पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०७ फरवरी २०१० के २२ बजे खिजराबाद कालोनी खजराना इन्दौर निवासी नदीम हसन खान पिता मकसूद हसन खान (३९) की रिपोर्ट पर गुलाब पिता बद्रीलाल (३५) निवासी ग्राम बरोठा जिला देवास तथा अब्दुल हक पिता अब्दुल हकीम (२५) निवासी सम्राटनगर खजराना इन्दौर के विरूद्ध धारा १७०,४१९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को फरियादी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०७ फरवरी २०१० को दिन मे १६.५० बजे हम लोग घर पर केरम खेल रहे थे उपरोक्त आरोपीगण घर पर आये और वोले कि हम पुलिस वाले है एक ने जेब से निकाल कर पुलिस का पहचान पत्र बताया और एक आरोपी ने कहा कि आप जुऑ खेल रहे है तलाशी लेने के लिए दूसरे आरोपी को वोला और जेब मे रखे ९५० रूपये निकाल लिए और चले गये , फरियादी नदीम हसन खान को शंका होने पर संचार नगर मे अपनी ड्यिूटी पर तैनात बाज स्क्वाड को बताया उन्होने फरियादी को साथ लेकर आरोपियो की खोजबीन की तो बायपास पर एक ढाबे पर दोनो आरोपी खाना खाते मिले जिन्है पुलिस द्वारा मोके पर ही पकड़ लिया थाने लेकर आये, आरोपियो द्वारा छीने गये ९५० रूपये पुलिस द्वारा बरामद कर लिए है। पुलिस खजराना द्वारा दोनो आरोपियों को हिरासत मे लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी ठगी की वारदातों का खुलासा हाने की प्रबल सम्भावना है।
Monday, February 8, 2010
चोरी के लेपटाप सहित युवक गिरफ्तार
पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ०७ फरवरी २०१० के ००.१० बजे सुनील पिता कमल शर्मा (२८) निवासी १९५४ सी न्यू द्वारिकापुरी कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर सुरेश पिता बद्रीलाल यादव (४५) निवासी श्रीनाथ टावर तीसरी मंजिल ब्लाक ए फ्लेट नम्बर ३०४ इन्दौर के विरूद्ध धारा ३८० भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०१ फरवरी २०१० को दिन मे १३ बजे उपरोक्त आरोपी सुरेश यादव उसके श्रीनाथ टावर स्थित फ्लेट का ताला तोड़कर अन्दर अलमारी से २४ हजार रूपये कीमत का एक लेपटाप चुराकर ले गया। इस सूचना पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दोरान पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी सुरेश यादव को बुलाकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया तथा चुराया हुआ २४ हजार रूपये कीमत का एक लेपटाप पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है। पुलिस पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी सुरेश यादव से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हाने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
गिरफ्तारी
चाय की दुकानो के सामने आमरोड पर वाहन खडे करने वाले ०६ वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही
पुलिस छोटीग्वालटोली थानाप्रभारी डी.के.जैन द्वारा कल दिनांक ७ फरवरी २०१० को १९ बजे के आस-पास थाना क्षैत्रान्तर्गत रेल्वे स्टेशन के सामने आम रोड पर चाय की दुकानो के सामने छोटी ग्वालटोली इन्दौर में अपने वाहन चालू हालत व खतरनाक स्थिति में खडे करने वाले ०६ वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई। चाय की दुकानो पर चाय पीने आने वाले वाहन चालको द्वारा अपने वाहन आमरोड पर चालू हालत मे खडे कर देते थे, जिससे आने-जाने वाले आमलोगो को असुविधा उत्तपन्न हो रही थी, पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहन चालको मुख्त्यार पिता नन्हेखान (४४) निवासी महू , सलीम खान पिता लियाकत खान (३४) निवासी शिक्षकनगर मनावर जिला धार, अशोक पिता बाबूलाल (४६) निवासी शुक्लानगर इन्दौर, राकेश पिता भारत (४८) निवासी नगीन नगर इन्दौर, संतोष पिता बालकिशन (३५) निवासी नेहरूनगर इन्दौर, तथा चाय की दुकान चलाने वाले अजय पिता गजानन्द शर्मा (४६) निवासी लालाराम नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा २८३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
०१ फरारी, २४ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, २४ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, २४ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०५ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक ०७ फरवरी २०१० को चिटनिस के बगीचा के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता श्यामलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०७ फरवरी २०१० को बाणगंगा मेनरोड तीन इमली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले धोबी मोहल्ला बाणगंगा इन्दौर निवासी वीरेन्द्र पिता लालाराम कौशल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस बाणगंगा द्वारा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ०७ फरवरी २०१० को ख्यालीराम का बगीचा बियावानी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रकाश , लोकेश , भूरा , राजेश , प्रवीण तथा विशाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६६५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस छत्रीपुरा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)