Thursday, May 21, 2020

कोरोना ड्यूटी में 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को न लगाया जाये:आईजी




पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा प्रारंभ से ही गंभीर रहे हैं एवं वह  समय-समय पर वह शहर के विभिन्न थानों और ड्यूटी पॉइंट्स  पर जाकर स्टाफ से सीधे तौर पर मुखातिब  हुए जहां न केवल उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है साथ ही  उनकी समस्यायों को भी  समझते हुए उन्हें दूर किया है। ।इसी क्रम में आज दिनाँक 21/05/2020 को आईजी ने निर्देश दिए हैं कि 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोरोना प्रभावित इलाकों में न लगाई जाए । अगर ऐसा होता है तो संबंधित यूनिट प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

                इसके बाद  आईजी  ने क्षिप्रा थाने का भ्रमण  किया जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटीज का निरीक्षण करते हुए स्टाफ द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की थाने में चार पुलिसकर्मियों की उम्र 55 साल से अधिक है जिनमें से तीन पुलिसकर्मी फील्ड में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं जबकि एक पुलिसकर्मी जो मोबाइल में ड्यूटी कर रहे थे उनकी भी फील्ड ड्यूटी हटाकर थाने में ड्यूटी लगाई गई है।
                थाने में दो पुलिसकर्मी डायबिटीज के भी पाए गए जिन्हें आईजी ने विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए। अन्य किसी पुलिसकर्मी को थाने में सर्दी,खांसी, जुकाम, बुखार संबंधी कोई समस्या नहीं पाई गई परंतु थाना प्रभारी क्षिप्रा  को हृदय संबंधी समस्या होने से अस्वस्थ्य हैं जिनसे  आईजी ने फोन पर चर्चा कर उनका हालचाल जाना।
               आईजी ने यह भी देखा कि थाने पर जिन लोगों का 'buddy pair'  बनाया गया है वह एक दूसरे के स्वास्थ्य का लगातार ध्यान रख रहे हैं।
                आईजी ने थाना स्टाफ से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी एवं सुझाव लिए साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने एवं ड्यूटी के दौरान आवश्यक एहतियात बरतने संबंधी निर्देश दिए ।





· भंवरकुंआ क्षेत्र में हुई चेनस्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश।



·        थाना खुडैल में आर्स एक्ट में गिरफतार द्वारकापुरी के जिलाबदर बदमाश ने ही अपने एक साथी व महिला साथी के साथ, दिया था भंवरकुंआ में चेनस्नेचिंग की वारदात को अंजाम

इंदौर- दिनांक 21 मई 2020- पुलिस थाना खुडैल द्वारा दिनांक 20.05.2020 को बार्डर चेकिंग के दौरान थाना खुडैल क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर दो युवक व एक युवती मिलें । युवको की तलाशी लेने पर दोनो युवको के पास एक - एक धारदार चाकू मिला, पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम 1.सूरज पिता मनोज भील उम्र 24 साल निवासी डाक्टर कालोनी सुदामानगर डी सेक्टर इंदौर तथा आरोपी 2. लक्कीनाथ पिता लालानाथ जाति कालबेलिया उम्र 20 साल नि नाथ मोहल्ला अहिरखेडी थाना द्वारकापुरी तथा युवती ने अपना नाम कविता पिता शिवराम आमकेर उम्र 23 साल नि 19 गुरूशंकर नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर बताया ।
               आरोपी सूरज थाना द्वारकापुरी क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश है । गौरतलब हैं कि, थाना भंवरकुंआ क्षेत्र में दिनांक 19.05.2020 को चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल आरोपियों के साथ एक महिला भी सी.सी.टी.वी.फूटेज मे दिख रही थी जब नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल को थाना खुडैल में आरोपियों के साथ महिला के पकडे जाने की सूचना मिली तो उन्होने थाना प्रभारी खुडैल को आर्स एक्ट में गिरफतार आरोपियों से थाना भंवरकुंआ की चैन स्नैचिंग की घटना में भी बारीकी से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे तथा उनकी टीम द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा अपनी महिला साथी के साथ भँवरकुँआ थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना करना स्वीकार किया गया ।
                थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री विजयसिंह सिसौदिया एवं थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री संजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों की महिला साथी कविता से पूछताछ की गई तो उसने अपने दोनों साथियों के साथ चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल होना तथा चैन के 3 टुकड़े करना और अपने हिस्से का टुकड़ा घर में रखे होना बताया, जिसे महिला आरोपिया के मेमोरेंडम पर विधिवत जप्त किया गया । थाना भँवरकुँआ पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की फार्मल गिरफतारी ली गई । प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उनसे चैन के शेष हिस्से तथा चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जाना शेष है ।
                आरोपियान सूरज व लक्की नाथ को चाकू के साथ पकड़ने वाले थाना खुडैल के आरक्षक 2795 घनश्याम , आरक्षक 1412 राजकुमार व आरक्षक 2140 पिंटू जाट को पाँच - पाँच सौ रूपये के नकद पुरस्कार से तथा टीम के शेष सदस्यों थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे , थाना प्रभारी भँवरकुंआ श्री विजय सिंह सिसौदिया , उप निरीक्षक शालिगराम , आरक्षक 1760 कमल , आरक्षक 2927 उमेश एवं थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री संजय शुक्ला , आरक्षक 3346 शशांक व आरक्षक 3234 स्वदीप को भी पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 18 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 21 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 18 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम धरनावदा और गौमटगिरी गौशाला के सामनें जंबुडी इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, ग्राम धरनावदा निवासी दिलीप और ग्राम हिंगौनिया खुर्द निवासी सोनू बैरागी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 20 मई 2020 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी गेट के पास डोगंरगांव इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले,  लुनियापुरा मंहु निवासी मन्नालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 मई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालाकुंड रोड ग्राम भगौरा इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, ग्राम हरसोला निवासी पुनमचंद्र और धर्मेद्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।