Tuesday, December 21, 2010

जैन मंदिर डकैती के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे

इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक १९-२० दिसम्बर २०१० की रात्री ०२.१५ बजे स्मृतिनगर इंदौर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात ६ बदमाषो द्वारा चौकीदार काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी (५५) निवासी दुर्गा नगर कॉलोनी इंदौर के साथ मारपीट कर जैन मंदिर में घुसकर चांदी के छत्र कीमती करीब ४० हजार रूपये के लूटकर ले गये थे। फरियादी काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३९५ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
        घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा अज्ञात बदमाषो की पतारसी एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विषेष निर्देष दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव एवं थाना प्रभारी बाणगंगा बी.पी.एस. परिहार द्वारा टीम गठित की गई । पुलिस अधिकारीयो द्वारा सतत्‌ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये उपरोक्त डकैती के मामले में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किये गये है। दो संदिग्ध बदमाषो को हिरासत में लेकर उनसे सूक्ष्मता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारीयो की गठित टीमो द्वारा उक्त प्रकरण का पूर्णतः खुलासा होने एवं मंदिर से लूटे गये चांदी की छत्रो की बरामदगी की प्रबल संभावना है।

मोबाईल चोर गिरफ्तार, करीब ३५ हजार रूपये से अधिक के चोरी के मोबाईल फोन बरामद



इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी भवरकुऑ एम.के.श्रीवास व उनकी टीम के सउनि केषव कुषवाह, आरक्षक नीरज, प्रदीप तथा रवि द्वारा आज दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया गया है जिससे चोरी के कुल सात मोबाईल फोन कीमती करीबन ३५ हजार रूपये के बरामद करने में पुलिस भवरकुऑ को सफलता प्राप्त हुई है।
        पुलिस भवरकुऑ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उदय पिता श्रीकृष्ण ओझा निवासी तेजाजी नगर खंडवा रोड इंदौर का कम दामो में मोबाईल बेचने की फिराक में है सभवतः मोबाईल चोरी के हो सकते है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भवरकुऑ की उक्त टीम द्वारा उदय पिता श्रीकृष्ण ओझा (४५) निवासी तेजाजी नगर खंडवा रोड इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस द्वारा आरोपी उदय को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से सात मोबाईल फोन जिसमें नोकिया ६३००, नोकिया १२००, तीन चायना मोबाईल, एक मोबाईल फोन एलजी कंपनी का, एक मोबाईल सेमसंग कंपनी का कुल कीमती ३५ हजार रूपये से अधिक के बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
        पुलिस द्वारा आरोपी उदय ओझा से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि, परीक्षा देने के लिये जो लडके लडकियॉ आते थे उन्हे परीक्षा हॉल में मोबाईल नही ले जाने दिया जाता था तब वह अपना मोबाईल फोन गाडी की डिक्की में रख जाया करते थे तो वह मौका पाकर यूनिवर्सिटी व उसके आसपास खडी गाडियो में से पेचकस द्वारा उनकी डिक्की के ताले तोडकर मोबाईल चोरी किया करता था। करीब चार माह पूर्व थाना भवरकुऑ क्षेत्रांतर्गत यूनिवर्सिटी से उक्त आरोपी ने चार मोबाईल फोन चोरी किये थे जिस पर से थाना भवरकुऑ पर अपराध धारा ३७९ भादवि का दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी के मोबाईल मिलने की प्रबल संभावना है।

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना किषनगंज क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार-पॉच बदमाषो द्वारा एबी रोड भाटखेडी फाटे के पास पुलिया तालाब के पास, किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही है । मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद के निर्देषन में सउनि के. एस. सोलिया, प्रआर. रमेष पाटिल, सियाराम, भैरूसिंह, आरक्षक रामेष्वर, रामहंस, केसरसिंह, राजेष, अमीन तथा मानपुर थाने के सउनि पाल, आरक्षक युवराज, अरषद तथा सदाषिव द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. गुड्डू उर्फ इंदरसिंह पिता निर्भयसिंह कोरकू (३०) निवासी ग्राम सेंडल हाल मारूती पैलेस इंदौर, २. पप्पू उर्फ अर्जुनसिंह पिता निर्भयसिंह कोरकू (२३) निवासी सदर, जलाल सिंह पिता गुलजी कोरकू (२५) निवासी बागली हाल मारूती पैलेस इंदौर तथा धर्मेन्द्र पिता नानूराम जाट (१९) निवासी ग्राम सेंडल थाना सिमरोल को पकडा। इनका एक साथी अमरसिंह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक देषी पिस्टल, एक खूखरी, एक बंका तथा एक लोहे का पाईप बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लोग मिलकर किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस किषनगंज द्वारा उपरोक्त पॉचो बदमाशो के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी अमरसिंह की तलाष की जा रही है।

१४ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५८ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को ५८ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५८ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्व नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता दगडू मराठा (४८) तथा पिथमपुर रोड इंदौर निवासी कमलाबाई पति सीताराम बलाई (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १९.१५ बजे प्रतापत नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनीष पिता मुन्नालाल योगी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे ग्राम सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भवानी नगर इंदौर निवासी पप्पू पिता सज्जनसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची षराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १०.०० बजे बडगौदा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही बडगौदा के रहने वाले विजय पिता रामचंद्र भाटी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी कच्ची षराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १०.१५ बजे ग्राम सेंडल नदी किनारे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम सेंडल के रहने वाले नानूराम पिता भोला जाट (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी कच्ची षराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त ०९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडावघाट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, सुनील तथा शानू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४७५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १९.०५ बजे बाणेष्वर कुंड के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये रमेष पिता मधुकर तथा शंकरलाल पिता पूनमचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १६.२० बजे खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले सुपर पेक्स कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद रिजवन पिता अब्दुल लतीफ (२४), गोहर नगर खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता अब्दुल रषीद (४५) तथा मोहम्मद अयुब पिता मोहम्मद बाबू खॉ (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार ४०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १३.१५ बजे माली समाज धर्मषाला के सामने तुकोगंज इंदौर सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले भंडारी मार्ग इंदौर निवासी अनिल पिता नंदकिषोर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १५.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुरई मोहल्ला जूनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दीपू उर्फ दीपक पिता गोकुल प्रसाद (२६), तथा रज्जू उर्फ रंजन पिता गोकुलप्रसाद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को १७.०० बजे बेटमा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही बेटमा के रहने वाले सुभाष उर्फ सुदामा पिता नारायण गारी (१९), तथा हमीद पिता नूर मोहम्मद (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को ०७.०० बजे पंचषील नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू उर्फ जीतेन्द्र पिता राजेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २०१० को ०९.३० बजे धोबी मोहल्ला सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मंजेष पिता दीनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।