इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक १९-२० दिसम्बर २०१० की रात्री ०२.१५ बजे स्मृतिनगर इंदौर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात ६ बदमाषो द्वारा चौकीदार काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी (५५) निवासी दुर्गा नगर कॉलोनी इंदौर के साथ मारपीट कर जैन मंदिर में घुसकर चांदी के छत्र कीमती करीब ४० हजार रूपये के लूटकर ले गये थे। फरियादी काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३९५ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा अज्ञात बदमाषो की पतारसी एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विषेष निर्देष दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव एवं थाना प्रभारी बाणगंगा बी.पी.एस. परिहार द्वारा टीम गठित की गई । पुलिस अधिकारीयो द्वारा सतत् मेहनत व लगन से कार्य करते हुये उपरोक्त डकैती के मामले में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किये गये है। दो संदिग्ध बदमाषो को हिरासत में लेकर उनसे सूक्ष्मता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारीयो की गठित टीमो द्वारा उक्त प्रकरण का पूर्णतः खुलासा होने एवं मंदिर से लूटे गये चांदी की छत्रो की बरामदगी की प्रबल संभावना है।