इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल बी.पी. वर्मा व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 04 अप्रेल 2014 को थाना खुड़ैल क्षैत्र के 05 स्थायी वांरट तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त स्थायी वारंटीयों के नाम इस प्रकार है - 1. अनारसिंह पिता प्यारेलाल राजपूत (60) निवासी खंडेल 2. स्माल पिता अनारसिंह राजपूत (25) निवासी सदर तथा 3. दशरथसिंह पिता सज्जन सिंह राजपूत (55) निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया। इसमें अनारसिंह तथा स्माल के वर्ष 2004-05 के अलग-अलग प्रकरणों में 02-02 स्थायी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये थे।
इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी खुड़ैल द्वारा अपनी टीम के साथ जिला सिहोर के स्थायी वारंटी प्रवीण उर्फ टीना पिता परसराम दांगी निवासी तिल्लौर बुजुर्ग को भी गिरफ्तार किया गया, जिसको सिहोर पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त स्थायी वारंटी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे, जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित चल रहा है, जिन्हेगिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।