इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2019- शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार व
इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा बलात्कार के प्रकरण में फरार व 10
हजार के इनामी आरोपी को लुधियाना पंजाब से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरा नगर पर फरियादिया कल्पना
(परिवर्तित नाम) नि. बजरंग नगर इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि, दिनांक
15/07/18 की रात्री 09.30
बजे घर पर अकेली थी और पति व बच्चे बाजार
गये हुए थे, उस समय उसके गाँव का राकेश कोरी पिता
पूरण कोरी निवासी उदयपुर उत्तर प्रदेश का घर पर आया और दरवाजा खटखटाया। राकेश मेरे
गाँव का होने से मैने दरवाजा खोल दिया तो अन्दर आकर बोला मुझे तुमसे कुछ बात करनी
है, राकेश नेमुझे घर के अन्दर अकेली पाकर मैरे साथ
जबरदस्ती गलत काम किया और मुझे यह बात अपने घर वालों या किसी को भी बताने पर जान
से खत्म कर देने की धमकी भी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल अप.क्र. 403/18
धारा 376,506,450, भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया ।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश उसके गाँव
परानीपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश व ग्राम ठिटाना लालगंज, गौरीगंज, उत्तर
प्रदेश तथा इन्दौर में भी सभी सम्भावित स्थानों में पर की गयी, लेकिन
उसका कोई पता नही चला। इस पर आरोपी की सम्पित्त की जानकारी प्राप्त कर आरोपी के
विरुद्ध धारा 82 की कार्यवाही न्यायालय में कराई जाने
हेतु जानकारी प्राप्त करते तहसील लालगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश से कोई
जानकारी प्राप्त नही हो पायी। आरोपी की कॉल डिटेल में आये पते पर आरोपी का पता
चलने पर पता करते आरोपी का पता लुधियाना पंजाब में भी नही चला। पुलिस द्वारा
हरसंभव किये जा रहे प्रयासों के बाद भी आरोपी की पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा
रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपी आरोपी की
गिरफ्तारी हेतु10,000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा कर, आरोपी
की पातसाजी हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों पर अति. पुलिस महोदय पूर्व जोन-3
श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर के नेतृत्व में उनि जगदीश मालवीय, आरक्षक
2410 शिवाकान्त तिवारी, आरक्षक
3588 मनोज पटेल की एक टीम बनाकर, उसे
आरोपी की पतसाजी हेतु लगाया गया। इस दौरान टीम को आरोपी के लुधियाना पंजाब में
होने के बारें में कुछ जानकारी प्राप्त हुई, जिस
पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त टीम को दिनांक 07/01/19 को
आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश लुधियाना पंजाब रवाना किया
गया। पुलिस टीम द्वारा वहां आरोपी राकेश कोरी पिता पूरण कोरी को तलाश करते आरोपी
जुजर नगर न्यू सिमलापुरी थाना सिमलापुरी जिला लुधियाना पंजाब में फरारी काटते हुए
पाया गया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से
पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर माननीय
न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मेंवरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री राजीव सिंह भदौरिया के नेतृत्व में
उनकी टीम के उनि. जगदीश मालवीय आरक्षक शिवाकान्त तिवारी, आर
मनोज पटेल की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर
द्वारा उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा ।