इन्दौर-दिनांक
04 फरवरी 2017-पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 03.09.16 को
शाम 05 बजे के लगभग राजेश करोसिया निवासी राज मोहल्ला ने सूचना दी थी कि
उसका फिल्म ड्रिस्टी ब्यूटर्स का एक आफिस 17 धेनु मार्केट
स्थित बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित है। जिसको आज खोलकर देखते उसके अंदर उसका
नौकर कैलाश उर्फ भोपाली मृत अवस्था मे मिला है उपरोक्त सूचना पर थाने पर मर्ग कायम
कर विवेचना में लिया गया। मौका मुआयना
करते पाया कि सूचना करता राजेश करोसिया एवं उनके पार्टनर मनोज गौहर का फिल्म
डिस्ट्रिब्यूटर्स का काम था परन्तु पिछले कुछ समय से धंधा मंदा होने से उन्होने यह
काम लगभग बंद कर दिया था उनका आफिस 17 धेनु मार्केट की बिल्डिंग की चौथी
मंजिल पर स्थित है काम बंद होने के कारण वह दोनो कभी कभी ही आफिस आते थे। राजेश करोसिया
के पास मृतक कैलाश उर्फ भोपाली पिता बाबुलाल विश्वकर्मा उम्र 32
साल लगभग 10 वर्षो से काम कर रहा था। राजेश करोसिया ने
सारंगपुर में एक टाकिज - अशोक टाकिज किराये से लेकर चला रहा था तथा मृतक कैलाश
उर्फ भोपाली भी सारंगपुर मे टाकिजपर ही काम कर रहा था परन्तु अप्रैल माह मे टाकिज
बंद हो जाने के कारण मृतक कैलाश उर्फ भोपाली वापस इन्दौर आ गया था और वह उक्त आफिस
ही सोता था। राजेश करोसिया एवं मनोज गौहर कभी कभी 7-8 दिन मे ही उधर
आते थे। दिनांक 03.09.16 को आफिस से अत्यधिक दुर्गध आने पर आस पास के
व्यापारीयों ने मनोज गौहर को सूचना दी जिस पर दिनांक 03.09.16 को
मनोज गौहर धेनु मार्केट पहुचा एवं चौथी मंजिल पर स्थित अपने आफिस का ताला जो कि
बाहर से लगा हुआ था को खोलकर देखा तो वहा फर्श पर कैलाश उर्फ भोपाली मृत अवस्था मे
पडा था। मृतक की लाश का अवलोकन व पीएम के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का
पाया जाने से अप क्र. 495/16 धारा 302, 201 भादवि का कायम
कर विवेचना में लिया गया।
उक्त
घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर पुर्व के मार्गदर्शन
में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-1 तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के देखरेख
में थाना प्रभारी दिलीपसिह चौधरी व उनकी टीम द्वारा मुलजिम की तलाश प्रारंभ की गई।
जाच प्रडताल मे पता चला कि मृतक कैलाश उर्फ भोपाली मूलरूप से सुभाष नगर सागर का
रहने वाला था परन्तु विगत 10-12सालो से इन्दौर मे ही रह रहा था तथा
राजेश करोसिया के टाकिज पर काम करता था परन्तु टाकिज बंद हो जाने से वर्तमान मे
रेल्वे स्टेशन इन्दौर पर ही अधिकांश समय रहता था तथा वहां पर हम्माली, सफाई
अथवा जो भी काम मिल जाये वह करता रहता था तथा राजेश करोसिया के आफिस पर जाकर सो
जाता था। मृतक के संबंध मे जानकारी एकत्र करते समय एक महत्वपुर्ण बात प्रकाश मे
आयी की मृतक कैलाश उर्फ भोपाली समलैंगिक था जिसके कारण ही उसे स्टेशन पर भोपाली के
नाम से जानते थे तथा इस हेतु वह स्टेशन पर घूमते फिरते वहां मजदुरी करने वाले तथा
भीख मांगने वाले आदि के साथ अप्राकृितक यौन संबंध बनाता था मामले की जाच मे गठित
टीम द्वारा अनेक जगह, जिनमे प्रमुख धेनु मार्केट एवं रेल्वे स्टेशन
पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एकत्रित किये गये जिन्हे देखते भी घटना के पुर्व
अंतिम बार मृतक के साथ दिखाई दिये युवको की तलाश कर पुछताछ करते उनमे प्रमुख रूप
से कौशल उर्फ कालू का नाम सामने आया,
जिसको
तलाश कर, कौशल उर्फ कालू पिता दौलत राम उम्र 22 साल निवासी
सुभाष नगर को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक कैलाश उर्फ भोपाली के साथ अकसर स्टेशन पर ही
मिलता था तथा वह दोनो स्टेशन पर कोई दुर्घटना होने पर लाश उठाने का भी काम करते
थे। घटना दिनांक 31.08.16 रात्रि में लगभग 01.00
बजे मृतक कैलाश उर्फ भोपाली तथा एक अन्य लडका जो कैलाश के साथ था उसका नाम राहुल
था के साथ स्टेशन से धेनू मार्कट होते रात्री लगभग 02.00 बजे नेहरू पार्क पहुचे जहा पर कौशल
एवं राहुल ने मृतक के साथ अप्राकृितक यौन संबंध बनाये तथा इसके उपरांत मृतक कैलाश
उर्फ भोपाली दोनो से बोला कि चलो पास ही मेरा कमरा है, जहा खाना खायेगे
इस प्रकार मृतक दोनो को साथ लेकर 17 धेनू मार्केट की चौथी मंजिल पर स्थित
घटना स्थल आफिस मे ले गया। जहा पर जाकर मृतक कैलाश पुनः दोनो युवको कौशल एवं राहुल
से अप्राकृितक कृत्य किये जाने हेतु जिद करने लगा जिस पर कौशल एवं राहुल द्वारा
इंकार करने पर मृतक उनके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा जिस पर उनके बीच विवाद बढता
गया और इसी के दौरान कौशल ने वही पास मे रखा टेबल फेन उठाकर मृतक के सिर पर दो तीन
वार किये जिससे चोट लग कर मृतक कैलाश नीचे गिर गया। तभी राहुल व कौशल ने वही पर
रखे हुये बोरा सीलने के सूजे उठाकर उससे मृतक के गले पर वार किये दोसूजे उन्होने
मृतक के गले मे घोप कर छोड दिये तथा एक सूजे से कौशल ने मृतक के गले मे कई बार वार
किया तथा उक्त सूजा कौशल ने अपनी जेब मे रख लिया बाद मे आरोपी कौशल एवं राहुल ने
वही पर रखे एक चद्दर से मृतक के गले मे फंदा बनाकर कस दिया जिससे मृतक कैलाश उर्फ
भोपाली की वही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये। भागने
के पूर्व कौशल उर्फ कालू ने आफिस का दरवाजा बंद कर ताला लगा कर चांबी साथ ले गया
था। संपूर्ण घटना के खुलासे के बाद आरोपी कौशल उर्फ कालू को गिरफ्तार किया जाकर
उसकी निशादेही से घटना मे प्रयुक्त एक सूजा तथा कमरे की एक चांबी जप्त की गई तथा
दुसरे अन्य आरोपी राहुल की तलाश की जा रही है।
उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह
चौधरी के नेतृत्व में उनि प्रतिभा तोमर, प्रआर 2354 अमर कुमार,
आर 2362
शैलेन्द्र,
आर 2068
रविन्द्र,
प्रआर
2419 प्रवेश, आर 3238 विश्वास का
महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस
अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने कीघोषणा की गई
है ।