इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
10
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2017 को
10 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 90
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 22.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 21
लाला का बगीचा इन्दौर निवासी रामू पिता जंगल आहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1440 रूपयें नगदी व 6 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चिमनबाग ग्राउंड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 185
सबनीस बाग इन्दौर निवासी हेमलता पति लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानापरदेद्गाीपुरा़ द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 14.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हुकमचंद मिल के पास एम आर 04 रोड परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी रजत
पिता राजु सिलावट और अमरदीप पिता भारत सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2017 का
02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 74
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
11 अगस्त 2017 को 23.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी कसेरा बाखल माता मंदिर के पास इदौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 जुनी कसेरा बाखल इन्दौर निवासी
रामेश्वर पिता माणक सेन और 204 गौराकुंड थाना मल्हारगंज इन्दौर
गोविंद पितासुंदरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी की दुकान के सामनें रेशम केंद्र इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, रेशमकेंद्र थाना हातोद इन्दौर निवासी आकाश पिता रमेशचंद्र को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी व 16
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव नगर और आरोपी के घर के
पीछे नदी किनारे सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
शिव नगर इन्दौर निवासी उदयराम पिता छोगालाल सोनगरा और पिल्लेपार चोरल इन्दौर
निवासी राहुल पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440
रूपयें नगदी व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अगस्त 2017-पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गंगाजलिया पातालपानी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कोदरिया
इन्दौर निवासी कृष्णा पिता अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु
जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोंल द्वारा कल दिनांक 11
अगस्त 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेंड सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, इमलीबाडा
सिमरोल इन्दौर निवासी दीपक पिता रामु केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकु जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।