इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन मे उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, प्र.आर. सीरीशबाबू तिवारी, व साहेबसिंह एवं आर. राकेश द्वारा डोंगरगांव चौकी के सामने वाहनों की चेकिग के दौरान वाहन चेक करते समय हरजीत एवं अशरफ को पकड़ा जो बिना नंबर की गाड़ी पर जा रहे थे। वाहनों के पेपर्स मांगने पर इनके वाहनों के पेपर्स नहीं थे। तथा इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गाड़ी चोरी की है। तथा अन्य साथियों के बारे मे बताया जिनके नाम १. हरजीत पिता गोपालसिह (१८) निवासी गवली पलासिया २. आशरफ पिता ताज मोहम्मद (२०) निवासी गवली पलासिया ३. संदीप पिता बाबूलाल वर्मा (३५) निवासी गांव धारवाड़ा ४. अमित पिता अरविंद तिवारी (१८) निवासी पीथमपुर ५. रोहित पिता मुकेश पाटीदार (१९) ग्राम जामली ६. गोलू उर्फ सुनिल पिता गोपाल (१६) निवासी धामनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनसे की गई पूछताछ मे इनके कब्जे से सीबीजी मोटरसायकल एम.पी. ११ एल.ई. १९४७, एम.पी. ०९ जे.एम. ५२४१, हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एम.पी. ०९ एम.एल. ४८८१, हीरोहोण्डा पेशन एम.पी. ०९ टी.वी. ४३०६, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ०९ के.एच. ४२१३, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ११ एम.एच. ३८३४, तथा एक बिना नम्बर की हीराहोण्डा स्प्लेण्डर व एक सीडी डीलक्स बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।
Friday, May 28, 2010
अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च की टीम के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान आरक्षक राजभानसिंह, राजकुमारंिसंह, बशीरखान, सुरेश भतकारे एंव अरविन्द को लगाया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंजीर वाला चौराहा पर अवैध हथियार बेचने के लिये आ रहा है। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर उप.नि. अनिलसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम को रवाना किया, टीम द्वारा जंजीर वाला चौराहे पर बताये गये हुलिये के आधार पर पतारसी करने पर देखा कि वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडा हैं उसके पास जाने पर वह टीम को देखकर भागने लगा, टीम द्वारा घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पकडा उनसे पुछताछ की गई उसने अपना नाम राकेश गुर्जर पिता कैेलाश गुर्जर १९ साल नि. १५४, राजनगर थाना चंदननगर का रहने वाला बताया, उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक रिवाल्वर एंव तीन कारतूस बरामद किए, उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने कालू उर्फ पंकज पिता ओमप्रकाश १९ साल नि. रूकमणिनगर एरोड्रम को एक १२बोर को कट्टा बेचा हैं इस आधार पर कालू को तलाशकर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। राकेश ने पूछताछ मे बताया कि वह गंधवानी जिला धार के सिकलीकरों से कम दामों में हथियार खरीदकर इंदौर शहर में इन्हें अच्छे दामों में अपरााधियों को बेच देता था, राकेश द्वारा बेचे गये अन्य व्यक्तियों से और भी हथियार बरामद होने की प्रबल संभावना है।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
०२ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुऐ चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असरावदसेठी पोल्ट्रीफार्म के पास तेजाजी नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हरमीतसिंह, कमलदीपसिंह, मनीष सोनी तथा राजू उर्फ राजकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोकटपुरा तेजपुर गड़बड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही मारूती नगर इंदौर निवासी नानू भिखारी, मारूती नगर इंदौर निवासी कालू तथा बुद्धनगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी संजय पिता मायाराव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५७० रूपए कीमत की ४२ पाव देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को धरनावदा मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिला यही धरनावदा हातोद निवासी रतनलाल पिता मोतीलाल कुशवाह (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)