Thursday, February 13, 2020

· क्राईम ब्रांच एवं खाद्य विभाग की टीम व्दारा नकली घी पर की संयुक्त कार्यवाही · दिलीप अग्रवाल नि. कान्यकुब्ज नगर एवं मनोज अग्रवाल नि. महेश नगर के सोमानी नगर एवं मल्हारगंज में स्थित प्रिया ट्रेडर्स पर की गई कार्यवाही। · कार्यवाही में मौके पर 250 लीटर नकली घी बरामद व मिलावट करने वाला पात्र भी मिला, खाद्य विभाग के व्दारा लिये गये सैम्पल। · असली घी व डालडा घी मिलाकर, केमीकल पाउडर मिलाकर वस्तु एगमार्क घी , गोकुल घी, अरूणा घी. एवेन्यू घी एवं श्रीधी घी का रेपर लगाकर बेचते थे, घर पर ही किचन में करते थे मिलावट। · मौके पर दुकान व घरों पर और भी सर्चिग की कार्यवाही जारी है




इन्दौर दिनांक 13 फरवरी 2020 - मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मिलावटखोरों के संबंध में कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूविवर्धन मिश्र के निर्देशन में काईम ब्रांच इंदौर को खाद्य विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दिलीप अग्रवाल व मनोज अग्रवाल निवासी कान्यकुब्ज नगर के व्दारा अपने घर कान्यकुब्ज नगर एवं सोमानी नगर एवं मल्हारगंज में स्थित प्रिया ट्रेडर्स नामक टुकान पर मिलावटी घी को शुद्ध घी के रूप में श्रीधी व वास्तु एगमार्क के नाम से नई पैकिंग में बेचा जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ उक्त व्यक्तियों के घर व दुकानों पर छापा डाला गया, मौके पर 15 - 15 लीटर वाले 15 से 20 डब्बें अमानक रूप से मिले है जिनकी मात्रा 250 लीटर से भी अधिक है और जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है। जिनकी सैम्पलिंग खाद्य विभाग व्दारा ली गई है और मौके पर डालडा घी के डब्बे मिले और मिश्रण करने वाला पात्र भी मिला। इन लोगों के व्दारा किचन के बर्तनों में ही मिलावट कर नकली घी तैयार किया जाता था।   प्रारंभिक पूछताछ पर घी में डालडा (वनस्पति घी), एसेन्स की खुशबू केमीकल पाउडर मिलाकर अन्य ब्राण्ड का घी तैयार कर बाजार में शुद्ध घी के रूप में बेचते थे। इनके द्वारा यह कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और यह मिलावटी नकली घी को 350 से 400 रूपये प्रति लीटर बेचा जाता था। दिलीप व मनोज अग्रवाल पिता फूलचन्द अग्रवाल दोनों सगे भाई है कान्यकुब्ज नगर, महेश नगर व मल्हारगंज स्थित प्रिया टेडर्स पर सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है।




फिरौती के लिए अपहरण कर बंधक बनाने वाले 03 आरोपी निकले बांग्लादेशी। · देह व्यापार नेटवर्क से जुड़े हैं आरोपी · अलग अलग नाम से एक ही आरोपी ने बनवा लिए थे बांग्लादेश व भारत के पासपोर्ट । · आरोपियों ने इंदौर के स्थानीय लोगों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज भी किए हासिल , 03 स्थानीय आरोपी भी गिरफ्तार। · नकली नोट बनाने व चलाने के काम में भी लिप्त निकला एक आरोपी । · आरोपियों पर धोखाधड़ी व कूट रचना सहित नकली मुद्रा बनाने, पासपोर्ट एक्ट व विदेशियों विषयक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत नए प्रकरण दर्ज।


