Saturday, December 31, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों के विकास हेतु, किया जावेगा प्रेरक योजना शिखर का शुभारंभ


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक प्रेरक योजना शिखर का शुभारंभ कल दिनांक 01 जनवरी 2017 को किया जावेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत पुुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में, पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा प्रतियोगी परीक्षओं के पाठ्‌यक्रम के संबंध में,  उनके विषय विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।



उप पुलिस महानिरीक्षक के साथ संवाद


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से पुलिस की कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुधारात्मक विचार/सुझाव साझा किये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के साथ संवाद के माध्यम से शहर के नागरिक अपने अनुभव एवं संवेदनाओं को पुलिस के साथ साझा कर सकते है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिले का कोई भी व्यक्ति अपना पूर्ण परिचय देते हुए, चर्चा का विषय/सुझावलिखकर इन्दौर पुलिस की वेबसाइट पर Submit कर सकता है या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के कार्यालय में प्रविष्टि दे सकता है।
संवाद कार्यक्रम, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्यालय में प्रति सोमवार, प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जावेगा, जिसमें प्रति व्यक्ति के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित रहेगा। प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में व्यक्तियों को विषय वस्तु के आधार पर चयनित किया जाएगा, जिसकी सूचना प्रविष्टिकर्ता को एक दिन पूर्व फोन द्वारा दी जावेगी।         
1.      इन्दौर  शहर  के  नागरिक इस संवाद में भाग लेने हेतुइन्दौर पुलिस     की बेव साइट        www. indorepolice.org  पर अपना पंजीयन करा सकते है या अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रविष्टि दे सकते है।
2.      उक्त पंजीयन हेतु निर्धारित जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाईल नम्बर, चर्चा का      विषय/सुझाव आवश्यक रूप से दर्ज करें।

3.      चयनित नागरिकों को निर्धारित दिनांक एवं समय की सूचना उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर      पर प्रदान की जावेगी।

पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016- आज दिनांक 31.12.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 15 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनिल तालान एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री सुनिल दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण श्री बिक्कर सिंह-निरीक्षक, यातायात इन्दौर, श्री एम.ए. खान-अधीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री कमलसिंह चौहान-मुखय लिपिक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक (मुखयायल) इन्दौर, श्री श्रीराम वर्मा-उनि, पुलिस थाना महूं, श्री चन्द्रकिशोर-उनि, पुलिस थाना यातायात (पूर्व), श्री ओंकार नाथ-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री गोकुलदास-सउनि, पुलिस थाना एमआईजी, श्री श्रीश बाबू तिवारी-सउनि, पुलिस थाना तेजाजी नगर, श्री जगदीश सिंह-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री शेरसिंह-सउनि, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री गिरधारीलाल सिसोदिया-प्रआर 2306, डीआरपी लाईन, श्री रामराज-प्रआर 1384, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री कृष्ण कुमार-प्रआर. 961, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री जगदीश चंद-प्रआर. 2208, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री रामकृष्ण-प्रआर. 2064, पुलिस लाईन अभियोजन शाखा महूं एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों से पुलिस विभाग में की गयी सेवा के दौरान उनके विशेष कार्यो व अनुभव के बारे में चर्चा करते हुए, उनके अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए,  आगे भी पुलिस विभाग का समय-समय पर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया गया।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली कॉम्पलेक्स के पास लाइट के खम्भे के नीचे रोशनी में परदेशीपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, गोलू उर्फ महेन्द्र पिता रामअवतार मिमरोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वोंके वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू राजपूत ढाबा फोरलेन पिगडम्बर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पिगडम्बर कांकड निवासी जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह तथा पिगडम्बर कांकड निवासी कालू पिता अमरसिंह काछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7200 रूपयें कीमत की 28 बोतल बियर एवं 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।