Tuesday, May 5, 2020

ना टुटने देंगें हौसला, हिम्मत हमें बढाना है देवेंद्र व यशवंत पाल का मान हमें बढाना है।




उक्त ओजपूर्ण कविता से उप निरीक्षक आकाश आर्य ने किया इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार

इन्दौर दिनांक 05 मई 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक अभिनव प्रयास के तहतए प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा किये जा रहे हैं।

                इस पहल की कड़ी में आज थाना जुनी इन्दौर के उप निरीक्षक आकाश आर्य द्वारा हम सभी में एक सकारात्मकता व उत्साह बढ़ाने वाली जोशीली कविता सुनाई गयी।

कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
हर विपदा मे खाकी हमेशा सबसे आगे रहती है
ना जाने विरोध उदंडीयों का चुपचाप क्यों सहती है।
खाकी से महसुस होता सुरक्षित है समाज
नही आते भिन्न प्रकार के उदंडी आसपास।
कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
दिन रात करते रहते काम, बिना कुछ खाए पिए
सब जानतें है ना कभी खुद के लिए जिए।
देश भक्ति जनसेवा का नारा हम लगाते
कर्तव्य की राह पर खाकी वाले निरतंर चलते जातें।
जहां ना जाते लोग एक-दुसरे के पास
जहां लोग एक दुसरे को छुने से कतराते
वही हम मरिजों के पास जा रहे है।
कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
खाकी के रंग सा कोई नही
जो धारण करे वह कोई आम जन नही ।
निरतंर अपने कर्तव्य पथपर चलते जाना है
इसी तरह देश व खाकी का मान हमें बडाना है।
कोई जान नही सकता कठिनाई खाकी वालों के मन की
क्योंकि खाकी वाले बता नही सकते बाते अपने मन की।
कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
जिनके तन पर खाकी हो वह चैन से सोता नही
ध्यान उनका नींद मे भी वायरलेस व अगली गणना पर होता।
ना खुलकर हंसती है ना मुस्कुराती है
खाकी तो घर भी दिन गिनती के लेकर जाती है।
डरना नही है उस दुश्मन से जिसमें दिखने की भी हिम्मत नही
जितेंगें उससे भी वह पल भी दुर नही।
कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
जनता को यह समझाना है, डराना है भगाना है
इस दुश्मन को देश हमे बचाना है।
ना टुटने देंगें हौसला, हिम्मत हमें बढाना है
देवेंद्र व यशवंत पाल का मान हमें बढाना है।
कुछ शब्द लिख रहा हु, खाकी के लियें
पर काफी ना होगा निबंध भी खाकी के लिए।
आज मान बडा खाकी के लिए, शब्द कम पडे पन्नों पर खाकी के लिए।
वक्त बदला हालात बदले आज भी खाकी ने ये ठानी है
ना दिखनें वाले दुश्मन से जल्द धरती अपनी जितानी है।
बात तु ऐ भी ठान ले जल्दी हारेगा तु बात हमारी ऐ मान लें। 

                उक्त सकारात्मकता से भरी ओजपूर्ण व जोशीली कविता सुनाने पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसुफ कुरैशी इंदौर द्वारा उप निरीक्षक आकाश आर्य की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन के लिए 500 रूपयें के ईनाम से पुरूस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों का हौसला बढातें हुए कहा हम सब साथ मिलकर कोरोना को हरायेगें।


· इंदौर पुलिस द्वारा मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों के खाने, पानी आदि की जा रही हैं समुचित व्यवस्था




·         जिले के सीमावर्ती थानों पर विशेष शिविर लगाकर, खिलाया जा रहा है पैदल राहगीरों को खाना

इन्दौर दिनांक 05 मई  2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए,इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाने की कठिन ड्यूटी को अंजाम देने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी बखूबी रूप से किया जा रहा है ।

                     इसी के तहत आईजी इंदौर एवं डीआईजी इन्दौर द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में आने- जाने वाले पैदल  राहगीरों खाने व पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में जिला इंदौर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बाहर से आने वाले मजदूरों व गरीब तबके एवं जरूरतमंद पैदल राहगीरों के लिए विशेष शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी बॉर्डर के थानों क्षिप्रा, सिमरोल, बडगोंदा, मानपुर, किशनगंज, बेटमा में इन पैदल राहगीरों को पुलिस कर्मियों व वालियन्टियर्स द्वारा भोजन करवाया जा रहा है।




