इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2014- दिनांक 04/01/14 की रात्री लगभग 10.00 बजे ई सेक्टर में जब प्रिती वर्मा पिता रमेश वर्मा निवासी ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर की अपनी सहेली रीना के साथ खाना खाकर बाहर टहल रही थी कि अज्ञात 03 बदमाशों ने महिला को अकेला पकार प्रिती के हाथ में रखा मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी कोर मॉडल लूटने का प्रयास किया, तो एक बदमाश का प्रिती वर्मा ने साहस कर विरोध कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश पर महिला हावी होने लगी तो दूसरे बदमाश ने उसके साथी के बचाव में प्रिती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया व उसके हाथ में लिया मोबाईल छिनकर उसके तीसरे साथी जो एक काले रंग की पल्सर मोटरसायकल र्स्टाट हालत में लिये खड़ा था के साथ बैठकर भागने लगे। चाकू से हमला होने के बाद भी प्रिती के सहेली रीना ने साहसपूर्वक उन्हे पकड़ने का प्रयास किया। मोटरसायकल के पीछे बैठे लड़के को खिचा जो चलती मो.सा. से गिरा व फिर दौड़कर मो.सा. पर बैठकर भाग गया। प्रिती की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर लूट का अपराध पंजीबद्व किया गया, जिसे उपपुलिसमहानिरीक्षक महोदय, इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चक्रवती, श्री विनय प्रकाश पॉल, माननीय मुखयमंत्री के नगर इंतजाम व्यस्त होने पर भी घटना सुनकर तत्काल यूनिक अस्पताल पहुॅचे जहॉ प्रिती उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती थी। डीआईजी महोदय ने घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस को उचित निर्देश देकर आरोपियों की घेराबंदी करने के आदेश दिये।
अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियों 1. राकेश पिता रमेश सरसोनिया (20) निवासी 140 द्वारकापुरी इंदौर, 2. सोनू पिता गणपत वानखेड़े (19) निवासी श्रद्वापुरी कॉलोनी, 3. शुभम नेपाली पिता सीताराम यादव (19) निवासी श्रद्वापुरी कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी कोर कीमती 14 हजार रूपये का जप्त किया गया। लूट की घटना में प्रयुक्त मो.सा. पल्सर काले रंग की 180 सीसी नं. एमपी-09/एनक्यू/8935 जप्त की गयी। उक्त लूटेरे नशे के आदि है, नशे की पूर्ति व पल्सर की किस्त के लिये लूट की घटना की गयी। मोबाईल बिक्री न होने से मो.सा. ऑटोडिल संचालक द्वारा जप्त कर ली गयी। पुलिस द्वारा अपने विश्वसनीय सूत्रो द्वारा जानकारीलेकर उसके अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।