Monday, August 14, 2017

मामूली विवाद पर युवक की नृंशस हत्या करने वाले, सभी आरोपी 12 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.08.17 रविवार की रात्रि करीब 08.45 बजे प्रदीप उर्फ गोलू पिता कमल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 63 भोलेनाथ धाम कालोनी इन्दौर की नृसंश हत्या उसके जानने पहचानने वाले युवकों ने शनिवार के दिन हुए छोटे मोटे विवाद पर से प्रदीप के घर पर कर दी थी । घटना स्थल पर आरोपीगण द्वारा मृतक के शरीर पर धारदार चाकुओं से अनेकों वार किये गये थे, उक्त गंभीर  घावों के कारण मृतक प्रदीप कुशवाह ने एम.वाय.एच. अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड दिया था। घटना की पृष्ठ भूमि इस प्रकार है कि मृतक प्रदीप ने आरोपीगण में से गौरव रजक को शनिवार के दिन में एक थप्पड मारा था जिसके बाद प्रदीप से रंजिश रखने वाले विशाल उर्फ टउआ राजपूत , प्रदीप जैन , मनीष , आशीष मालवीय तथा सावन ने गौरव रजक के साथ मिलकर प्रदीप उर्फ गोलू कुशवाह की हत्या की योजना बनाई । चाकू आदि हथियार लेकर एक राय होकर सभी 6 आरोपी प्रदीप के घर भोलेनाथ धाम कालोनी पहुंचे जहां पहले उसे ललकार कर घर से निकालाऔर मारपीट कर हत्या कर दी।
उक्त नृशंस हत्या को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय कुमार जैन आरोपीगण की तत्काल धरपकड हेतु थाना प्रभारी हीरा नगर के नेतृत्व में उनकी टीमों को लगाया गया। आरोपीगण के दुस्साहस एवं पूर्व रिकॉर्ड को देखते हुए फरार होने की तथा अन्य कोई गंभीर वारदात करने की संभावना थी, जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर की अलग अलग टीमों द्वारा अथक मेहनत व सूझबूझ से सभी 6 आरोपीगणों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाजरब धारदार चाकू जप्त कर लिए गये हैं। आरोपीगण के विरुद्ध घटना स्थल से महत्वपूर्ण भौतिक एवं चश्मदीद साक्ष्य जुटाए गये हैं। आरोपीगण के द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य की नृसंशता को देखते हुए साक्ष्य संकलन के द्वारा आरोपीगणों को माननीय न्यायालय से सख्त से सख्त  सजा दिलाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
            उक्त आरोपियों की गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, उनि पी.एस. सोलंकी, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक विनोद पटेल, आरक्षक सुनील वाजपेयी तथा आरक्षक प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


चेन लुटेरा, लूटी हुई चेन सहित पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.08.17 को फरियादिया श्रीमती पूजा पाठक द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गयी थी कि, ज बवह वीआईपी परस्पर नगर अंबेडकर के थोड़ा आगे अपनी बच्ची को ट्‌यूशन से लेने जा रही थी, तो उनके पीछे से पैदल आ रहे एक बदमाश ने फरियादिया के गले में पहनी हुई सोने की चेन को लूटकर भाग गया। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा तत्काल फरियादिया की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 423/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लेकर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लग गयी।
शहर में हुई चेन लूट की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी द्वारा थाना राजेन्द्र नगर व थाना द्वारिकापुरी की एक टीम गठित कर इस प्रकार की वारदातों के पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की जानकारी वमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, शीघ्र आरोपी की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान संदिग्ध आरोपी महादेव बोराड़े उर्फ माधव मराठा पिता श्रवण मराठा (19) निवासी म.न. 169 गुरूशंर नगर थाना द्वारिकापुरी इन्दौर को पकड़कर पूछताछ करने पर, उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी सोने की चेन वजनी 2 तोला कीमती 61 हजार रू. की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार व दोनों थानों की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।