CHAMPION OF THE DAY




 04-05-2020

 *Mr. Subhash Pahwa, Mr. Sunil Juneja, Dr vinod Arora and Mr. Naveen Juneja

👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु सेनिटाईजर  व समाज भवन उपलब्ध करवाने वाले श्री पंजाब अरोड़ वंशीय समाज व ट्रस्ट के पदाधिकारियों को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए श्री पंजाब अरोड़ वंशीय समाज व ट्रस्ट के पदाधिकारियों श्री सुभाष पाहवा, श्री सुनील जुनेजा, डा. श्री विनोद अरोरा एवं श्री नवीन जुनेजा *, द्वारा जिला पुलिस एवं ज़िला पुलिस यातायात बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 3000 सेनिटाईजर बॉटलें उपलब्ध करवायी हैं।8 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के 160 जवानों व साऊथ तुकोगंज थाने के पुलिस स्टाफ के रहवास हेतु समाज का साऊथ तुकोगंज स्थित संपूर्ण अरोरा भवन सेवा भाव से समर्पित किया गया है. साथ ही अरोरा भवन को भी प्रतिदिन सेनेटाईज करवाया जा रहा है ।

श्री नवीन जुनेजा जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं का सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारा भी फर्ज़ बनता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनके समाज का ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री पंजाब अरोड़ वंशीय समाज व ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




पुलिस कर्मियों व परिवारजनों के लिये कड़ी मेहनत कर, उन्हें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आवश्यक दवाइयों का वितरण करने वाली टीम का किया गया कोरोना फाइटर की उपाधि से सम्मान



इन्दौर दिनांक 05 मई 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर-परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर रूप से कर सके तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव करते हुए पुलिस अपना कार्य निर्बाध रूप से करती रहे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीआरपी लाईन इन्दौर स्थित यूनिट हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार का स्वास्थगत उपचार के साथ ही उनके प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। 

इंदौर पुलिस के यूनिट हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश आचार्य व उनकी टीम के सउनि कैलाश सिंह चंदेले, म.आर.3282 सपना खत्री, म.आर. 294  रमिता यादव एवं आर. 2912 आकाश वर्मा द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए, आयुष विभाग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार आयुर्वेदिक/होम्योपैथी/ एलोपैथी दवाइयों के छोटे- छोटे पैकेट में तैयार किया जा रहा है, जिन्हें प्रत्येक थाने व कार्यालय के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ही पुलिस परिवारजन को भी निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है। उक्त टीम द्वारा
अभी तक-
•आयुर्वेदिक औषधि- संशमनी वटी, त्रिकुट चूर्ण व अणु तैलम के 2752 पैकेट, 

•हाइड्रोक्सी की 8571 टैबलेट।

•होम्योपैथी- Arsenic Alb की 5289 शीशी। 
विभिन्न थानों व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों व् पुलिस परिवारजन को वितरित की जा चुकी हैं। 

यूनिट हॉस्पिटल द्वारा वर्तमान के इस वैश्विक महामारी के समय में भी,  प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया जा रहा है और उन्हें उचित उपचार प्रदाय किया जा रहा है  
उक्त यूनिट हॉस्पिटल की टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके, इन्दौर पुलिस की सुरक्षा के लिये जो कार्य किया जा रहा है, इन सभी के कार्य की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए, इंदौर पुलिस सभी को कोरोना फाइटर की उपाधि से  सम्मानित करती हैं।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,
25 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 05 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 05 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 25 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2020 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेढ़कवास तालाब के पास ईमली के पेड के नीचे इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, रामप्रसाद, ईश्वर, विनोद, संदीप, नरसिंह, महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धीरज यादव के घर के पास सुतारखेडी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 49 गण्ंोश पुरी कालोनी उमरिया निवासी सोहन और राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपये कीमत की 04 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 मई 2020 को 6.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुरा रोड चोरल सिमरोल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, उमठ निवासी जोगीराम पिता कालू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोदा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजा मोहल्ला ठंडी सड़क कोदरिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, कोदरिया निवासी किशोर कैथवास निवासी जोगीराम पिता कालू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।