Tuesday, April 3, 2018

पूर्व छात्रा को परेशान करनें वाला नर्सिग कॉलेज का टीचर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना आज़ाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं इंदौर के नर्सिग कॉलेज की छात्रा हू मेरा पूर्व परिचित दुष्यंत लोधा जो कि हमारे कॉलेज में टीचर है, जिसें में विगत चार साल सें जानती हु। दुष्यंत लोधा नें मेरा मोबाईल नंबर कॉलेज के हाजरी रजिस्टर सें निकाल कर मुझें व्हाट्‌अप पर मैसेज करने लगा, दुष्यंत लोधा सें मेरी दोस्ती हो गई और साथ में घुमते भी थे। दुष्यंत लोधा केपास हमारे कुछ पर्सनल फोटो भी है दुष्यंत लोधा के कई लडकियों सें संबंध थे इस संबंध में दुष्यंत सें मैंने पूछा तो दुष्यंत द्वारा मुझसें मारपीट की और गाली गलौज करने लगा इसीलिए मैंने उनसें दूरी बनाई किन्तु दुष्यंत लोधा द्वारा मेरी पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देता है। व मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें करता है जान सें मारने की धमकी दे रहा है, पूर्व में भी मेरे साथ मारपीट कर चुका है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सयोगितागंज थाने पर की थी जहॉ पर दुष्यंत लोधी ने मुझसें माफी मांग ली थी दुष्यंत के भविष्य को देखते हुए मैंने उसें माफ कर दिया था किन्तु दुष्यंत लोधी अपनी हरकतों सें बाज नही आ रहा है और मुझे परेशान कर रहा है।
         उक्त आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक दुष्यंत लोधा पिता रामचरण लोधा नि ग्राम उकावतपुर तहसील बमोनी जिला गुना हॉल मुकाम स्कीम नंबर 74 विजय नगर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही करनें के लिए पुलिस थाना आजाद नगर इंदौर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक दुष्यंत लोधी नें पुछताछ में बताया की मैं मुल रूप सें जिला गुना का रहने वाला हू और इंदौर में विगत 03 साल सें रह कर नर्सिग कॉलेज में पढाता हूं।




वाहन चोरी करनें वाले दो शातिर चोर, चोरी की दो मोटर सायकल व चाकू के साथ क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपी अपने दोस्त को मारने के लिए ही, चाकू लेकर घूम रहा था, जिसे घटना को अंजाम देने के पूर्व ही धरदबोचा।



इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं के पर अंकुश लगानें तथा आरोपियों की पतारसी कर चोरी गये वाहन जप्त कर आरोंपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा मे कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो आदमी चोरी की मोटर सायकिल कम कीमत मे बेचने के लिए राजवाडा क्षेत्र मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना सराफा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर दो व्यक्तियो को पकडा। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम 1. रवि पिता मनीराम साहूनिवासी जनता क्वाटर इन्दौर, 2. अनिल उर्फ बंटा पिता मुन्नालाल यादव निवासी नरसिंह की चाल इन्दौर का होना बताया। आरोपियों ने पुलिस पुछताछ पर बताया कि पूर्व मे भी वाहन चोरी करने मे क्राइम ब्रांच द्वारा पकडें गये थे, जिनके कब्जे से थाना संयोगितागंज के अपराध क्र 51/18 धारा 37 भादवि का मश्रुका जप्त कर जेल भेजा गया था। जो कि छूटते ही दोबारा अपराधों मे लिप्त हो गयें।  पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल के संबंध मे पुछने पर उन्होने बताया कि यह मोटर सायकल थाना सराफा क्षेत्र के पीपली बाजार से चोरी की गई है जिसका न. एमपी 09/एमजेड 6593 सीडी डिलक्स है।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जें से एक धारधार चाकू मिला जिसके संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि नारू निवासी बेकरी गली मेरा दोस्त था जिससे मेरा झगडा ब्राउन शुगर पीने के लिए हो गया था। नारू ने मुझे डंडों से पीटा था उसको जान से मारने के लिए मैने अपने पास चाकू रखा था मौका मिलते ही मै उसे जान से मार देता। आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर एक अन्य चोरी की मोटर सायकल एक्सट्रीम जप्त की गई जो बिना नम्बर की थी। आरोपियों की निशानदेही पर दोनो वाहन जप्त कर आरोपियोको अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया गया।
मोटर सायकल जिसका न. एमपी 09/एमजेड 6593 सीडी डिलक्स के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उपरोक्त वाहन थाना सराफा के अपराध क्र 37/18 धारा 379 भादवि मे पंजीबद्ध अपराध मे चोरी गया हुआं वाहन है जिसे बरामद किया गया। आरोपी रवि के पास धारदार अवैध चाकू पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अ.क्र 42/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। अनिल उर्फ बंटा व रवि के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों मे दर्जनों अपराध दर्ज है। अपराधियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसमे अन्य मामलों का खुलासा होनें की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 29 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ के पास कलाली मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 12/1 कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी आकाश उर्फ मोती पिता राम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 17.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर निवासी रामकला बाई पति रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद् आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदी भील मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर निवासी महेश पिता भीलुराव सावलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल  2018 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिडिया घर केसामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, थानाघाट थाना कांटाफोड देवास निवासी करन पिता गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 24 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान यशवंतगंज से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नरेंद्र पिता लालूंिसह जाट, भोलाराम पिता मांगीलाल, सुमित पिता भैरूलाल प्रजापत, जहुर पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌्‌्‌्‌्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमृतलाल के मकान के पास ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, संजय पिता हरि सागौरे, दीपक पिता गोपीचंद खन्ना, मनोज पिता रामचंद्र भालसें, भागीरथ पिता शकंर मालविय, करण पिता भागीरथ, धर्मेद्र पिता गुरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1460 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियेंगयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 00.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्‌डा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अनोखीलाल पिता हनुमानप्रसाद सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारतिय जीवन बीमा निगम के सामनें रेल्वे कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मालवी मोहल्ला कोदरिया बडगौंदा इन्दौर निवासी मनीष पिता मदनलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के सामने घोसाखेडा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, घोसीखेडा निवासी रामप्रसाद पितानाथुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां रेणुका ढाबा दुधिया इन्दौर नेमावर रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मां रेणुका ढाबा दुधिया इन्दौर निवासी माधवसिंह पिता गंगाराम राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल  2018 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुरा रोड फाटा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चोरल इन्दौर निवासी मोंटी पिता ताराचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर व 6 राउंड जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी