Friday, May 3, 2019
· इंदौर पुलिस का कनाडिया थाना पशु पक्षी के संरक्षण का बना अनूठा उदाहरण, · प्रकृति और पर्यावरण बचाने की अनोखी पहल,
·
सभी सरकारी
कार्यालयों में रखे जाएंगे दाना और पानी हेतु सकोरे
·
शुरुआत एसएसपी
इंदौर के द्वारापक्षियों को गर्मी में बचाने के लिए दाना पानी हेतु सकोरे रखवाये।
·
शहर के सभी थानों
का सरकारी ऑफिसों में भी लगवाए जाएंगे सकोरे।
इंदौर-दिनांक
03 मई 2019 - देश का एकमात्र पशु पक्षी संरक्षण और
कुरता निवारण थाना कनाडिया जिला इंदौर में स्थित है इस थाने द्वारा लगातार पशु
पक्षी के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें पशुओं को क्रूरता से
बचाना जानवरों को अधिक बोझा ढोने वाले पर कार्रवाई करना और पक्षियों के बचाने की
पहल शामिल है। ऐसी अनुकरणीय पहल में शामिल होते हुए सभी शासकीय ऑफिसों में सकोरे
वितरण की मुहिम चलाई जा रही है। इसका सबसे पहले पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय
मैं प्रारंभ किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन
मिश्र के द्वारा रीगल अपने कार्यालय से की गई है । इसी के अगले चरण में सभी थानों
में और शासकीय ऑफिसों में पशुओं पक्षियों के दाना पानी तो सकोरे वितरित किए
जाएंगे। ताकि गर्मी में पक्षियों को होने वाली हानि से बचाया जा सके।
पशु पक्षी संरक्षण और क्रूरता निवारण के नोडल ऑफिसर श्री शैलेंद्र
सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अनोखे कार्य की परिकल्पना की गई और
इसका शुभारंभ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि
सरकारी ऑफिसों में में आम जनता का आना-जाना जाना होता है अतः उक्त कार्य
आम जनता में अनुकरण का उदाहरण बनेगा।
पुलिस की इस मुहिम को चलाने में अन्यथा अन्य शासकीय संस्था की मदद
कर रही हैं इनमें पीपल्स फॉर एनिमल, उड़ान फाउंडेशन, आनंद सर्विस
सोसायटी और रोटरी क्लब शामिल है। नोडल थाना कनाड़िया से जुड़े सभी एनिमल प्रोटक्शन ग्रुप को उम्मीद है
कि पुलिस की इस अनुकरणीय पहल में आम जनता और अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त होगा
जिससे कि हम अधिक से अधिक मात्रा में पशु पक्षियों का संरक्षण संवर्धन कर प्रकृति
की रक्षा कर सकें।
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि
पिछले वर्ष 2018 में 4 अप्रैल को उक्त पशु क्रूरता निवारण थाना कनाडिया में खोला गया था
और अपनी स्थापना के 1 वर्ष पूरे कर चुका है 4 अप्रैल 2019 को इसका स्थापना
दिवस धूमधाम से मनाया गया था और पूरे वर्ष कार्यों का ब्यौरा दिया गया था जिसमें
कई बार जानवरों के अत्याचार
निवारण संबंधी कि मामलों को प्रकाश
में लाया गया।
· क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है जनहितैशी हेल्पलाईनों का सफल संचालन।
·
01
जनवरी 2019 से 30 अप्रेल 2019
तक 11748 लोगों द्वारा किया गया हेल्पलाईनों के माध्यम से पुलिस संपंर्क।
·
हेलपलाईन पर
प्राप्त शिकायतों पर की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।
· फोन कॉल के साथ ही
एण्ड्रायड एप्प {citizen cop} तथा व्हाट्सऐप {Whatsapp} के माध्यम से भी
शिकायत दर्ज कराने की सुविधा की गई प्रारंभ।
·
सूचनाकर्ता की
पहचान रखी जाती है सर्वथा गोपनीय।
· महिला संबंधी
अपराधों के साथ ही सायबर अपराधों के प्रकरणों में की गई उल्लेखनीय कार्यवाहियां।
·
कई मामलों में
आत्महत्या करने की सोच रखने वाले लोगों के लिये संजीवनी बनी "संजीवनी हेल्पलाईन" ।
इंदौर- दिनांक 03 मई 19- श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इंदौर जोन श्री वरूण कपूर
एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) के निर्देशन में
इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही जनहितैशी हेल्पलाइन, एण्ड्रायड फोन
एप्लीकेशन, अन्य सोशल मीडिया में शहर में जन जागरूकता बढाने हेतु निर्देश दिये
गये, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार
गोस्वामी के मार्गदर्शन क्राईम ब्रांच इंदौर में संचालित हो रही क्राईम वॉच, सिटीजन कॉप, संजीवनी, तथा सायबर
हेल्पलाईन, सहित वी केयर फार यू का इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित तथा उपयुक्त
वांछनीय वैधानिक कार्यवाही कर भलीभांति सफल संचालन किया जा रहा है।
वी केयर फॉर यू (We Care For You ): - 0731- 2522111
इंदौर पुलिस द्वारा ’’महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़’’ एवं महिला संबंधी
विभिन्न प्रकार की शिकायतों की सुनवाई हेतु वी.केयर.फार.यू. शाखा संचालित की जा
रही है जोकि 24x7 घण्टे कार्य करती है। इसका कार्यालय पुलिस कण्ट्रोल रूम परिसर में
स्थित है। इसका उद्देश्य महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, महिलाओं के साथ
अश्लीलता, अभद्रता, तथा छेड़खानी करने वाले आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी धरपकड़
करना है। इस शाखा में महिला अधिकारी/कर्मचारी तैनात होती हैं जिससे महिलाऐं अपने
साथ घटित हुये कृत्य को आसानी से सहज होकर पुलिस को बता पाती हैं।
विगत समय में लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने से जनता में व्ही
केयर फॉर यू की सकारात्मक छवि बनी है एवं पुलिस कार्यवाही के प्रति महिलाओं केे
विश्वास में वृद्धि हुई है।
पीड़ित महिलाऐं घर बैठे हेल्पलाईन नंबर
0731- 2522111, इस शाखा के अंतर्गत संचालित क्राईम वॉच हेल्पलाईन नंबर 7049124444 के माध्यम से तथा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करा
सकती हैं। महिलाओं की जानकारी गोपनीय रखी जाती है जिससें कि वह बेझिझक अपनी पीड़ा
पुलिस के सामने बयॉ कर पाती है। वी केयर फॉर यू पर कुल 732 शिकायतें महिला
संबंधी अपराधों की प्राप्त हुई हैं जिनको निराकृत किया गया है।
क्राईम वॉच ( Crime Watch )- 7049124444 -
क्राइम वॉच दूरभाष नम्बर 7049124444 इंदौर पुलिस तक
अवैधानिक गतिविधियों तथा अपराधियों के सम्बंध में जानकारी पहुंचाने की ऑनलाइन
व्यवस्था है। इसमे घर बैठे सूचनाकर्ता फोन कॉल अथवा व्हाट्सएप्प के माध्यम से
अपराध की जानकारी पुलिस को दे सकता है। यह 24X7 घण्टे चालू रहती है एवं पुलिस इस पर
प्राप्त सूचना पर गोपनीय रूप से दबिश देकर त्वरित कार्यवाही करती है।
उल्लेखनीय बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान इसमे
गुप्त रखी जाती है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय अथवा संकोच के उसके क्षेत्र
में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकता है। आमजन शराब, गाँजा आदि की
बिक्री जुआ, वेश्यावृत्ति,
अथवा अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित
होने वाली जगहों/घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग कर क्राइम वॉच के व्हाट्सऐप नम्बर 7049124444 पर भी प्रेषित कर सकते हैं जिससे पुलिस इन आपराधिक तत्वों पर
कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगाएगी। दिनांक 01.01.2019 से 30.04.2019 तक इस हेल्पलाईन पर कुल 1512 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिन पर
कार्यवही की गई है।
सायबर हेल्पलाईन (Cyber helpline ) 7049124445 -
सायबर अपराधों/आनलाईन ठगी की ऑनलाईन घर बैठे शिकायत दर्ज कराये
जाने हेतु अथवा, सायबर अपराधों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये सायबर
