई (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे ग्राम जामनझिरी दतोदा तथा ग्राम मेंमदी से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम जामनझिरी दतोदा निवासी रामचंद्र पिता अंबाराम मालवीय (४०) तथा ग्राम मेंमदी सिमरोल निवासी मुकेष पिता कन्हैयालाल राजपूत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १८.१५ बजे ग्राम जम्बुडी हप्सी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गणपत पिता नंदाजी मोची (४५) तथा ग्राम सगवाल निवासी कल्याण पिता प्रताप राजपूत (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को ०२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार गौतमपुरा मैदान के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले घनष्याम, सुनिल, शेलेन्द्र, सोनू तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को ११.०० बजे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन, कालूराम तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १४.२० बजे तेलीखेडा महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही १६ तेलीखेडा महूॅ निवासी लालबहादुर पिता चुन्नीलाल (४८) तथा गोपाल पिता षिवकुमार कष्यप (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १५.१५ बजे आमवाला रोड ६वी गली इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी मकबुल पिता चांद खॉ (४९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १८.३० बजे जावरा हाऊस के पास कंडीलपुरा से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले २९ गोकुलगंज इंदौर निवासी प्रकाष पिता रमेष यादव (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाडी अड्डा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सौरभ पिता विष्णु शर्मा (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २०१० को १२.३० बजे बजाज खाना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले एनर्जी टॉवर इंदौर निवासी लक्की उर्फ लखन पिता महिपाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

लाखो के एलसीडी टीवी जप्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीक से महंगे एलसीडी टीवी खरीदने वाला गिरोह पकडा


इन्दौर - दिनांक १२ दिसम्बर २०१०- मुखबीर से सूचना प्राप्त हुर्इ्र कि कुछ लोग फर्जी कागजात के आधार पर फायनेन्स करवाकर महंगे इलेक्ट्रानिक्स उपकरण जैसे एलसीडी आदि इलेक्ट्रानिक्स दुकान से फायनेन्स करवा कर ले रहे हैं और फायनेन्स कंपनी इनको बाद मे फायनेंस के रूपयो के लिये ढूंडती रह जाती हैं ।
 इस आधार पर अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) इंदौर महेष चन्द्र जैन द्वारा उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) इंदौर जितेन्द्र सिंह को निर्देष दिया जिस पर श्री सिंह ने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें सुरेष मिश्रा, सुरेष यादव, रामपाल , अजीज खान को काम पर लगया जिस आधार पर सर्व प्रर्थम मुखबीर की सूचना पर अतुल पिता प्रकाष जावरे २१ साल नि० ७५८ अषोक नगर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ५५८ अषोकनगर एरोड्रम क्षैत्र में रहने वाला मुकेष गुप्ता द्वारा फर्जी बिजली बिल , बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड, वोटर आयडी, चैक बनाने के लिये दिये जाते हैं जिससे वह कम्प्यूटर १८८ कालानी नगर पर जाकर बनवाकर मुकेष गुप्ता को दे देता था ,वह उसका क्या उपयोग करते थे उसे नहीं मालूम । अतुल की सूचना पर मुकेष गुप्ता पिता बिठठल प्रसाद गुप्ता ३० साल नि० ५५८ अषोक नगर से पूछताछ की जिस पर उसने बताया  कि व अपने अन्य साथीगण हेमंत पिता बापूसिंह ३० साल २२४ साकिन व्यंकटेष बिहार इंदौर के साथ मिलकर विभिन्न दुकानो से फर्जी कागजातो से बजाज कंपनी से ३२ इंच की एलसीडी फायनेंस करवा लेता था एंव उसे सस्ते दामो मे बेच देता था।  मुकेष गुप्ता द्वारा अपने साथी हेमंत एंव संदीप पिता हरिओम जादौन २६ साल नि० २३६ कालानी नगर इंदौर द्वारा अब तक लगभग १५-२० के फर्जी कागजातो के आधार पर ये काम कर चूके हैं ।अतुल द्वारा पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा आजतक १५-२० केषो के पेपर बनाकर मुकेष गुप्ता को दिये गये हैं व इन पेपरो को प्रो कम्प्यूटर क्लासेस कलाानी नगर इंदौर में जीतू उर्फ जितेन्द्र शर्मा पिता मनोहरलाल नि० ३३५ हुकुमचन्द्र कालोनी इंदौर व अषोक राठौर पिता मदनसिंह २२ साल नि० महावीर मार्ग गांधीनगर इंदौर के द्वारा स्केनिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग करके दूसरे के वोटर आयडी, पैनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि का उपयोग कर मोटी रकम लेकर फर्जी कागजात बनाकर देते थे जिनका उपयोग कर मुकेष गुप्ता द्वारा ए-वन रेडियो नंदलालपुरा इंदौर से एक विडियोकॉन कंपनी का एलसीडी ३२ इंच मुकेष गुप्ता का फोटो लगाकर अजय जैन के नाम से दस्तावेज लगाकर फायनेंस बजाज कंपनी से करवाकर बैच दी। मुकेष गुप्ता ने अपना फोटो लगाकर अजय शर्मा कालानी नगर के नाम से दस्तावेज लगाकर एमटीएच कम्पाउण्ड में सैल मोर कंपनी से एक ३२ इंच का सेमसंग का एलसीडी फायनेंस करवाकर बेच दिया। हेमंत बाबूसिंह का फोटो लगाकर महेष यादव उषानगर के नाम से फर्जी दस्तावेज लगाकर एक ३२ इंच एलसीडी आरएनटी मार्ग सेमसंग प्लाजा से फायनेंस कराकर बेच दिया। हेमंत बाबूसिं का फोटो लगाकर महेष तिवारी नि. मिश्रनगर अन्नपूर्णा का फर्जी दस्तावेज लगाकर ए-वन रेडियो नंदलालपुरा से एलजी कंपनी की ३२ इंच एलसीडी बजाज फायनेंस से करवाकर बेच दी। रवि किषन जैन के नाम से एमटीएच कम्पाउण्ड विडियोकॉन की दुकान से फर्जी कागज के आधार पर ३२ इंच एलसीडी विडियोकॉन फायनेंस कराकर बेच दी। नवीन जैन के नाम से फर्जी कागजात बनवाकर सेन्ट्रल मॉल स्थित सेमसंग से ३२ इंच एलसीडी फियुचरमनी कंपनी से फायनेंस करवाकर बेच दी।
इस प्रकार आरोपियो द्वारा अब तक करीब एक से देड दर्जन घटनाओं को करना स्वीकार किया हैं ।  आरोपियो के कब्जे से लगभग २ लाख ८० रूपये की एलसीडी प्राप्त की गई हैं । आरोपियो से पूछताछ की जारी हैं एंव इस प्रकार के अन्य मामलो का खुलासा होने की संभावना है।