·
थाना सदर बाजार, मल्हारगंज
एवं क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा संयुक्त रुप से की गई कार्यवाही।
·
आरोपियों के कब्जे से करीबन 15
किलो भांग एवं पीसकर भांग बनाने वाली मशीन की गयी जप्त।
·
आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व मे भी अवैध
रुप से भांग बेचने के आधा दर्जन अपराध हैं, पंजीबध्द।
·
आरोपीगण व्दारा घर मे ही संचालित किया
जा रहा था भांग बनाने की कारखाना।
इंदौर-
दिनांक 05 जून 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे अवैध मादक पादर्थ की
खरीदी बिक्री करने वाले तस्करो को पकडने तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए
समस्त इंदौर पुलिस को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(अपराध शाखा) श्री राजेश दंडोतिया व्दारा एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त अवैध
मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा
निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर तंत्र
के माध्यम से सूचना मिली थी कि सुभाषमार्ग इंदौर में कुछ लोग अपने निवास से ही
अवैध रुप से भांग बनाने तथा भांग बेचने का कार्य कर रहे हैं, तथा कई लोग वहाँ भीड़ लगाकर भांग लेने
के लिये आते जाते हैं।
सूचना विश्वसनीय
होने से तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस के साथ, क्राइम ब्रांच
की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंचकर
घेराबंदी की तो दो लोग भांग बनाने की मशीन मे भांग पीसकर भांग बनाते हुये मिले
उक्त लोगो से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम (1) सत्यनारायण यादव
पिता रतनलाल यादव उम्र 52
साल निवासी 173/1 सुभाष मार्ग इंदौर (2) पारस
गौड पिता रमेश गौड उम्र 30 साल निवासी 46
भोई मोहल्ला सदर बाजार इंदौर का होना बताए, जिनके कब्जे से
करीबन 15 किलो अवैध मादक पदार्थ भांग एवं पीसने वाली
मशीन भी जप्त की गई।
आरोपीगण का कृत्य धारा 34
आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से थाना सदर बाजार में दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध
क्रमांक 181/20 एवं 182/20 धारा 34
आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गए हैं।
आरोपी सत्यनारायण यादव ने पूछताछ पर बताया
कि वह करीब 10 साल से भांग बनाकर बेचने का काम कर रहा है तथा
वह अपन साथी पारस गौड के साथ मिलकर भांग बनाता है तथा कच्चा माल इंदौर के बाहर से
खरीदकर लाता है। आरोपी पर भांग खरीदने बेचने व बनाने के पूर्व मे करीब आधा दर्जन
अपराध थाना सदर मे पंजीबध्द है। अनलाक-01
होते ही दिनाँक 01/06/2020 से उसके व्दारा भांग बनाना शुरु कर दी
गई थी तथा ग्राहको को बेचते हुए पकड़ा गया।
आरोपी पारस गौड
नि. भोई मोहल्ला ने बताया कि वह भी करीब 2 साल से भांग
बनाने का काम सत्यनारायण यादव के साथ उसकी मल्टी मे करता आ रहा है। उसके विरुध्द
भी थाना सदर बाजार मे करीब आधा दर्जन अपराध भांग खरीदने बेचने के पंजीबध्द है ।