इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- दिनांक 04 सितंबर 2012 को नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दण्डोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 03 लडके मोटरसाइकिल क्रं. एमपी-13/एमएफ/6552 से परदेशीपुरा चौराहे के आस-पास महिलाओं से चैन लूटने की नियत से घूम रहे है, मोटरसाइकिल भी चोरी होने की संभावना है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा हमराह फोर्स को लेकर परदेशीपुरा चौराहे पहुॅचे जहां उक्त मोटरसाइकिल पर 03 लडके बैठे मिले जो पुलिस को देखकर परदेशीपुरा तक भागे जिनका पीछा किया तो परदेशीपुरा, कॉलोनी, नंदानगर की गलियों में मोटरसाइकिल दोडाते रहे, पुलिस पार्टी भी पीछा करती रही। परदेशीपुरा चौराहे पर आते गाडी मोडने में बदमाशो की गाडी गिर गई जिन्हे पकडा व नाम पता पूछते 1. योगेद्गा उर्फ भूरा पिता छीतरलाल आकोदिया जाति बैरवा (22) निवासी बाणगंगा मेन रोड 61/1 सुभाष कॉलोनी इंदौर , 2 नरेन्द्र पिता धन्नीलाल पाल गडरिया (23) निवासी 73 जयहिंद नगर बाणगंगा 3 रवि उर्फ रविन्द्र पिता वीरेन्द्र सिंह कदम (30) निवासी 27ए रविशकर नगर पत्रकार कॉलोनी थाना महाकालउज्जैन हाल मुकाम ओम स्वीट्स के पास परदेशीपुरा इंदौर का बताया। मोटरसाइकिल के दस्ताबेज पूछते नही होना बताया, मोटरसाइकिल चोरी की होने की संका में उपरोक्त तीनो आरोपियों को धारा 41 (4) 102 जा.फौं. एवं 379 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा व थाना मल्हारगंज क्षेत्र से दो-दो चैन लूटना व थाना विजयनगर क्षेत्र से 01 चैन लूटना बताया है। आरोपी रविन्द्र थाना नीलगंगा उज्जैन के अपराध कं्र. 380/11 धारा 307,147,148 भादवि 3 (2)(5) एससी एसटी एक्ट में डेढ साल से फरार था।
Wednesday, September 5, 2012
थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत की गुण्डा अभियान के तहत की गयी कार्यवाही
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दण्डोतिया के निर्देद्गान में थाना प्रभारी हीरानगर एवं मय बल के साथ गुण्डा अभियान के दौरान श्याम नगर, सुखलिया, वाीणानगर में 03 घण्टे मार्च किया जिसमें कुल अपराधी पकडे गये। जिसमें 02 गुण्डें 1. महेश पिता देवनारायण निवासी 442 श्यामनगर मेन इंदौर 2 जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता सिद्धनाथ पाटीदार निवासी ईश्वर नगर इंदौर जिनके विरूद्ध 110 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गयी व दो स्थायीबारंटी 1. रामगोपाल पिता रामेश्वर हाडिया निवासी 489 सुखलिया इंदौर 2 गिरीश पिता सिद्धनाथ पाटीदार निवासी ईश्वर नगर इंदौर पकडे गये। अपराधी गोलू सेंगर के घर पर भी दबिश दी गयी जो घर से फरार पाया गया।
चोरी का माल बेचने के लिये घूम रहे 03 नकबजन गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्हानें अपना नाम 1. राज पिता मुकेश जाति भाट (18) निवासी मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर 2. लोकू पिता भूरा जाति सोनकर (18) निवासी सदर 3. राज पिता मुकेश जाति खटीक निवासी भाट मोह0 इन्दौर बताया। उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सोने का छत्र, चांदी का छत्र, अंगूठी, पायजेब, ओम के लाकेट आदि कुल मश्रुका कीमती 01 लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों ने उक्त मश्रुका रवि पिता रमेश लुधवानी निवासी 7 सी प्रेम नगर शिवम अपार्ट0 फ्लेट नंबर 101 के यहांसे चुराना बताया। उक्त आरोपियों को मश्रुका सहित थाना जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी पूर्व में भी चोरी में पकड़े जा चुके हैं। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, बसीर खान का सराहनीय योगदान रहा।
19 आदतन तथा 32 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन तथा 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 स्थाई, 71 गिरफ्तारी, 233 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 07 स्थाई,71 गिरफ्तारी व 233 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते हुए मिले 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकरबाग इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू पिता अनोखीलाल तथा महेद्गा पिता मोहनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1730 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 18.00 बजे शांतीनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुकाराम, श्याम तथा बबलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 02.20 बजे समाजवादी इंदिरा नगर माता मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, सुभाष तथा पवन कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1120 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 12.00 बजे ग्राम अजनोद विजय की चाय की दुकान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्रीलाल, मुकेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 18.00 बजे शांतीनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुकाराम, श्याम तथा बबलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 02.20 बजे समाजवादी इंदिरा नगर माता मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोहर, सुभाष तथा पवन कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1120 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 12.00 बजे ग्राम अजनोद विजय की चाय की दुकान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्रीलाल, मुकेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कनाडिया चमार मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कनाडिया निवासी महेद्गा पिता किद्गान चौहान (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 400 रूपये कीमत की 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लक्ष्मणखेडी निवासी प्रदीप पिता मदनराव मराठा (38) तथा शीतलामाता नगर निवासी बाबूलालपिता तुलसीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1520 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 16.20 बजे झुग्गी झोपडी सुदामानगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अल्का पिता अद्गाोक दीक्षित (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लक्ष्मणखेडी निवासी प्रदीप पिता मदनराव मराठा (38) तथा शीतलामाता नगर निवासी बाबूलालपिता तुलसीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1520 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 16.20 बजे झुग्गी झोपडी सुदामानगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अल्का पिता अद्गाोक दीक्षित (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचन के आधार पर ट्रेजर आयलेण्ड के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 514 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी अमित पिता बालकिद्गान (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 19.20 बजे चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 21रघुनंदन बाग कॉलोनी निवासी संजू पिता मोहनलाल कुद्गावाह (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2012 को 19.20 बजे चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 21रघुनंदन बाग कॉलोनी निवासी संजू पिता मोहनलाल कुद्गावाह (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)