इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक १९-२० दिसम्बर २०१० की रात्री ०२.१५ बजे स्मृतिनगर इंदौर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात ६ बदमाषो द्वारा जैन मंदिर में घुसकर चांदी के सात छत्र लूटकर ले गये थे। चौकीदार काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी (५५) निवासी दुर्गा नगर कॉलोनी इंदौर द्वारा रोकने का प्रयास करने पर लूटेरो द्वारा उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। लुटेरो का स्थानीय नागरिको द्वारा पीछा करने का प्रयास किया गया तथा रात्री गस्त में मौजूद पुलिस कर्मियो द्वारा भी नाकाबंदी कर आरोपियान को पकडने का प्रयास करते सफलता नही मिल सकी थी। फरियादी काषीराम पिता मुन्नालाल लोधी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३९५ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा अज्ञात बदमाषो की पतारसी एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विषेष निर्देष दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव एवं थाना प्रभारी बाणगंगा बी.पी.एस. परिहार द्वारा टीम गठित कर लूटेरो की तलाष की जा रही थी। दौराने ईलाका गस्त थाना बाणगंगा के आरक्षक किषोर परमार एवं गजानंद वर्मा द्वारा नंदबाग कॉलोनी इंदौर में संदिग्ध दो लोगो को एक बोरी के अन्दर सामान भरकर ले जाते चैक करने पर दोनो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आरक्षको द्वारा तत्काल पकड कर बोरे की तलाषी लेते बोरे के अन्दर दो छत्र चांदी के पानी चढे बरामद हुये। पुलिस द्वारा पकडे गये संदिग्धो से पूछताछ करने पर उन्होने यह छत्र जैन मंदिर से लूटकर ले जाना कबूल किया। उक्त संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम दिनेष पिता बामसिंह मकवाना (२०) निवासी ग्राम गुडहा तहसील कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम झुग्गीझोपडी नंदबाग बाणगंगा इंदौर तथा भुवानसिंह पिता गुलसिंह (२५) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड नंदबाग बाणगंगा इंदौर का बताया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपी दिनेष तथा भुवानसिंह ने अपने साथी कैलाष, महेष, जामसिंह के साथ मिलकर स्मृति नगर जैन मंदिर से चांदी के छत्र लूटना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियो की निषादेही पर कुदंन उर्फ कैलाष, जामसिंह तथा महेष को पकडा गया व इनकी निषादेही पर योगेष मिश्रा उर्फ मुन्ना डॉक्टर के टिगरिया बादषाह इंदौर स्थित खेत से शेष पॉच और छत्र बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा पॉचो आरोपी १. दिनेष पिता बामसिंह मकवाना (२०) निवासी ग्राम गुडहा तहसील कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम झुग्गीझोपडी नंदबाग बाणगंगा इंदौर तथा २. भुवानसिंह पिता गुलसिंह (२५) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड नंदबाग बाणगंगा इंदौर ३. कुदंन उर्फ कैलाष पिता टिगराम मैसानिया (२२) निवासी झाई झामली पालिया थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम टिगरिया रोड डेरा बाणगंगा इंदौर ४. जामसिंह पिता जोरावरसिंह देवका (५०) निवासी सदर हाल मुकाम बिजलपुर झोपडपट्टी इंदौर तथा ५. महेष पिता बनसिंह देवका (२०) निवासी ग्राम गुडहा देवका फालिया टांडा जिला धार हाल मुकाम बिजलपुर झुग्गीझोपडी इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है तथा इनके एक अन्य साथी की सरगर्मी से तलाष की जा रही है। डकैती के माल सहित आरोपियो को पकडने वाले आरक्षक किषोर परमार एवं गजानंद वर्मा को पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा ५००० रूपये की राषी से पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।