Wednesday, October 16, 2019

''आदर्श मार्ग'' पर आज Oriental University एवं Prestige Institute के वॉलिंटियर्स द्वारा दी गयी, वाहन चालकों को स्टॉप लाइन पर रूकनें की समझाईश


                                                                                                                                                                       

इंदौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर  के निर्देशन में ''विजन 2022'' के दूसरे चरण के तहत पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।  
      इसी क्रम में आज दिनांक 16.10.19, बुधवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर  Oriental University एवं  Prestige Engineering and Research Institute के (महिला/पुरुष) 200 वॉलेंटियर द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया। 
           
       वालंटियर्स द्वारा आज विशेष रूप से स्टाप लाईन पर रूकना तथा सभी को अपनी सही लेन मे चलने के लिये प्रेरित किया गया। वॉलंटियर्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए  वाहन चलाने हेतु निर्देशित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रेरित कर रहे है।






घोर उपहति कारित कर, फरार चल रहा सूचीबद्ध बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·      अपने साथीदारानों के साथ हमला कर मारपीट की थी आरोपी ने।
·      घटना के बाद करीब 05 माह से फरार चल रहा था आरोपी।

इंदौर-  दिनांक 16 अक्टूबर 2019  - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा इंदौर क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र का पूर्व लिस्टेड बदमाश, थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 365/19 धारा 325, 326, 324, 294, 506, 34 भादवि के प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है जोकि मालवा मिल काजी की चाल मे छुपकर, फरारी काट रहा है। क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ थाना पतारसी कर प्रकरण के फरार आरोपी आरोपी हाजी शेख रशीद पिता शेख यासीन उम्र 55 साल निवासी 3 काजी की चाल तुकोगंज इंदौर को धरदबोचा।

          आरोपी हाजी शेख रशीद फेब्रिकेशन का काम करता है। आरोपी ने बताया कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के परिवारजनों के मध्य मारपीट हुई थी जिसके तारतम्य में प्रकरण कायम होने के बाद उसने अपने रिश्तेदारो के यहां रहकर फरारी काटी है। उपरोक्त प्रकरण के अन्य साथीदारान आरोपियों में  हाजी शेख का पुत्र, शोएब व भतीजा फरमान गिरफ्तार होकर जेल मे निरूद्ध है जबकि दूसरा पुत्र शेख अमजद अभी फरार चल रहा है।

