Tuesday, October 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 अक्टुबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 अक्टुबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को 14 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के हाथीपाला रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गणेश वर्मा, अशोक वर्मा, मुकेश वर्मा, राजेश वर्मा, रितेश वर्मा, योगेश रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्विट माल के पास पार्किंग गुमटी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 149 शहीद हेमु कालोनी किला मैदान निवासी संदीप पिता नारायण दास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिसथाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मिलें, सागर, मनोज, सुमित, राधेश्याम, श्याम, जितेंद्र, राजकुमार पिता रामचंद्र सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडी कलमेंर नदी के पास झाड की आड में और ग्राम बघाना मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेंर निवासी विक्रम पिता मोहन केवट और ग्राम बघाना निवासी राजकुमार पिता राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका टोल टैक्स के सामनें मंहु और फोरेस्ट ऑफिस के सामनें मंहु से अवैध शराबबेचतें हुए मिलें, आपरेशन काकड मोहल्ला मंहुगांव निवासी विनोद उर्फ नाका और 2032 बाबूवाली गली मंहु निवासी रवि वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडौदिया चौराहा पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडौदिया निवासी कल्लु उर्फ कालु पिता सत्यम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1920 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के सामनें भूसामंडी रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, शकंर कुम्हार का बगीचा परदेशीपुरा निवासी हरीश पिता मुन्नालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2019को 21.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, लोहार पट्‌टी निवासी इमरान उर्फ टोनी पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।