Wednesday, March 15, 2017

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते तीन आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, संदिग्धों व अपराधियों पर नजर रख प्रभावी चैकिंग कर, कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व)  श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए, दिनांक 15.03.17 को रात्रि में आटो से आये बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते रंगेहाथ पकङा गया।
                थाना प्रभारी तेजाजी नगर व उनकी टीम को दिनांक 15.03.17 को जरिये मुखबिर के  सूचना मिली थी कि खण्डवा रोड पर शिव रेसीडेंसी खाली कालोनी के पास एक आटो क्रमांक एमपी-09/आर-7710 में बैठे 5-6 बदमाश, पिस्टल, तलवार, चाकू व लाठी, डंडा आदि लिये संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है जो थाना क्षैत्र में कोई गंभीर वारदात कर सकते है। उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर टीम द्वारा छुपते-छुपाते हुये पैदल सर्चिंग की गई तभी शिव रेसीडेंसी खाली कालोनी के गेट के अंदर एक आटो व उसमें बैठे बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखे, जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात में खंडवा रोड के पेट्रोल पम्प से रूपयों की लूट करना है। बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए, पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें पकडे गये बदमाश  (1) गौरव पिता राजकुमार शर्मा निवासी 1614 न्यू द्वारिकापुरी इंदौर, (2) दिलीप पिता किशोर शर्मा निवासी देशी कलाली के आगे तेजाजीनगरतथा (3) रंजीत पिता मलकीत सिंह खोंसे पंजाबी निवासी राजरानी कालोनी रिजनल पार्क के पास थाना राजेन्द्र नगर इंदौर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो राउण्ड के, एक खटकेदार चाकू तथा एक तलवार जप्त की गयी है। इनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गये, जिनके नाम 1. लखन छांछट निवासी अमरपैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर तथा 2. मैना निवासी अमरपैलेस राजेन्द्रनगर इंदौर बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपीगणों का उक्त क्रत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र 108/17 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भागने वाले दोनाके बदमाशों के बारे में व अवैध हथियार के संबंध में एवं अन्य की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त बदमाशों को पकडने मे थाना तेजाजीनगर के आर 3666 गोविन्दा, आर 1987 जगमोहन, आर 3652 ब्रजेश का महत्वपूर्ण एव सराहनीय योगदान रहा। जिनके विशेष प्रयास,ं लगन, मेहनत व कर्तव्यपरायणता के आधार पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा प्रत्येक आरक्षक को 2000-2000 रुपये कानगद पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गई। साथ ही थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कुमार कवरेती के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि दिनेश कुमार , प्रआर 254 विनोदसिंह , 3286 विरेन्द परमार , आर 3667 नेपाल तिवारी , आर. 3376 वीरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।


वृद्ध महिला के अंधे कत्ल में फरार दोनों आरोपी टीकमगढ से गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.03.17 को फरियादी दीपक पिता स्व. छोटेलाल जोशी ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि उसकी माँ शांतिबाई पति स्व. छोटेलाल जोशी निवासी ए 254 सुखलिया इन्दौर घर में अचेत अवस्था में पडी थी एवं घर का सामान बिखरा पडा था। उक्त सूचनापर तत्काल पुलिस थाना हीरा नगर  द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरा नगर की टीम मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी इसी दौरान घटना स्थल के आस पास सी.सी.टी.वी. फुटेज में पांच संदिग्ध व्यक्ति मृतिका के घर के आस पास संदिग्ध हालात में घूमते पाये गये, जिनके संबंध में जानकारी निकालने पर उनमे से एक संदिग्ध की रामसेवक जोशी के रुप में पहचान हुयी।  उक्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस टीम नें भोपाल से सुराग निकालकर टीकमगढ पहुंचकर आरोपी रामसेवक पिता सीताराम जोशी, सन्तोष पिता तुलसीराम जोशी, तथा महेन्द्र पिता नन्दकिशोर रजक को मऊ घाट जिला टीकमगढ से दिनांक 11.03.17 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपीगण ने पूछताछ पर अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया था कि उन्होने  अपने अन्य दो साथियों कैलाश अहिरवार व मनोज सेन निवासी मऊ घाट टीकमगढ की मदद से मृतिका शांतिबाई के घर में शांतिबाई के लडके की शादी के लिये रिश्ता लेकर आने के बहाने घुसकर लूट की योजनाबनाकर, दिनांक 07.03.17 को घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित होकर, मृतिका शांतिबाई जोशी के घर में घुसकर, पांचों ने मिलकर मृतिका का गला व मुंह दबाकर उसकी हत्या करके, शादी हेतु घर में रखी नगदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये थे।
पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को दिनांक 11.03.17 को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी मनोज सेन तथा कैलाश अहिरवार पकड़ में नहीं आ पाये थे। पुलिस थाना हीरानगर टीम द्वारा इनकी गिरफ्तारी हेतु बार-बार टीकमगढ व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबीश दी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस थाना हीरानगर के आरक्षक प्रमोद शर्मा व योगेश डाबी ने टीकमगढ स्थित अपने सूत्रों से आसूचना संकलित की, जिस पर एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीकमगढ पहुची पुलिस टीम ने फरार शुदा आरोपीगण मनोज सेन पिता चुन्नीलाल सेन (28) निवासी मऊ घाट टीकमगढ तथा कैलाश अहिरवार पिता रामदास अहिरवार (37) निवासी मऊ घाट टीकमगढ को दिनांक 14.03.17 को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने आरोपीयों से पूछताछ कर लूटे गये नगदी एवं आभूषणों की बरामदगी भी कर ली गई है। उक्त गैंग द्धारा इसी तरीकाबारदात की अन्य कई वारदाते इन्दौर व इन्दौर के बाहर की जाने के संबंध में कडी पूछताछ की जा रही है, जिसके लिये आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड मांगा गया है।
                उक्त फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले आरक्षक प्रमोद शर्मा व योगेश डाबी को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा की गयी है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्च 2017 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2017 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली चमार मोहल्ला निवासी उमराबाई पति रमेश बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2017 को  11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदूत नगर मंदिर के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 164/4 मेघदूत नगरनिवासी गोलू पिता महादेव अटारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2017 को 13.00 बजे, बाम्बे हॉस्पिटल सर्विस रोड चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भक्त हनुमान मंदिर के पीछे छोटी भमोरी निवासी कैलाश पिता दौलतराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 31  जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्च 2017 को 03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।