Saturday, January 10, 2015

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015

इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2015- आज दिनांक 10 जनवरी 2015 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के अन्तर्गत यातायात प्रातः 11 बजे से 12 तक डी.एस.पी. प्रदीपसिंह चौहान तथा आर.एन.त्रिपाठी तथा इंचार्ज प्राचार्य सुश्री सीमा अग्रवाल शासकीय गर्ल्स स्कूल क्रमाक-1 देवी अहिल्याश्रम व्दारा गठित टीचर्स पेनल के सहयोग से स्कूल में अध्ययनरत करीब 500 छात्राओं को सड़क चिन्हों के सम्बन्ध में जानकारी लेक्चर तथा पोस्टर्स के माध्यम से दी गयी । सड़क चिन्हों की जानकारी देने के बाद दोपहर 1.30 बज से 1.45 बजे इन छात्राओं के बीच यातायात नियमों के ज्ञानवर्धन के उद्‌देद्गय एक सामान्य ज्ञान प्रतियागिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सड़क चिन्हों के सम्बन्ध में प्रतियोगी प्रद्गनो पत्रों के उत्तर दिये गये । इस रोचक प्रतियोगिता के उत्तर पुस्तिओं को जॉच के उपरान्त कुमारी कीर्ति अद्गाोक चौधरी को प्रथम,कुमारी अल्का केथवास को व्दितीय,तथा कुमारी नैना विजयसिंह राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,इन सभी छात्रओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस पुरष्कृत किया जावेगा । 
          डी.एस.पी.यातायात गोविन्द रावत एवं उनकी टीम व्दारा बस स्टैण्ड 125 बसों पर,50 आटोरिक्द्गाा वाहनों पर,तथा रीगल चौराहे एवं मृगनयनी चौराहे पर 100 टाटा मैजिक वाहनों पर यातायात नियमों से सम्बधित फ्लेक्स/बेनर तथा पोस्टर्स चस्पा करने की कार्यवाही की गयी । 
         डीएसपी यातायात श्री विजयसिंह पंवार व्दारा रात्रि में होने वाली दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु ग्रामीण अंचलों से छावनी अनाज मण्डी में आने वाले ट्रेक्टर/ट्रॉलीयों पर,विक्रम लोड़िग वाहन तथा लोड़िग आटोरिक्द्गाा वाहनों पर रिफ्लेटिव टेप चस्पा करने की कार्यवाही की गयी तथा भॅवरकुॅआ,टॉवर चौराहा,महूनाका तथा बड़ागणपति पर यातायात नियमों से सम्बधित पोस्टर्स बेनर्स लगाने की कार्यवाही की गयी । 
         यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात नियन्त्रण कक्ष पद्गिचम क्रेन वाहनों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार तथा एनाउन्समेंट की कार्यवाही लगातार जारी है ।




अवैध हथियारों के सौदागर क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में 03 अवैध कट्‌टे व 01 रिवाल्वर बरामद

इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2015-पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत का पता लगाकर उनके विरूद् आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेशवरी, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को अवैध शस्त्र की खरीद-फरोखत का पता लगाकर अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया गया। नगर निगम चुनाव के मद्‌दे नजर गुंडों व अवैध हथियारों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी (25) निवासी-भागीरथ पुरा इंदौर सिकलीकरों से हथियार लाकर बेचता है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर अनिल को पकडा, उसके पास से एक 315 बोर का कट्‌टा किमती 15 हजार रूपए का जप्त किया। उससे पूछताछ करते उसने इमरान पिता बाबूकुरैशी (24) निवासी-86 सिंकदराबाद कालोनी सदरबाजार को एक 315 बोर का कट्‌टा बेचना बताया, मोनू उर्फ मनीष पिता शीवनारायण (21) निवासी-941 भागीरथपुरा इंदौर को एक 315 बोर का देशी कट्‌टा देना बताया एंव सुमत पिता हजारीलाल कुर्मी (29) निवासी-ग्राम करईया गुजर थाना खुरई जिला सागर हाल राजकुमार का मकान बांगडदा मेनरोड को बेचना बताया। अनिल द्वारा बेचे गये हथियारों को खरीदने वाले उक्त आरोपीयों को पकडकर जिनसे 03 देशी कट्‌टे व 01 देशी रिवाल्वर जप्त किया गया कुल किमती 50 हजार रू0 लगभग के हथियार जप्त किये गये। अनिल पूर्व में भी अवैध हथियार के मामले में थाना महू व बांणगंगा में बंद हो चुका है। अनिल हथियार गुजरी के सिकलीकर प्रताप से खरीदकर यहां शहर में मंहगे दामों में बेचता था। 
 इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर रणवीरसिंह, आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।