इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देद्गिात किया था। वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु श्री दिलीप सोनी ने क्राईम ब्रांच के थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की । उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल पर जंजीरवाला चौराहे पर आ रहे है जो कि वाहन चोर है। इस सूचना पर टीम द्वारा जंजीरवाला चौराहे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1.करीम पिता कल्लन खॉ (21) निवासी गुलाब बाग कालोनी चंदन नगर इंदौर 2. जिब्राईल पिता स्व. अयूब शेख (20) निवासी गीता नगर नाले के पास चंदन नगर इंदौर बताया । उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 4 मोटर सायकल चोरी विभिन्न थाना क्षैत्रों से चोरी करना बताया । इनके कब्जे से मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एनए 9580 पेशन प्लस जो कि थाना सराफा के अपराध क्रमांक131/14 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एमझेड 5363 पेशन प्रो जो कि थाना खजराना के अपराध क्रमांक 687/13 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलबी 4202 पल्सर जो कि थाना एम.जी. रोड़ के अपराध क्रमांक 410/14 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से जप्त की गई एवं मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलएम 9638 टीवीएस स्टारसिटी के संबध में पतारसी की जा रही है उक्त जप्तशुदा चारों मोटर सायकलों की कुल कीमत करीब 1 लाख रूपये है ।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार, प्र.आर. राजभान ,तेजसिंह आरक्षक सुभाष एवं महेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार, प्र.आर. राजभान ,तेजसिंह आरक्षक सुभाष एवं महेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।