Saturday, July 25, 2015

हवाला की शंका में 09 लाख 96 हजार रूपये जप्त

इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- आज दिनांक 25 जुलाई 2015 को शाम के समय मुखबिर द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इंदौर के सामने लक्ष्मी मोटर्स के पास हवाला के लेन-देन की सूचना प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ लक्ष्मी मोटर्स के पास पहुॅचकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने पर एक अज्ञात महिला लक्ष्मी मोटर्स से एक थेला लेकर आते हुये दिखाई दी। महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम मेघना पाण्डे बताया तथा बैग की तलाशी लेने पर बैग में 09 लाख 96 हजार रूपये पाये गये। उक्त रूपये के विषय में मेघना पाण्डे से पूछने पर उसने संतोषजनक जबाव न देने तथा  एवं संदिग्ध होने पर, पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा मेघना पाण्डे के बैग से प्राप्त 09 लाख 96 हजार रूपये जप्त कर संबंधित विभागों को सूचित किया गया है एवं आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस थाना चंदननगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदननगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश राहुल उर्फ झटका पिता कालूराम उर्फ काशीराम (24) निवासी बंटी का मकान लोकनायक नगर, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत छेडछाड, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, चाकूबाजी, अडीबाजी, अवैध हथियार रखने आदि के 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी राहुुल उर्फ झटका के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी राहुल उर्फ झटका को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में राहुल उर्फ झटका पिता कालूराम उर्फ काशीराम (24) निवासी बंटी का मकान लोकनायकनगर, इंदौर को पुलिस थाना चंदननगर द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

फिल्मी तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्‌तार, लूट किया गया मोबाईल फोन, जेबरात, सिक्के बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- शहर में लूट के अपराधों की रोकथाम के लिये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे।

दिनांक 12.05.15 को टेलीफोन नगर में निवासरत्‌ दामोदर कामत के घर अज्ञात आरोपी ने पानी पीने के बहाने घर में प्रवेश कर वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर, चाकू अडाकर एक मोबाईल फोन, नगद, सोने चांदी के जेबरात आदि लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
       इस घटना को गंभरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह निर्देश के तारतम्य में तथा  पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवपालसिंह कुशवाह द्वारा एक टीम का गठन किया गया। 
       लूटे गये मोबाईल फोन की सीडीआर प्राप्त की गयी तो आरोपी की लोकेद्गान राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पाई गयी। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये राजेश पिता बाबूलाल शर्मानिवासी पराशर नगर थाना राजेन्द्र नगर गिरफ्‌तार कर पूछतांछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि शेयर मार्केट में हानि होने से उसकी पूर्ति इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम एवं सफल करने के लिये फिल्मों के आधार पर जावरा कम्पाउण्ड से एक स्कूटी क्र. एमपी-09/एसटी/5383 जिसकी चाबी लगी होने से चुरा कर ले गया तथा घूमते फिरते वृद्ध दंपत्ति की तलाश करते हुये टेलीफोन नगर के दामोदर कामत के यहां पानी पीने के बहाने घर में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से लूट की गयी संपत्ति जिसमें मोबाईल फोन, नगदी, जेबराम बरामद किये गये। आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है।
       उक्त आरोपी को पकडने में गठिन टीम के उनि मिलिन्द सुल्या, सउनि जे.एन. शर्मा, आर. प्रदीप सिंगारे का सराहनीय योगदान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 133 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 25 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                             11 गैर जमानती वारन्टी, 33 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 11 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                             जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 285 बड़ीग्वालटोली के पास खाली प्लाट से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, नितिन पिता ओमप्रकाश बौरासी, मुकेश पिता मोतीराम, महेद्गा पिता किद्गानलाल बौरासी, नयन पिता बहादुरसिंह, कन्हैयालाल पिता रामरतन कैथवास, मनोज पिता रमेश कैथवास तथा छोटेलाल पिता बंदी सभी निवासी बड़ीग्वालटोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4220 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराबसहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर मोची मोहल्ला बाणगंगा  से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले दिनेश पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बिका स्वीट के सामने बड़ी भमौरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 331 बड़ी भमौरी इंदौर निवासी सांईराम उर्फ विकास उर्फ भय्‌यू पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 25 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौरश्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                     01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   15 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 120 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 15 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                          अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू घनश्यामदास नगर मेन रोड़ हेडपम्प के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 225 बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी गब्बर हटकर पिता शंकरराव हटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350 क्वाटर अवैध जप्त की गयी।
               पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2015 को 2245 बजे, ट्रांसपोर्ट नगर टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, चितावद काकड़ इंदौर निवासी ऋषभ पिता बलराम कोचले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध जप्त की गयी।
               पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।