Tuesday, September 16, 2014

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देद्गिात किया था। वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु श्री दिलीप सोनी ने क्राईम ब्रांच के थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की । उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल पर जंजीरवाला चौराहे पर आ रहे है जो कि वाहन चोर है। इस सूचना पर टीम द्वारा जंजीरवाला चौराहे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम      1.करीम पिता कल्लन खॉ (21) निवासी गुलाब बाग कालोनी चंदन नगर इंदौर 2. जिब्राईल पिता स्व. अयूब शेख (20) निवासी गीता नगर नाले के पास चंदन नगर इंदौर बताया । उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 4 मोटर सायकल चोरी विभिन्न थाना क्षैत्रों से चोरी करना बताया । इनके कब्जे से मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एनए 9580 पेशन प्लस जो कि थाना सराफा के अपराध क्रमांक131/14 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एमझेड 5363 पेशन प्रो जो कि थाना खजराना के अपराध क्रमांक 687/13 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलबी 4202 पल्सर जो कि थाना एम.जी. रोड़ के अपराध क्रमांक 410/14 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से जप्त की गई एवं मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलएम 9638 टीवीएस स्टारसिटी के संबध में पतारसी की जा रही है उक्त जप्तशुदा चारों मोटर सायकलों की कुल कीमत करीब 1 लाख रूपये है । 
      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक   के.सी. पाटीदार, प्र.आर. राजभान ,तेजसिंह आरक्षक सुभाष एवं महेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

12 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 331 जमानतीयवारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 331 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, फूटी कोठी टैक्सी स्टैण्ड इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अनील तथा अर्जुन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को, थाना क्षेन्तार्गत बाणगंगा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अवंतिका नगर निवासी प्रहलाद पिता लक्ष्मीप्रसाद पाठकार, रूपसिंह पिता जबानसिंह तथा द्गिावनगर निवासी कमल पिता तेजसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एरोड्रमद्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.40 बजे, कालानी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नगीन नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता रमेद्गा मालाकार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 980 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 20.40 बजे, विजयनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पटेल नगर इंदौर निवासी विक्रम पिता पर्वत सिंह मोर्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 22.40 बजे, मयूर अस्पताल के पीछे मैदान इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गणेद्गाबाग कॉलोनी निवासी निक्की पिता लीलाधर वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.00 बजे, जूना रिसाला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भिस्ती मोहल्ला इंदौर निवासी अब्दुल अजीज पिता अब्दुल लतीफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड ग्राम पिवड़ाय से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के रहने वाले शोभाराम पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले चुन्नी उर्फ चुन्नीलाल पिता गुलाब जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही कीजा रही है।