इस कड़ी में आज दिनांक 14.08.17 को आगामी त्यौहारों जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुएबी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानो सरवटे बस स्टैंडगंगवाल बस स्टैंडरेल्वे स्टेशन, गोपाल मंदिरइस्कान मंदिरखजराना मंदिर, जिला न्यायालयउच्च न्यायालयकमिश्नर कार्यालयकलेक्टर कार्यालय स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल एयरपोर्ट, राजवाड़ा व अन्य प्रमुख बाजार व मंदिर आदि स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंगपुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएइंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।










ताला चाबी बनाने के बहाने घरो मे चोरी करने वाले गिरोह के, दो आरोपी सिकलीगर, चोरी के माल सहित पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा ताला-चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को चोरी के माल सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.08.17 को फरियादीया आशा बाई पति कालुराम अरोरा उम्र 43 साल नि. 142/1 रामनगर मूसाखेडी इन्दौर नेथाने पर रिपोर्ट की, कि आज दो लडके जो ताला चाबी बनाने वाले घूम रहे थे, उनसे मैने अपने आलमारी की चाबी बनवायी तो, चाबी बनाते वक्त उन्होने मुझसे पानी लाने का बोला, जब मै पानी लेने गयी तथा उनको पानी पिलाया तो वह चले गये बाद मे मैने जब अपनी आलमारी को चैक किया तो उसमे रखे सोने चांदी के जेवर कीमती 55000 हजार व नगदी 15500 रुपये नही मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 316/17 धारा 454.380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र की सूचना पर आकाश नगर थाना व्दारिका पुरी क्षेत्र मे रहने वाले ताला चाबी बनाने वाले सिकलीगरो 1. सुनिल उर्फ सुमित पिता चिरागसिंह उम्र 20 साल निवासी आकाश नगर थाना द्वारिकापुरी तथा 2. कालीया उर्फ शेरसिंह पिता तारासिंह उम्र 20 साल नि. सदर को गिरफ्तार कर अभी तक उनसे कुल 70500 रुपये का माल बरामद किया  जा चुका  है। आरोपी गणो से अभी पूछताछ जारी है। शहर मे इसी तरह की और भी घटनाए हुई है, जिनमे भी इनसे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षितव उनकी टीम के स.उ.नि संजय भदोरिया, प्रआर. 291 मनोहरआर 3256 अंबिका तथा आर 1017 मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


हैदराबाद में गोली चलाने वाले आरोपी रईस को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी जाहिद एक पिस्टल व राउंड सहित क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रुप से हथियार रखने वाले व खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों केतारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ दिन पहले हैदराबाद में विक्रम गोड पर दो राउंड फायर करने वाले आरोपी रईस को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला जाहिद खजराना क्षेत्र मे अवैध रुप से पिस्टल रखे घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना खजराना की टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जाहिद पिता काले खान उम्र 38 साल निवासी सिल्वर कालोनी खजराना का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक काले रंग की पिस्टल रखी मिली जिसे कब्जे मे लेकर चैक करने पर मैगजीन के अन्दर एक राउंड लगा मिला, जिसे पुलिस थाना खजराना दारा विधिवत्‌ जप्त किया गया । ज्ञातव्य है कि, कुछ दिन पूर्व ही रईस को पकडकर क्राईम ब्रांच इन्दौर व्दारा हैदराबादपुलिस के सुपुर्द किया गया था तथा रईस ने पूछताछ में बताया था कि उसे पिस्टल जाहिद ने ही दी थी।