हेल्पलाईन नम्बर 7049104445 की व्यवस्था इंदौर पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई है। पीड़ित द्वारा की
गई ठगी आदि की ऑनलाईन शिकायतों पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुये ठगी के पैसों को वापस कराये जाने हेतु संबंधित बैंक के अधिकारियों तथा
वैलेट के नोडल अधिकारियों से संपंर्क कर, पीड़ितों के ठगे गये रूपयों को वापस
कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराई जाती है। साथ ही यदि कोई व्यक्ति सायबर
अपराधों के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो ऐसे
व्यक्ति भी सायबर हेल्पलाईन नम्बर 7049104445 पर फोन
कॉल/व्हाट्सऐप के माध्यम से वांछनीय जानकारी ज्ञात कर सकते हैं। दिनांक 01.01.2019 से 30.04.2019 तक इस हेल्पलाईन पर 674 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका
निराकरण करते हुये आवेदकों के ठगे गये लाखों रू को वापस कराये जाने में सफलता मिली
है साथ ही जानकारी हेतु की गई कॉल में आवेदक/शिकायतकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी
उपलब्ध कराई गई हैं।
स्ंजीवनी
(Sanjeevani )- 7049108080
वर्तमान दौर में जीवनशैली एवं सामाजिक बदलाव के कारण आत्महत्या
करने की प्रवृत्ति में वृद्धि हो रही है, जिसका असर समाज के विभिन्न वर्गों के
साथ साथ पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों पर भी परिलक्षित हुआ है। इस प्रवृत्ति को
रोकने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा संजीवनी हेल्पलाईन की पहल की गई। इंदौर पुलिस
द्वारा शहर की आत्महत्या दर को कम करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, डॉक्टरों और
परामर्शदाताओं से एक बहुपक्षीय दृष्टिकोण लिया जाकर, आत्मघाती प्रवृत्तियों के निदान हेतु
प्रबंधन करते हुये संजीवनी हेल्पलाईन का शुभारंभ किया गया है।
इंदौर पुलिस ने एक अभिनव पहल ‘‘संजीवनी एक कदम जीवन की ओर‘‘ को इंदौर पुलिस के
लिये एक मिशन के रूप स्थापित किया जिसकी टीम ऐसे व्यक्तियों/युवाओं की मदद करती है
जोकि जीवन में नकारात्मक सोच रखकर, तनावग्रस्त महसूस कर, परिवारिक कारणों, बीमारी, नशे की लत, प्रेम प्रसंग, निराशावाद आदि
कारणों से आत्म-हत्या करने जैसे कदम उठा लेते है।
ऐसे व्यक्तियों/युवाओं जो निराशावाद एवं नकारात्मकता के कारण
आत्महत्या की सोच रखते है उनकी मदद हेतु ‘‘संजीवनी एक कदम जीवन की ओर‘‘ के हेल्पलाईन नंबर
- 7049108080 पर संपर्क कर सकते हैं। संजीवनी हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायत पर
टीम त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर पीड़ित को आत्महत्या करने से रोकने
के साथ ही मनोवैज्ञानिकों की सहायता से उसके अवसाद का कारण ज्ञात कर उसकी
मनोचिकित्सक/परामर्शदात्री की सहायता से काउंसलिंग कराती है इसमें व्यक्ति यदि
शहर/ राज्य के से बाहर का निवासी है तो ऐसी स्थिति में टेलीफोनिक अथवा वीडियों
काउंसलिंग के माध्यम से पीड़ित की मदद की जाती है। दिनांक 01.01.2019 से दिनांक 30.04.2019 तक की आलोच्य अवधि में 111 शिकायतें इस हेल्पलाईन पर प्राप्त
हुईं हैं जिनमें 31 शिकायतों पर काउंसलिंग कराई गई है।
सिटीजन कॉप (citizen cop : - android mobile application)
इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’ वास्तव में एक
एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन है जिसे आमजन द्वारा गूगन प्ले स्टोर के माध्यम से
डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्पलीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क
के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत
अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु report an incident और किसी वस्तु के
चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में आनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है report lost article में मोबाईल फोन
अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
कराई जाती है जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित
रसीद प्राप्त होता है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम
प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से
आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होेंगें। आवेदक द्वारा की
गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत
के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है। दिनांक 01.01.2019 से 30.04.2019 तक आलोच्य अवधि में प्राप्त कुल 6404 शिकायतों पर कार्यवाही की गई है।
समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, तथा सायबर क्राईम
के संबंध में पुलिस रिपोर्ट करने के लिये लोगो द्वारा सिटीजन कॉप एप्प के अन्य
फीचर Report an incident उपयोग किया जा सकता है जिसके माध्यम से आवेदकों द्वारा आपराधिक
गतिविधियों की सूचना/रिपोर्ट सीधे ऑनलाईन पुलिस को की जा सकती है। इस फीचर के
अतंर्गत ट्राफिक सें संबंधित भी बहुतायात में शिकायतें प्राप्त होती है जिसमें
ड्राईविंग के गलत तरीके वाहनों के यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन के विषय में
प्राप्त शिकायतों पर उचित चालानी कार्यवाही कराई जाती है। इस फीचर के संबंध में
आमजन के हित की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय समय पर धार्मिक त्यौहारों के
दौरान शहर में ट्राफिक संबंधी विभिन्न मार्गो में अस्थायी परिवर्तन किया जाता है
जिसकी जानकारी सिटीजन कॉप एप्प के इस फीचर के माध्यम से ज्ञात की जा सकती है। इस
प्रकार आमजन शहर में जुलूस अथवा अन्य आयोंजनों केे दौरान ट्राफिक जाम में फंसने से
बचकर समय का सदुपयोग कर सकते हैं।
’’ आमजनता से यह अपील की जाती है कि इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम ब्रांच
शाखा के अंतर्गत संचालित नीचे दर्शित हेल्पलाइन नम्बरों तथा सोशल मीडिया पेज सहित
एण्ड्रायड एप्प पर निःसंकोच आपके क्षेत्र में व्याप्त आपराधिक गतिविधियों की सूचना
व्हाट्सएप्प अथवा कॉल के माध्यम से भेजें जिससे कॉलोनियों तथा समाज के मध्य रहकर
अपराध करने वाले अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके। घर बैठे सीधे ऑनलाईन
पद्धति के माध्यम से पुलिस तक शिकायतें पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा
बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद
प्रदाय करेगा।’’
आईपीएल मैच का सट्टा खेलने वाले तीन आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाइल व 18300 रुपये जप्त
इंदौर-
दिनांक 03 मई 2019-आईपीएल क्रिकेट मैच सीजन के दौरान अवैध रुप
से क्रिकेट मैच के सट्टे की गतिविधियों पर
नियंत्रण हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिालेश रैनवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना
द्वारकापुरी द्वारा आईपीएल मैच की सट्टे की गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपियों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी को कल दिनांक 02.05.2019
को
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, द्वारकापुरी इन्दौर मकान नं. 885
के
आड में टेबल लगाकर मोबाईल फोन पर लाईव आईपीएल क्रिकेट मैच देखकर फोन पर सट्टा खेला
जा रहा हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी आर.एन.एस भदौरिया द्वारा
तत्काल उनि अंकित शर्मा, आर. 3234 स्वदीप, आर.