·   

इंदौर- दिनांक 13 फरवरी 2020- पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में रहने वाले अनिल पाल पिता राम मनोहर पाल नामक युवक का दिनांक 5 / 2 / 2020 की शाम लगभग 6 : 00 बजे फिरौती के लिए अपहरण कर दत्तनगर स्थित अपने किराए के मकान में बंधक बनाकर रखने , मारपीट करने व दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में हीरानगर पुलिस द्वारा किए गए 4 आरोपियों में से 03 आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले निकले हैं । ज्ञातव्य है कि उक्त प्रकरण में दिनांक 8 / 2 / 2020 को हीरानगर पुलिस द्वारा आरोपी किशोर पिता उत्तम खंडारे निवासी वायांगड़ , थाना मानोरा जिला वाशिम महाराष्ट्र, मेघा पति किशोर खंडारे , रोनी शेख पिता रोहित शेख निवासी कठुआ जिला बागेरहट (बांग्लादेश) एवं लीमा पुत्री हैदर हलदर निवासी बागेरहट  (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से हुई गहन पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी लीमा व रोनी शेख बिना वैध प्रपत्रों के व बिना पासपोर्ट के भारत में प्रवेश किए हैं तथा आरोपी रोनी शेख, लीमा को देह व्यापार के प्रयोजन से आरोपी किशोर खंडारे के पास लाया था । आरोपियों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि एक आरोपी मेघा खंडारे बांग्लादेशी नागरिक है । वह लगभग 10 वर्ष पूर्व काम की तलाश में बिना वैध पासपोर्ट आदि के मुंबई में आई थी हा कावा साथ रहकर देह व्यापार के काम में लिप्त रही व फिर इसी दौरान लगभग 3 वर्ष उसने वाशिम जिले के रहने वाले एक डाइवर किशोर खंडारे से शादी कर ली । इसी अवधि में उसने वापस बांग्लादेश जाकर वहां से बांग्लादेश का पासपोर्ट हासिल कर लिया । उसका असली नाम बेगम खातून पिता अब्दुल शेख है जो कि ग्राम पुलिया , सतखिला , बांग्लादेश की निवासी है । उक्त आरोपी के पास बेगम खातन के नाम से बना बांग्लादेशी पासपोर्ट भी जप्त हुआ है जिस पर वीजा प्राप्त कर वह 2017 में फिर से भारत आई थी तथा काम की तलाश में अपने पति के साथ इंदौर में आकर यहां अलग - अलग स्थानों पर किराए के मकान ले कर रही इंदौर में आरोपी किशोर खंडारे और बेगम खातून उर्फ मेघा ने देह व्यापार को ही अपनी आजीविका का जरिया बनाया । वीजा अवधि समाप्त हो जाने पर बेगम खातन उर्फ मेधा द्वारा अपने पति किशोर खंडारे के साथ मिलकर मेघा खंडारे के नाम से भारत का पासपोर्ट भी हासिल कर लिया । पासपोर्ट के लिए उक्त बेगम खातून और मेघा के पति किशोर खंडारे ने अपने मकान मालिक से किराएदारी का 11 माह का अनु बंध बनवा कर उक्त अनुबंध पत्र के आधार पर मेघा का आधार कार्ड में इंदौर का पता अपडेट करा लिया व मरीमाता चौराहे के पास कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले शिव कुमार यादव पिता बजभान सिंह यादव निवासी ब्रहमबाग कॉलोनी के माध्यम से 8000 रुपए में अशोक अग्रवाल पिता तोताराम अग्रवाल नि नंदानगर से वर्ष 2003 - 04 की कक्षा 8 की फर्जी अंकसची तैयार कराई ।
आरोपियों के कब्जे से भारत का पासपोर्ट तथा नकली अंकसची सहित अन्य दस्तावेज भी जप्त हुए हैं, नकली अंकसूची बनाने वाले एवं सहयोग करने वाले आरोपी शिव कुमार यादव एवं अशोक अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी अशोक अग्रवाल से हुई विस्तृत पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इसके द्वारा लगभग 100 से भी अधिक नकली अंकसूची पांचवी एवं आठवीं क्लास की बनाई गई है जिसमें से अधिकांश अंकसूची उसने परिवहन कार्यालय इंदौर में एजेंट का कार्य करने वाले बाबूलाल गौर को दी है जो अंकसूची के आधार पर विभिन्न लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि बनवाने एवं कुछ किशोर युवकों को अंकसूची के आधार पर आयु प्रमाणन कराकर उन्हें खेलों में शामिल कराने का काम करता है । जिस आधार पर आरोपी बाबूलाल गौड़ पिता नारायण गौड़ नि भाई मोहल्ला , इमली बाजार इंदौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । उक्त सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी किशोर खंडारे जब वर्ष 2018 में विश्वास नगर इंदौर में रहता था तब उसके दिमाग में नकली नोट प्रिंट करने का विचार आया और उसके दवारा रंगीन फोटो कॉपी और प्रिंटर खरीद कर अपने घर में 100 200500 के नोटों की फोटोकॉपी करा कर लगभग 8 - 10 हजार के नोट पीथमपर एवं महूं क्षेत्र में चलाए हैं । आरोपी के कब्जे से दो नमूना नकली नोट भी जप्त किए गए हैं ।

प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरा नगर में धोखाधड़ी करने, कूट रचना करने, नकली नोट चलाने व बनाने तथा पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन व विदेशी विषयक अधिनियम के उल्लंघन के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय , प्रार पंकज राजावत, आर महेंद्रसिंह , आर अजीत यादव, आर सुनील बाजपेई , आर अनिल परमार , आर आशा आलेरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।





o किराये के मकान मे क्रिकेट का आनलाईन सट्टा चलाने वाला आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में। o आरोपी दक्षिण अफ्रिका व इंगलेंड के बीच चल रहे 20-20 मैच का ले रहा था सट्टा o आरोपी के कब्जे से करीब 25 हजार रुपये नगदी , 7 मोबाईल फोन , एक टीवी , एक केल्कूलेटर , एक नेट डोंगल सहित लाखो रुपये का हिसाब किताब जप्त o विगत एक साल से कर रहा था क्रिकेट पर सट्टा लेने का काम o क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना तेजाजीनगर की संयुक्त कार्यवाही




