Wednesday, August 9, 2017

संरक्षित वन्य प्राणी के अंगों को बेचने वाला तस्कर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने इंदौर शहर व आसपास के शहरों में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व इनमें लिप्त रहने वाले अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिहं चौहान द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को ऐसे अपराधियों धरपकड के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।
                पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.08.17 को मुखबिर की सूचना के आधार पर जावेद पिता अयुब खान उम्र 32 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को गिरफ्तार कर उसके अधिपत्य से शेर व अन्य संरक्षित वन्य प्राणी के नाखून एवं शरीर के बाल जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच पर अपराध क्र. 10/17 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया। सरकार द्वारा संरक्षित वन्य प्राणी शेर चीता, पेन्थर आदि को विशेष दर्जा देते हुए इनके संरक्षण के लिये विशेष कानून एंव विशेष क्षेत्र घोषित करपृथक से प्राधिकरण का घटन किया है। ताकि वन्य प्राणी सुरक्षित रखकर हमारे ईको सिस्टम को व्यवस्थित संचालित किया जा सके। वन विभाग द्वारा भी पृथक से टाईगर प्रोटेक्ट के नाम से एक संस्था संचालित कर रही जिसके द्वारा इस तरह के अपराधियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है।
                पुलिस टीम द्वारा आरोपी जावेद से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वन्य प्राणी तस्कर गिरोह का सदस्य है। जो वन्य प्राणीयों का शिकार कर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर महंगे दामों में बेचकर लाभ कमाते है। इस प्रकार के गिरोह के कई स्तर होते है प्रथम स्तर पर वो लोग होते है, जो वन्य प्राणीयों का शिकार कर तस्करों को बेचते है। दूसरे स्तर पर ये  तस्कर उन अंगों को अलग-अलग कर उन्हे पृथक पृथक बेचते है। तीसरे ऐसे तस्कर है जो इन्है अन्तराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमत दस गुना अधिक दाम पर बेचते है। आरोपी जावेद इंदौर में नाखून बेच रहा था जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 10 लाख रुपये है। आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का मुखिया गफ्फार नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर है। गफ्फार अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त है, वर्तमान में अलीराजपुर झाबुआ मेघनगर के जंगलीक्षेत्र के आसपास से अवैध शराब की तस्करी गुजरात राज्य में करता है। पूर्व में चंदन नगर में आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी मिली है। गफ्फार चोरी के चार पहिया वाहन की खरीद फरोक्त भी करता है साथ ही साथ संरक्षित वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी भी करता है जिसकी विस्तृत जानकारी निकाली जा रही है। कुखयात बदमाश गफ्फार का संबंध गुजरात, महाराष्ट्र व म.प्र के कई बडे तस्करों से है, जो अवैध शराब के साथ-साथ वन्य प्राणीयों की तस्करी भी करते है, गफ्फार वर्तमान में फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी जावेद का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अवैध शराब व अन्य तस्करों के बारे में और पूछताछ की जावेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 140 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऑ की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश यादव गड्‌डा मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, सोनु उर्फ भुपेन्द्र पिता गिरधारीलाल वर्मा, विशाल पिता दिलीप कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1040 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक बस स्टेंड के पास परदेशीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16/1 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी रघुवीर पिता सुंन्दरलालपंचोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  510 रूपयें नगदी, 05 सट्ठा पर्ची, एक लीड पेन व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग बैंक आफ बडौदा के पास ऑटों स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोती तबेला इन्दौर निवासी सागर पिता दयाराम बागडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2017 का 07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुये मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त2017 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जितेंद्र किराना स्टोर दुकान के पास ग्राम बिसनावदा पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, अशोक पिता तेजकरण, रंजन पिता हरिसिंह राजपुत और जितेंद्र पिता आत्माराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला के पीछें इन्दौर पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, खलकसिंह पिता अर्जुन केवट, गजेंद्र पिता अर्जुन केवट, विनोद पिता प्रकाश सांगतें, धमेंद्र पिता अर्जुन केवट, राजु पिता रामलखन चौरसिया, हरिराम पिता तुफानसिंह केवट और सुनील पिता वृदावन नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कलदिनांक 08 अगस्त 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 36 कावेंरी नगर इन्दौर निवासी हेमंत पिता अरूण मानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें व 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिगर ढाबे के सामनें मांचल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 28 सुल्पाखेडी थाना मल्हारगंज निवासी कमल पिता धरमपाल हाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें व 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के सामनें अमर पैलेस कालोनी गली नं 1 इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 207 महादेव नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता विपिन गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18540 रूपयें व 309 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परआरोपी की दुकान के सामनें मेमदी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मेमदी इन्दौर निवासी मोहनलाल पिता रामचंदर राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें व 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केंटोमेंट गार्डन परिसर मंहु इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुयें मिलें, पानी की टंकी के पास पासीपुरा इन्दौर निवासी रवि पिता गंगादीन कुरीन और 4 ग्रीेक कुंआ पानी की टंकी के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी नंदकिशोर पिता नर्मदाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।