Friday, March 10, 2017

संजीवनी ने फिर बचायी एक जान


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इंदौर पुलिस ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाइन पर दिनांक 28.02.17 को फोन लगाकर फूटी कोठी क्षेत्र के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी घर छोड़ कर चली गयी है, जिससे मै मानसिक रूप से बहुत परेशान हो रहा हूं, जिस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा आवेदक की समस्या को सुना जाकर, उसे उचित समझाईश दी गयी थी।
            इसके उपरांत दिनांक 9.03.17 को आवेदक की मां का फोन संजीवनी हेल्पलाइन पर आया कि मेरा लड़का रेल्वे स्टेशन पर आत्महत्या करने जा रहा है। उक्त सूचना पर संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरिक कार्यवाही कर जीआरपी पुलिस की सहायता से आवेदक की जान बचायी तथा उसे उचित समझाईश दी गयी है।

            नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, गलत कदम उठाने वाले व्यक्तियों को उक्त नकारात्मकता से उबारने के लिये ''संजीवनी'' हेल्प लाइन निरंतर प्रयासरत्‌ है।


स्थास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 10.03.17 को क्लाथ मार्केट विघालय बड़ागणति इन्दौर में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल की उपस्थिति में थाना प्रभारी मल्हारगंज, एरोड्रम, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी चंदन नगर के साथ उनके स्टाफ के 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।
            उक्त शिविर में डॉ. निलेश द्वारा सभी को संबोधित करते हुए आज के व्यस्त जीवन शैली में अपना स्वास्थ्य कैसे ठीक रखा जाये एवं दैनिक तनाव को कैसे कम किया जाये, इसके संबंध में अपने तर्क प्रस्तुत किये गये जो पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये लाभाकारी सिद्ध होगें। डॉ. निलेश द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं सेअपना स्वास्थ्य कैसे ठीक रखा जाये, इस संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। क्लाथ मार्केट विघालय के प्राचार्य डॉ. वासुदेव मिश्र का भी शिविर में सराहनीय योगदान रहा।






इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाया गया गुंडा अभियान


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 10.03.17 के प्रातः 05.00 बजे से 10.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर के पश्चिम क्षेत्र में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
                इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधी नगर, एवं थाना प्रभारी हातोद सहित उनकी टीम के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई जिसके कारण थाना क्षेत्रो के बदमाशो,अपराधियों में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया। इन्दौर क्षेत्र पुलिस थाना अन्नपूर्णा के-22, थाना चंदन नगर के-32, थाना राजेन्द्र नगर के-39, थाना द्वारकापुरी के-20, थाना मल्हारगंज के-47, थाना सदर बाजार के-22, थाना एरोड्रम के-24, थाना गांधी नगर के-10 तथा हातोद के- 07 सहित कुल 223 गुंडो को पकड़ा गया, जिसमे 9 स्थायी वारंटी व 7 गिरफ्तारी वारंटी भी गिरफ्त में आये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे तथा अवैध शराब से जुड़े अपराधियों पर विशेष नजर रखी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर कथन, डोजियर भर, नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कोई बदमाश रजाई में दुबक गया तो कोई बाथरूम मे छुपा, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सका। पुलिस थाना मल्हारगंज जब लिस्टेड बदमाश व शराब तस्कर विशाल उर्फ केला के घर पहुंची तो उसके घर वालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है, लेकिन वह रजाई में छुप गया था, जिसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा कर उठक बैठक भी लगाई।

इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।






नशे के लिए वाहन चोरी करने वाले दो इंजिनीयरिंग छात्र व इनसे चोरी की गाड़िया खरीदने वाले तीन कबाडी भी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 03 एक्टिवा व 03 मोटर सायकल सहित कुल 06 वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को लगाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम बांच द्वारा शहर में चोरों एवं नकबजनों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कडी में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वाहन चोर असीम शुक्ला पिता जगदीश शुक्ला (21) निवासी ई सेक्टर 30 सुदामा नगर इंदौर एवं हिमाशु तौमर पिता विष्णु तौमर खटीक (21) निवासी 11 /27 केंट वार्ड सागर हाल सुदामा नगर इंदौर को मय चोरी के वाहन एक्टिवा के पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर स्ंटीट्‌यूट ऑफ साईंस टेक्नोलॉजी इंदौर के रेग्यूलर छात्र होकर इंजनियरिंग की पढाई कर रहे हैं और दोनों नशा करने के आदि है और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह गाडी चोरी कर उसे कबाडी रिहान, इमरान, सैयद अशरफ को बेच देते थे। आरोपी असीम व हिमांशु के द्वारा दी गई उक्त जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा कबाडी (1) रेहान खान पिता चॉद खान (27) निवासी 176 ममता कालोनी इंदौर, हाल कबाडी की दुकान किबे कम्पाउंड इंदौर (2) इमरान खान पिता चॉद खान (34) निवासी 176 ममता कालोनी इंदौर हाल कबाडी की दुकान किबे कम्पाउंड इंदौर (3) सैय्यद अशरफ पिता सैय्यद मूसा खान (47) निवासी 505 जल्ला कालोनी खजराना हाल किबे कम्पाउंड बाबू भाई की दुकान इंदौर को पकडा गया और पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों आरोपी अशीम व हिमांशु से चोरी की गाडी सस्ते दाम पर खरीद लेते थे और बाद में उसका सामान बेच देते थे।
                असीम शुक्ला और हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होने अपने दोस्त की मोटर सायकल कॉलेज से चुराकर कबाडी को बेच दी थी जिसका थाना राऊ मे अपराध क्रमांक 108/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपीयो द्वारा शहर से और भी कई वाहन चुराने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपीयो के कब्जे से थाना राऊ के अपराध क्रमांक 108/17, थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप.कं. 170/ 17,  थाना तेजाजी नगर के अपराध क्रमांक 273/15 मश्रुका सहित 03 एक्टिवा व 03 मोटर सायकले सहित कुल 6 गाडिया़ कीमती 3 लाख 60 हजार का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबधं मे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर विद्गोष ध्यान देते हुये कुछ समय पूर्व क्राईम ब्रांच ने वाहन चोर कृष्णकांत पिता कोक सिंह नि. भैरवाखेडी जतुरीया जिला देवास से भी 6 वाहन जप्त किये गये थे।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 164 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 80 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
14 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घुंघरू वाले बाबा का बगीचा इंदौर से गाड़ी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 64 नई आबादी रामनगर इन्दौर निवासी-अनुराग पिता दौलतसिंह ठाकुर, सुखलिया इंदौर निवासी-दिलीप पिता चुन्नीलाल चौकसे, 142/2 हीरानगर इंदौर निवासी-आकाश उर्फ भूरा पिता श्यामलाल माली तथा 13 अंजनी नगर इंदौर निवासी-नितिन पिता कमल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 पेटी अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 22.40 बजे, टिगरिया बादशाह कांकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहींरहने वाले रोहित उर्फ बच्चा पिता रमेश उर्फ चुन्नीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को  13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला एवं रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 506 रूस्तक का बगीचा इंदौर निवासी-डैनी उर्फ ठेला पिता निरपत अहिरवार तथा 370 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी लखन उर्फ भूत पिता सुन्दरलाल मातने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 22.40 बजे, बाणगंगा नाका सांवेर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 36 महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवासी अनिकेत पिता सुभाष पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 13.30 बजे, यशवंत टी रेल्वे स्टेशन केसामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 25/1 गंगा नगर चंदन नगर इंदौर निवासी मुकेश उर्फ टार्जन पिता बाबूलाल मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मंगलेश मार्ग देपालपुर निवासी जगदीश पिता नंदराम माली तथा इन्द्रा मार्ग देपालपुर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता शिवचरण तम्बोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 15.40 बजे, गुरू मिठाई वाले की दुकान के सामने कनाट रोड़ महूं से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 492 कनाट रोड़ महूं निवासी गोपाल उर्फ खरगोश पिता रामगोपाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बावलिया आशाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बावलिया निवासी दिलीप पिता नाथुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 19.30 बजे, मां आशापूर्णा ढाबा राऊखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला मांगलिया निवासी दिनेश पिता रामचंद्र सरगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 11.50 बजे, बांडिया खाल पुल के पास चंद्रवातीगंज से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, सौभानसिंह पिता रायसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामने सदभावना भवन महूं से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, रूपेश उर्फ उमेश पिता देवीलाल लोधी तथा प्रदीप पिता भोजराज यादव को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को  16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चौराहा एबी रोड़ पिगडम्बर से गाड़ी में अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, करनावद हाट पिपल्या जिला देवास हाल शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी इन्दौर में रहने वाले संतोषपिता अमरसिंह तथा दयाराम पिता जगन्नाथ मालवीय निवासी झिल्ला थाना जावर हाल कृष्णबाग कालोनी मालवीय नगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो देशी कट्‌टे, दो जिंदा कारतूस व एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2017 को 09.15 बजे, हाट मैदान महूं़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हाट मैदान महूं निवासी राजकिरण पिता प्रहलाद मराठा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।