3393 तन्मय तोमर, आर. 3346 शशाांक दुबे की
टीम को कार्यवाही हेतु मौकेपर रवाना किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुची तो वहां पर
मकान की आड में स्ट्रीट लाईट की रोशनी में टैबल लगाकर तीन व्यक्ति मोबाईल फोन पर
लाइर्व क्रिकेट मैच देखकर मोबाईल फोन के माध्यम से रजिस्टर में क्रिकेट मैच के ओवर
व रनों पर दांव लगाकर व मैच में पैसो का दांव का हारजीत लगाकर सट्टा खाते हुए
मिलें। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम- 01. अवध पिता जगलाल
प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी 885 द्वारकापुरी
इन्दौर 2. कुनाल पिता मनमोहन झंवर उम्र 32 वर्ष निवासी 11
स्नेह
नगर इन्दौर 3. हेमन्त पिता गोविन्द जगताप उम्र 30 वर्ष
निवासी छोटी खजरानी इन्दौर का होना बताया। पूछताछ करते आरोपीगणों के व्दारा आईपीएल
मैच में ओवर रनों पर हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खेलना स्वीकार किया। आरोपीगणों के
कब्जे से एक रजिस्टर व एक पेन व नगदी 18300 रूपयें एवं 07
मोबाईल
फोन जप्त कर, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 4(क)
सट्टा एक्ट का अपराध पांजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 143 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24
गैर जमानती(स्थायी), 33 गिरफ्तारी एवं 107
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2019 को 24
गैर जमानती(स्थायी), 33 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 10.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुलाब बाग कालोनी मे गार्डन के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता सुखलाल चंदेरिया, अजय
पिता प्रभुलाल सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 430
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
02 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
बबलु
उर्फ प्रेम पिता चैनसिंह मैहर, कुलदीप पिता हरीसिंह, राजाराम
पिता मातावक्श को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व
सट्टाउपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 02 मई 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पटटी रोड खुली जगह मे सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजकुमार, संदीप पिता
जगदीश चंद्र, मनोज पिता धर्मेद्र मेघानी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 15
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सांईकृपा खाली मैदान खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्याय
नगर खजराना इंदौर निवासी अमित पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड भंडारी
ब्रिज के नीचें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 498 भागीरथपुरा
इंदौरनिवासी विक्रम पिता बनवारीलाल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा और शासकिय स्कुल के पास बजरंग नगर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 351 कबीटखेडी निवासी सचिन पिता रामब्रज
यादव और 567 बजरंग नगर निवासी आकाश उर्फ गोपाल पिता राजू
निहोरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ब्रजेश पिता फतेहपुरी, सुरेंद्र
पिता राजकुमार यादव, राजेंद्र पिता विनोद मिश्रा, राहुल
पिता शीतल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 671/2 शांति नगर मुसाखेडी निवासी बाबू पिता लटटू
बाबा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 56 मुल्लानी लाईन चंपाबाग इंदौर निवासी
गुलाम नबी पिता रहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर खयालीराम वेद का बगीचा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 187 महुनाका लोधा कालोनी निवासी विकास मंजे और लोधी कालोनी मंहुनाका
निवासी विकास पिता प्रेमकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 530 रामानंद नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता
मधुकर साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कलदिनांक 02 मई 2019 कों 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के नीचे ग्राम
बरलई जागीर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोविंदपुरा थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी सीताराम पिता
भगवतसिंह मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 19.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, वृंदावन ढाबें के सामनें चोरल निवासी मुकेश
पिता मायाराम बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम भैरव बाबा मंदिर के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें,
106
कैलाश मार्ग बडा गणपति निवासी मोहितपिता अरूण सिसोदिया को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 19.10 बजें,
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 6 परदेशीपुरा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58/6 परदेशीपुरा निवासी विशाल पिता
विहारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा निवासी निरज पिता
मदनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन गार्डन के सामनें
पिपलियापाला रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 74 एकता नगर
पिपल्याराव इंदौर निवासी मुकेश पिता रामसिंह तवंर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड और व्यास मेडिकल के पास गोकुलगंज मंहू से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बगंला न 70 चना गोदाम मंहू
निवासी अक्षय पिता भगवानदास धामनें और 2457 एमजीरोड गोकुलगंज मंहू निवासी किशन
पिता गंगाप्रसाद कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नुरी
नगर आजाद नगर निवासी मो आसिफ उर्फ काला पिता मो अकिल और ग्रीनपार्क कालोनी चदंन नगर
निवासी अजगर पिता अमजद अली और 56 मुल्लानी लाईन चंपाबाग निवासी गुलाम
पिता रहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेसेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जैन मंदिर के पीछे दिवाल की आड मे और राजकुमार सब्जी मंडी
हनुमान मंदिर के पास परदेशीपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
12
श्याम नगर मेन रोड इंदौर निवासी शुभम उर्फ समीर पिता शिवराम शर्मा और 192
सीतानगर सिमरोल रोड गुजरखेडा निवासी अक्षय पिता अजयसिंह बैस पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)