मैग्निफिसेन्ट एम.पी. 2019 वाहनों का आवागमन, डायवर्सन एवं पार्किंग


यातायात सलाह

             ब्रिलियन्ट कनवेन्शन सेन्टर स्कीम न. 78 इन्दौर में दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर 2019़ को मैग्निफिसेन्ट एम.पी. 2019 का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संखया में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के उद्यौगपति तथा आमंत्रित गणमान्यजनों का आगमन होगा,  इसी आयोजन में दिनांक 17 एवं 18.10.2019 को श्री कमलनाथ माननीय मुखयमंत्री महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है।
वाहनों पर प्रतिबन्ध-
1.     आम वाहनों के लिये प्रतिवन्धित मार्ग - बापट चौराहें से, बी.सी.सी. के पीछे से, सिक्का स्कूल के पास से, डेजीडेल्स स्कूल के पास से, स्कीम नम्बर 78 मेन चौराहा से,साई मन्दिर बी.सी.सी. के सामने से बी.सी.सी. की ओर केवल गोल्डन, ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर पासधारी वाहन ही प्रवेश करेंगे, शेष आम वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित रहेगें।
2.  भारी वाहन प्रतिबन्धित :- देवास नाका, नेपानिया, सावेर, सुपर कॉरीडोर, भौरासला की ओर से आने वाले भारी वाहन एम.आर.-10 एवं कार्यक्रम स्थल की ओर प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
3. लोक परिवहन वाहन  विजय नगरसे लवकुश चौराहा (भौरासला चौराहा) होते हुये उज्जैन जाने वाले वाहन चालक प्रातः 8:00 बजें बाद कार्यक्रम समाप्त होने तक इस मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
4. वैकल्पिक मार्ग :- आमजनता की सुविधा के लिये निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेंगे-
   एयरपोर्ट आने एवं जाने के लिये -एयरपोर्ट जाने वाले एयर पैसेन्जर्स से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय से एक घण्टे पूर्व एयरपोर्ट पहुॅचने का कष्ट करें।
उज्जैन आने-जाने के लिये :- विकल्प के रूप में मरीमाता चौराहा, बाणगंगा क्षेत्र होते हुये लवकुश चौराहे से उज्जैन तरफ आना-जाना कर सकेंगे ।
ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल पर आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-
·         एयरपोर्ट एवं विजय नगर की ओर से आने वाले वाहन बापट चौराहे से सत्यसाईं मंदिर के सामने से प्रवेश करेंगे।
·         गोल्डन कलर के पास धारी सत्यसाईं मंदिर के बांयी ओर से प्रवेश कर गेट नं 2 के पास अतिथि को उतारकर गेट नं 3 के सामने पानी की टंकी के पास पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे। (क्षमता चार पहिया वाहन 300)
·         ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर के पास धारी सत्यसाईं मंदिर के दाहिनी ओर, सत्यसाईं चौराहे से आगे जाकर78 स्कीम से दाहिनी ओर टर्न कर प्रवेश कर लाईफ केयर अस्पताल से बांयी ओर टर्न कर अस्पताल के पीछे होते हुए ब्रीलियन्ट सफायर बिल्डिंग के पास अतिथियों को उतारकर सफायर बिल्डिंग में उपलब्ध विभिन्न तलों, रेड, सिल्वर कलर पासधारी तृप्ति होटल के पीछे एवं सी.ए. इन्स्टीट्‌यूट सड़क किनारे की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। (क्षमता चार पहिया वाहन 800.)
·         एग्जीविशन मे आने वाले एक्जीविटर वाहन के लिये सिक्का स्कूल में पार्किंग सुनिश्चित की गई।
·         अन्य कार्ड पास धारी सत्यसाईं मंदिर से सीधे ओर जाकर बांयी ओर टर्न कर उपलब्ध स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे। (क्षमता चार पहिया वाहन 300.)
·         अन्य वैकल्पिक वाहनों की पार्किंग हेतु सिक्का स्कूल के आगे कॉलोनी के खाली पडी भूमि स्कीम नम्बर 113 एवं मार्गों के साईडों में पार्किगं कराई जा सकेगी। (क्षमता चार पहिया वाहन 300.)

ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित अस्पताल, कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु
·         उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कनवेन्शन सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे तक ही आना-जाना कर सकते है, 8:00 बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थलपर आने वाले गोल्डन, ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर पासधारी वाहन ही प्रवेश कर सकेगे। शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
·         वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं वाहन चालक बापट चौराहा से विजयनगर होते हुए सत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
·         लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते हुए उपरोक्त दर्शाऐ मार्ग का उपयोग कर सकते ।
·         इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित स्कूलों, कार्यालयों एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से आना-जाना कर सकेंगे।
·         अत्यावश्यक वाहन- एम्बुलेन्स, फायर सर्विसेस एवं अन्य अतिआवश्यक वाहन प्रवेश कर सकेंगे।
        व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आगमन के उपरान्त कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के समय चरणबद्ध तरीके से मार्ग का यातायात रोका/परिवर्तित किया जायेगा ।  सभी नागरिकों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अपने गन्तव्य पर पहुंचे, प्रतिबंधित क्षेत्र काउपयोग न करें ।  मार्ग पर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष 0731-2542572 पर संपर्क कर सकते है ।



· फायर आर्म्स बनाकर बेचने वाला सिकलीगर, क्राईम ब्रांच इन्दौर के हत्थे चढ़ा।



·        बड़़वानी का सिकलीगर, इंदौर सप्लाय देने आते ही धराया।
·        आरोपी के कब्जे से 07 अवैध हथियार व कारतूस बरामद।
·        बचपन में ही अवैध हथियारों को बनाने की कला सीख गया था आरोपी।
·        ताला चाबी बनाने की आड़ में हथियार बनाकर बेच रहा था।

इंदौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2019 -  पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किये गये अभियान  ‘‘ आग्नेय शस्त्रों के विरूद्ध विशेष अभियान दिनांक 15.09.2019 से 15.10.2019 तक ‘‘  के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर)  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा अवैध हथियारों की खरीद/फरोख्त व तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध हथियारों खेप, बेचने के लिये घूम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत वेयर हाउस रोड पर पावर हाउस के सामने से सिकलीगर के जैसे दिखने वाले एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम, जौहर उर्फ अशोक पिता मेहरसिंह टकराना, सिकलीगर, उम्र 25 साल निवासी उण्डी खोदरी पंचायत पलसुद तहसील राजपुर जिला बड़वानी का होना बताया। आरोपी की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 07 अवैध देशी कट्टे 12 बोर के तथा 01 कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के विरूद्ध अवैद्य हथियारों की तस्करी के संदंर्भ में थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 236/19 धारा 25,27 आर्मस एक्ट के तहत पंजीबद्द किया गया है।
         आरोपी जोहर उर्फ अशोक पिता मेहरसिंह ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया कि वह ताला चाबी बनाने का काम करता है तथा बचपन से ही पिस्टल एवं अन्य प्रकार के आग्नेय शस्त्रों को बनाने की जानकारी रखता है। विगत 02 माहों से उसने ताला चाबी की आड़ में हथियार बनाकर अपराधिक किस्म के लोगों को सप्लाय करना बताया। आरोपी ने बताया कि फोन पर तय हुये सौदे के अनुसार वह खुद ही लोगों तक हथियार पहुँचाने का काम करता था। इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम को सिकलीगर जौहरसिंह को गिरफ्तार कर उससे 07 अवैध हथियार तथा 01 कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त- 

08 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 180 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 180 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे मदरसें के पास खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 बी खिजराबाद कालोनी खजराना निवासी मो आसिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पवन चौहान, रणवीर सिंह, मनोज अग्रवाल, अनिल मकवाना, यश कदम, अशोक सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें। 
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल सोलारिस पहली मंजील से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रोहित किंगरानी, सोवित जैन, अमित वाधवानी, लोकेश जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 33700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्फाखेडी ग्राउंड इंदिरा नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमित, बिट्‌टु खंडारें, रवि, जितेंद्र, नितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास सियागंज के पास अवैध शराब बेचते हुए मिलें, चावला मटन के पास भागीरथपुरा निवासी अशोक कैशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थानाएमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आगंनवाडी केंद्र के पीछे नया बसेरा अवैध शराब बेचते हुए मिलें, छोटी खजरानी निवासी आदिल उर्फ छोटा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड मे से बाणगंगा नाका अवैध शराब बेचते हुए मिलें, 113 मारूती नगर निवासी शेखर और भवानी नगर काकड निवासी कुलदीप उर्फ माखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन केन अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास बागरी मोहल्ला रंगवासा राऊ अवैध शराब बेचते हुए मिलें, बागरी मोहल्ला रंगवासा राऊ निवासी विक्रम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुलिया के पास अवैधशराब बेचते हुए मिलें, बागरी 202 सिद्धी विनायक अपार्टमेंट 39 वैशाली नगर अन्नपुर्णा निवासी सतनाम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर काकड माताजी मंदिर के पास और मजदुर चौक चदंन नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, 50 बजरंग नगर काकड सिरपुर निवासी अंतिम पिता छगनलाल भाबर और 165 डी गंगा नगर निवासी समीर चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेयर हाउस रोड पावर हाउस के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम उन्ही खोदरी पलसुद बडवानी निवासी अशोक सिंह टकराना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 अवैध देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगाद्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 03.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रूपसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, छीपाबड जिला हरदा निवासी सुरज पिता दारासिंह कुछ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।