इन्दौर - दिनांक 31 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, August 31, 2013
07 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 219 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 07 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 219 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृदांवन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोविंद कॉलोनीनिवासी सत्यनारायण पिता मोहनलाल (37) तथा मेहता कॉलोनी निवासी सोनिया पिता सुरेश जायसवाल (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 19.20 बजे, चोर गली पांडे का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें डमरू उस्ताद चौराहा निवासी मनीष पिता रमेश चौहान (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सांवेर रोड़ निवासी शंकर पिता कमल (20), बरदारी काकड़ निवासी संतोष पिता हिन्दूसिंह तथा बाणगंगा नाका निवासी उमेश पिता महेश कुशवाह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपये कीमत की 59 क्वाटर देशी शराब बरामद कीगयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 12.55 बजे, स्नेह नगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले बबलू पिता ओमकार लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 18.00 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता कन्हैयालाल (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 04.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बनजारी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मिर्जापुर निवासी दिलीप उर्फ चिम्पा पिता बाबूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 देशी कट्टा 12 बोर का जप्त किया गया।
पुलिस थानाराजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2013 को 13.30 बजे, चोईथराम मंडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नवलखा रोड़ निवासी आनंद पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)