Friday, June 5, 2020

· शहर मे अवैध मादक पदार्थ, भांग बेचते हुये दो आरोपी गिरफ्तार।



·        थाना सदर बाजार, मल्हारगंज एवं क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा संयुक्त रुप से की गई कार्यवाही।
·        आरोपियों के कब्जे से करीबन 15 किलो भांग एवं पीसकर भांग बनाने वाली मशीन की गयी जप्त।
·        आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व मे भी अवैध रुप से भांग बेचने के आधा दर्जन अपराध हैं, पंजीबध्द।
·        आरोपीगण व्दारा घर मे ही संचालित किया जा रहा था भांग बनाने की कारखाना।

इंदौर- दिनांक 05 जून 2020 -  पुलिस उपमहानिरीक्षक  इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र  व्दारा इन्दौर शहर मे अवैध मादक पादर्थ की खरीदी बिक्री करने वाले तस्करो को पकडने तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समस्त इंदौर पुलिस को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री राजेश दंडोतिया व्दारा एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

         क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि सुभाषमार्ग इंदौर में कुछ लोग अपने निवास से ही अवैध रुप से भांग बनाने तथा भांग बेचने का कार्य कर रहे हैं,  तथा कई लोग वहाँ भीड़ लगाकर भांग लेने के लिये आते जाते हैं।

            सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस के साथ, क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो दो लोग भांग बनाने की मशीन मे भांग पीसकर भांग बनाते हुये मिले उक्त लोगो से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम (1) सत्यनारायण यादव पिता रतनलाल यादव उम्र  52 साल निवासी 173/1 सुभाष मार्ग इंदौर (2) पारस गौड पिता रमेश गौड उम्र 30 साल निवासी 46 भोई मोहल्ला सदर बाजार इंदौर का होना बताए, जिनके कब्जे से करीबन 15 किलो अवैध मादक पदार्थ भांग एवं पीसने वाली मशीन भी जप्त की गई।

          आरोपीगण का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से थाना सदर बाजार में  दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 181/20 एवं 182/20 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गए हैं।
     आरोपी सत्यनारायण यादव ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 10 साल से भांग बनाकर बेचने का काम कर रहा है तथा वह अपन साथी पारस गौड के साथ मिलकर भांग बनाता है तथा कच्चा माल इंदौर के बाहर से खरीदकर लाता है। आरोपी पर भांग खरीदने बेचने व बनाने के पूर्व मे करीब आधा दर्जन अपराध थाना सदर मे पंजीबध्द है। अनलाक-01 होते ही दिनाँक 01/06/2020 से उसके व्दारा भांग बनाना शुरु कर दी गई थी तथा ग्राहको को बेचते हुए पकड़ा गया। 
            आरोपी पारस गौड नि. भोई मोहल्ला ने बताया कि वह भी करीब 2 साल से भांग बनाने का काम सत्यनारायण यादव के साथ उसकी मल्टी मे करता आ रहा है। उसके विरुध्द भी थाना सदर बाजार मे करीब आधा दर्जन अपराध भांग खरीदने बेचने के पंजीबध्द है ।



· अनलॉक-1 के बाद सक्रिय हुए शराब माफिया, अवैध देशी शराब की खेप के परिवहन के दौरान घेराबंदी कर क्राइम ब्रान्च ने 720 पेटी देशी शराब से भरा ट्रक पकड़ा।



·        जप्त शराब की कीमत अनुमानित 19 लाख रुपये आँकी गई।
·        बड़वानी से भोपाल ले जाई जा रही थी अबैध शराब, सूचना मिलने पर रास्ते मे नाकाबंदी कर पकड़ा।
·        क्राईम ब्राँच इंदौर व थाना राउ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
·        ट्रक चालक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी।

इंदौर- दिनांक 05 जून 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर, श्री विवेक शर्मा द्वारा इन्दौर जोन में शराब माफियाओं द्वारा लोकडाउन के दौरान अवैध रुप से शराब बेचने व परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की निर्देश दिए गए थे। इंदौर जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रतिबंधित आदेशों का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचने अथवा परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्रान्च को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अवैध शराब बिक्री अथवा परिवहन करने वाले शराब माफियाओं तथा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में  क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा सूचना संकलन तथा ज्ञात सूचनाओं पर कार्यवाही हेतु योजना तैयार की गई । 
         वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जिला इन्दौर शहर मे आसूचना संकलन की गई तो थाना राउ क्षेत्र अंतर्गत महू से भोपाल जाने वाले बायपास रोड पर अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की तस्दीक करते थाना राउ क्षेत्र मे गोल चौराहे  के पास थाना क्राईम ब्रांच व थाना राउ की टीम व्दारा नाकाबंदी व घेराबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक अशोक लिलेंड ट्रक नंबर MH-18/AA-0213  पकड़ा जिसके चालक आरोपी ट्रक ड्रायवर अली उर्फ आशिक मंसुरी पिता मंसूर मसूरी निवासी ग्राम अंजड जिला बडवानी को हिरासत में लिया गया।  ट्रक के कागजात व ले जाई जाने वाली शराब के दस्तावेज मांगने पर आरोपी चालक ने नही होना बताया  जिस पर ट्रक की तलाशी लेते ट्रक मे अवैध रूप से भरी हुई कुल 720 पेटी अवैध शराब ( 590 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 130 पेटी देशी मसाला) अनुमानित कीमत करीबन 19,00,000/- (उन्नीस लाख )रूपए एवं अशोक लिलेंड ट्रक नंबर MH-18/AA-0213  को जप्त किया गया।
            आरोपी ट्रक डायवर अली उर्फ आशिक मंसुरी ने बताया कि अंजड जिला बड़वानी के ट्रक मालिक रफिक व्दारा उक्त ट्रक उसक भोपाल ले जाने हेतु दिया गया था उसे उसमे क्या भरा है इस संबध मे उसे कोई जानकारी नही थी।
            मौके से गिरफ्तार आरोपी अली उर्फ आशिक मंसुरी  के विरूध्द थाना राऊ जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 181/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । ट्रक से जप्त अवैध शराब को चेक करने पर उसमे बडवाह जिला खरगोन का स्टीकर लगा हुआ पाया गया जिस पर लिखे बेच नंबर से शराब ठेकेदार के संबध मे जानकारी का पता लगाया जा रहा है।
            अवैध शराब तस्करी से संबंधित अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ एवं जाँच की जा रही है एवं संलिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है ।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 40 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 05 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 40 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2020 को 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 जून 2020 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव लोक कालोनी रंगवासा राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 3 शिवलोक कालोनी राऊ निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद हथिया जाति पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2390 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।   
                 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खत्रीखेडी चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम बिसनखेडी इंदौर निवासी मोहन ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 नगदी व एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिद्दी विनायक हास्पिटल के पास आम रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 13 समा्रट नगर खजराना इंदौर निवासी अब्दुल हकीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 323 खटीक मोहल्ला बडी ग्वालीटोली इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 323 खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली निवासी राजेश पिता हरि सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।


    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।