         आरोपी जाहिद ने पूछताछ पर बताया कि वह रईस को विगत 10 साल से जानता है। जहिद को मुर्गे लडाने का शौक था तथा रईस भी मर्गे लड़ाया करता था वहीं उसकी पहचान रईस निवासी कबूतरखाना से हुई थी। करीब 1 माह पहले रईस उससे मिलने आया था तथा बोला की एक पिस्टल व राउंड की जरुरत है कहीं से व्यवस्था हो तो दिला दो तो जाहिद ने उसे 25,000 रुपये मे एक पिस्टल व तीन राउंड दिये थे। उसी पिस्टल से रईस ने एहमद के साथ मिलकर हैदराबाद मे बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र मे काँग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश गौड के लडके विक्रम गौड पर 1.5 लाख रुपये की सुपारी लेकर दो गोली चलायी थी। जिस पर से थाना बंजारा हिल्स मे अपराध क्रमांक 707/17 धारा 307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया था। जाहिद पर थाना रावजी बाजार इंदौर में भी मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी जाहिद ने बताया की वह पहले इन्दौर फर्नीचर नाम की पलासिया स्थित दुकान पर काम किया करता था तथा विगत दो माह से आटो रिक्शा चलाने का काम कर रहा है। जाहिद का एक भाई शाहिद है जोकी शैलेन्द्र की हत्या करने के अपराध मे 14 साल की जेल मे सजा काट कर 6 साल पहले जेल से छूटा है। जाहिद से पूछताछ कर अन्य लोगो की संलिप्तता के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवही की जायेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
11 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर लाल गली के पास और सुभाष नगर पुल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 202/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी मोहनलाल पिता पूनमचंद प्रजापत और 1341 भागीरथपुरा सांई मंदिर के पास इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता धरमसिंह मुवाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व 06 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम रहीम ब्रीज के नीचे राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, आयुस्मान कालोनी पीथमपुर निवासी मनोज पिता रामचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360 रूपयें नगदी व 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा कार बाजार के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 403 इन्द्रा काम्पलेक्स नवलखा इन्दौर निवासी मनीष पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 14 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 90 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2017 का 08 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 35 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटिया पेट्रोल पम्प के पीछे लाबरिया भेरू इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, राकेशपिता कन्हैयालाल, शरद पिता विजय, इरशाद पिता शहजाद अली, गौरव पिता सुनील सोदे, शादाव पिता छंगा, राजा पिता राजेश, मोनु पिता महेश और चेतन पिता सुभाष, विवेक पिता विनोद मेवाडें, कान्हा पिता राजेश कश्यप, अमित पिता अशोक मालविय, सोहेल पिता छगन, रमजान पिता अब्दुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फ्लेट न 214 सुर्या प्लाजा सुयोग हास्पीटल के पास इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, संजय पिता दीपक कटारिया, धमेंद्र पिता नारायण सांवलानी, शरद पिता राजेंद्र, कमल पिता हरभजन भाटिया, अभिषेख पिता महेंद्र, इन्द्रलाल पिता गोविंदराम, हरमितसिंह पिता सुखबीरसिंह, राजेश पिता किशोर कुंदवानी और विक्की पिता नरेंद्र मोगरा, इन्द्रदेव पिता मान, पकंज पिता रोशन हीरानी, नरेश पिता चंद्रकुंमार   को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परलोहरपट्‌टी के पीछे नवीन चित्रा टाकीज के पास गली में इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, राजेंद्र पिता बालचंद जायसवाल, सुनील पिता श्यामसिंह, रामनरेश पिता परिमाल वर्मा, सिद्धार्थ पिता गिरिश जोशी, मुकेश पिता नंदलाल, वीरेंद्र पिता माधव, श्याम पिता ओमप्रकाश राठौर, अशोक पिता रघुवीर, विकाश पिता कैलाशचंद, मनोज पिता प्रभाकर साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13740 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागौर रोड बेटमा बायपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बद्रीपुरा बेटमा निवासी राजु पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यात्री प्रतिक्षालयके सामनें व गुप्ता बेकरी के सामनें इन्दौर रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धन्नड थाना बेटमा निवासी गोविंद पिता नानुराम खाण्डेकर और मध्यभारत अस्पताल मंहु इन्दौर निवासी अरूण पिता संतोष गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को 20.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजलपुर हरिजन मोहल्ला कार्नर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी अनिल पिता किशनलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जगहों से इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चिखली तह. मंहु इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता भेरूसिंह और गोया दतिया तह. मंहु जिला इन्दौर निवासी खुमानसिंह पिता भागीरथ राजपुत और लाल घाटी दतोदा इन्दौर निवासी राजेश पिता भेरूसिंह और चिकली निवासी मेहरबान पिता गुमानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिट्‌टु के ढाबे के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कचनारिया थाना नरवर जिला इन्दौर निवासी सोनु पिता मदनलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।