इन्दौर-दिनांक
23 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 22 मार्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
50
आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22
मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 50
आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2019 को 07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 मार्च 2019- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेतराम का बगीचा में से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फिरोज पिता
अब्बास खान, सरवर पिता इल्यास खान, अबरार पिता अजीज
खान, आरिफ पिता रसीद बेग और आरिफ पिता जफर खान, मोईउद्दीन पिता
ग्याउद्दीन, जावेद पिता जाकिर, मो रज्जाक पिता
मो असफाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22
मार्च 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सगंम
नगर गार्डन इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
विवेक
पिता राजेंद्र दिवान, महेंद्र पिता रमेशचंद्र व्यास, दीपक
पिता रवि देवरें, सागर पिता स्व गणेश देसई को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 09
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 मार्च 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22
मार्च 2019 कों 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अरविदों अस्पताल के सामनें मेन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय
पिता ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी पानी की टंकी का आड और मजदुर सेड के पास मुसाखेडी
चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जतीन पिता विजय
गणावा और राजेंश पिता अतंरसिंह चौहान, दिनेश पिता बलदेव रायकवार को पकडा
गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 पेटी व 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रिज के पास पंजाबी
ढाबा बायपास रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 एम एस सतंन नगर
इंदौर निवासी रणजीत पिता दीदार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों 16.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास जय हिंद नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी
अम्रतलाल पिता बिशनदेव सिंह नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260
रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के पीछे खाली ग्राउंड और व्हीआईपी परस्पर
कालोनी के पीछे खाली मैदान मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, के 46
दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी निवासी अजय पिता बिठ्ठुलाल और 790 न्यु द्वारकापुरी
निवासी अक्षय पिता जयंत पोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों 17.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड गंगाघाटी गारी पिपल्या से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गंगाघाटी गारी पिपल्या इंदौर निवासी
अरविंद पिता उत्कर्ष सुनेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2850
रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2019 कों 20.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्शीवाद रेस्टोरेंट के सामनें
आगरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मुरखेडी
इंदौर निवासी दिलीप पिता जगदीश नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 मार्च 2019-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
22 मार्च 2019 को
21.20 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर
गंगवाल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कालमुखी जिला
खंडवा निवासी प्रताप पिता छगन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
तलवार जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।