इंदौर- दिनांक 13 फरवरी 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा के द्वारा शहर में क्रिकेट का सट्टा चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
      क्राईम ब्रांच व थाना तेजाजीनगर की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की एक व्यक्ती सिद्दी विनायक अपार्टमेंट के फ्लैट नं 201 मे साउथ अफ्रिका व इंगलेंड के बीच हो रहे 20-20 ओवर के मैच पर आनलाईन सट्टा ले रहा है क्राईम ब्राँच इन्दौर व थाना तेजाजीनगर की संयुक्त टीम का गठन किया जाकर अवैध रुप से क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वालों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर टीम पहुंची तो एक व्यक्ती टीवी पर मैच देखकर फोन पर बात करते हुये रुपये पैसों का हिसाब किताब लिखता पाया गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज पिता प्रेमचंद लिखार उम्र 38 साल नि. अंकल गली म.नं 31 व्दारिकापुरी ए  सेक्टर इन्दौर इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से करीब 25 हजार रुपये नगदी , 7 मोबाईल फोन , एक टी वी , एक केल्कूलेटर , एक नेट चलाने का डोंगल व लाखो रुपये का हिसाब किताब जप्त जप्त किये गये । आरोपी का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट का पाया जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना तेजाजीनगर मे अपराध क्रमाँक 58/20 धारा 4 क सट्टा  एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया
          आरोपी मनोज ने पूछताछ पर बताया की वह विगत एक माह से उक्त किराये के मकान मे रह रहा है तथा वहीं पर सट्टा चला रहा था तथा स्वंयं भी खेलता था । आरोपी मनोज इसके अलावा जिंस की पेंट थोक मे खरीदना व बेचने का कार्य करना भी बताता है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य संलिप्त लोगो की जानकारी ली जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 134 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

21 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 15 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड खाली मैदान बिजली के खम्बे के नीचे खजराना इदौर संे ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, गोलू, अकबर, फिरोज, आमिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1840 रुपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी के दरगाीह के पास इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 242/1 छोटी खजरानी इंदौर निवासी विजय उर्फ बाबू कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को,23.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन नगर खजराना इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रोशन नगर खजराना इंदौर निवासी फईम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपये की  02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्रनगर कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भड़किया राजेंद्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  ग्राम भड़किया राजंेद्र नगर इंदौर निवासी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रुपये की 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासीनीता पति मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपये व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को, 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरिहन्त नगर पुलिया के पास इदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गंाम धरनावाद इंदोैर निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावंेेर  द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंाम अजनोद लोहे की पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, गंाम नागपुर सांवेर निवासी देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 466 शंाति नगर आजाद नगर इंदोैर निवासी अजय पिता मोहन बडोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 14.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हरियाखेडी आम रास्ता थाना चंद्रावतीगंज से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, फाटक निवासी अरुण पिता शिवचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपये की 18 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हतुनिया फाटा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा निवासी अलंकारसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये की 20 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी रोड द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेचैक अम्बेडकर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 106 अम्बेडकर नगर इंदोेेेेेेेेेेेेेेेेैर निवासी अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर व्दारा कल दिनांक कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास भूसामंडी रोड विजयनगर और सुलभ शौचालय काम्पलंेक्स भमौरी पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 48 अम्बिका नगर इंदौर निवासी मनीष पिता ओमप्रकाश प्रजापति और 299 रुस्तम का बगीचा निवासी रोहित पिता शिवकुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक अवैध तलवार व एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम कलजीवन पोस्ट. मउखेडा तह. हाटपिपल्ला जिला देवास हाल मुकाम शशी किराना स्टोर वाली गली ग्राम बांक धार रोड इंदौर निवासी छगन लोधी, ग्राम बोक्लीया पोस्ट डेरिया तह. हाटपिपल्ला जिला देवास निवासी पवन, 276/7 आम वाला रोड गली नं. 07 चंदन नगर निवासी समीर और 276 आमवाला रोड 7 वी गली चंदननगर निवासी फिरोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध हथियार जप्त किये गये।
 पुलिस थाना राजंेद्र नगर व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम. पी. ई. बी ग्रीड के सामने आराध्या धाम मंदिर की गली मे सिलीकान सिटी आंैर अराध्य धाम मंदिर के पीछे सिलीकान सिटी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, संजय चैहान और ग्राम चिचबा थाना बाग जिला धार हाल मुकाम राधारानी अपार्टमंेट सिलीकान सिटी इंदौर निवासी विकाश उर्फ तुल सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध छुरे जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें, 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे़ मदरसे के सामने आम रोड खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सी- 19 अशर्फी नगर खजराना इंदौर निवासी अंजुम उर्फ लाईट को  पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ व्दारा कल दिनांक 12 फरवरी 2020 कोें 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरुनगर पानी की टंकी के पास राऊ और रंगवासा फाटा राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, यशवंत नगर गुआडा मानपुर हाल मुकाम नेहरुनगर राऊ इंदौर निवासी रामु पिता फत्तु मुनिया भील और यशवंत नगर राऊ निवासी नितेश पिता मनोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध छुरे जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी धोबी घाट के पास थाना पंढरीनाथ से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 205 राहूल गांधी नगर थाना लसुडिया इन्दौर निवासी दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा  द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को,17.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैक आफॅ इंडिया के पास जंगम पुरा गली में छुपकर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 33/1 बियाबानी धार रोड इंदौर निवासी नरेश परयानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।