Thursday, March 3, 2011

नगर सुरक्षा समिति का प्रषिक्षण षिविर कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को संगंम पैलेस भवरकुऑ पर आयोजित होगा

इन्दौर -दिनांक ०३ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोज राय ने बताया कि दिनांक ०४ मार्च २०११ को नगर सुरक्षा समिति का प्रषिक्षण षिविर संगंम पैलेस राजीव गांधी चौराहा भवरकुऑ इंदौर पर रखा गया है । नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिये श्री दीपक तिवारी प्रांतिय संयोजक भोपाल विषेष रूप से भाग लेगें। सेमिनार में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने-अपने विचार रखेंगे एवं साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग, आपदा प्रबंधन एवं सद्भावना पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो के कर्तव्यों के निर्वाह पर जानकारी देंगे। प्रषिक्षण षिविर सुबह १०.०० बजे से प्रारंभ होगा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ मार्च २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ के १४.२० बजे १३९ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी धर्मराज उर्फ धनराज पिता षिवनारायण (४०) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धर्मराज उर्फ धनराज एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०११ से तीन माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी धर्मराज उर्फ धनराज पिता षिवनारायण (४०) निवासी रूस्तम का बगीचा इंदौर को ०२ मार्च २०११ को १३.३५ बजे लाला का बगीचा बडा कुऑ इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एमआयजी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थायी, १६ गिरफ्तारी व ४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को ०३ स्थायी, १६ गिरफ्तारी व ४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ मार्च २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलाई नाका दुर्गा ढाबे के पीछे ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले किषोर, मनोज, षिवराम, शंकरलाल, राजू तथा विनोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६८० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को ११.३० बजे दत्त नगर रेती मंडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले सुनिल, संजय, संतोष तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १६.०० बजे पंचायत चौक हरसोला से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले श्रीराम कॉलोनी गुर्जरखेडा निवासी राकेष पिता पूनमचंद्र लोधी (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झुग्गी झोपडी स्कीम नं. ७१ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुदामानगर इंदौर निवासी सचिन पिता फतेसिंह (२८) तथा अनिता पति दिलीप बलाई को पकडा। इसी प्रकार रामानंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भोला उर्फ पंकज पिता रामचंद्र (२६) तथा गंगानगर इंदौर निवासी सचिन पिता बसंत खटीक (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ हजार ५०० रूपए कीमत की ७०० क्वाटर शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले अहिरखेडी निवासी दमडिया पिता दीपला (३०), संजय नगर राऊ निवासी आत्माराम पिता भंवर भील (४५), रंगवासा निवासी रेषमबाई पति पीराजी (७०) तथा न्यू भीम नगर इंदौर निवासी राजेष पिता पुरूषोत्तम (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६४० रूपए कीमत की ७८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १८.०० बजे ग्राम धर्माट से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतरसिंह पिता शोभाराम (५१) तथा खंजरखेडा निवासी महेष पिता सत्यनारायण (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ३२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १३.१५ बजे तिल्लोर रोड रालामंडल बायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता मंसोर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०३ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आलोक नगर इंदौर निवासी मोहन पिता नारायण बलाई (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १६.१५ बजे एमआर-१० इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०७ सुदंर नगर मेनरोड इंदौर निवासी राजेष पिता पीरूमल भामी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को २०.१० बजे जल्ला कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले साबिर पिता अब्दुल शाह उर्फ बाबू शाह (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१  तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को १३.१५ बजे ट्रांसपोट नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८ गुलाब नगर भवरकुऑ इंदौर निवासी नरेष पिता गोविंद (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०२ मार्च २०११ को २२.३० बजे स्कीम नं. ५१ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले वैष्णव विहार कॉलोनी निवासी राजकुमार पिता रामस्वरूप यादव (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।