Thursday, February 2, 2017

पुलिस थाना ऐरोड्रम का शातिर बदमाश जितु उर्फ़ जितेंद्र पिता राजेश बंजारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 2 फ़रवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाश जितु उर्फ़ जितेंद्र पिता राजेश बंजारा निवासी पंचशील नगर ऐरोड्रोम इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है। 

            पुलिस थाना ऐरोड्रम का शातिर बदमाश जितु उर्फ़ जितेंद्र पिता राजेश बंजारा थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी जीतू के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार आदि जैसे कुल 16 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी जितु उर्फ़ जितेंद्र को पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा आज दिनांक 02.02.2017 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

 
            उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐरोड्रम नीरज सारवान व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शातिर बदमाश शाकीर चाचा का साथी मोहन पहलवान, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार, दो अन्य बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण के प्रस्ताव भी पेश किये गये


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शाकीर चाचा गैंग के कुखयात बदमाश मोहन पहलवान पिता देवीसिंह बामनिया (44) निवासी माली मोहल्ला हाल व्यक्टेंश नगर इंदौर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही चंदन नगर क्षेत्र के निम्न दो बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण केप्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है-
1.         संतोष उर्फ संतिया पिता रमेश मोची निवासी रामानंद नगर इंदौर
2.         केशव उर्फ छोटू पिता कैलाशराव निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर

ये सभी आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इन आरोपियों में आरोपी मोहन पहलवान शाकीर चाचा गैंग से जुड़ा है जिसके विरूध्द थाना चंदन नगर एवं इंदौर शहर के अन्य थानों में कुल 25 प्रकरण पूर्व के दर्ज है जिसमें घर में घुसकर मारपीट करने,हत्या का प्रयास, तथा आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार आरोपी संतोष के विरूद्ध 13 प्रकरण तथा आरोपी केशव उर्फ छोटू के विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 06 प्रकरण विभिन्न थानो में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है। जिस पर आरोपी मोहन पहलवान के विरूद्ध रासुका के अन्तर्गत प्रकरण भेजने पर, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनके तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी मोहन पहलवान को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 02.02.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। साथ ही उपरोक्त अन्य दोनों बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनि. विरेन्द्र सिकरवार, उनि. हरेन्द्र यादव, आर. संजीव शर्मा, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


नाबालिक लडकी का अपहरण कर 06 माह से फरार व इनामी आरोपी लड़की सहित पुलिस थाना एमआयजी द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.07.16 को फरियादी गुलाबचंद बडेरिया पिता उदयभान बडेरिया (42) निवासी 416 जगजीवन राम नगर इंदौर ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी शिवानी पिता गुलाबचंद बडेरीया जिसकी जन्म दिनांक 15/10/1999 है, दिनांक 07.07.16 को शाम 04.00 बजे कक्षा 12 वीं बायोलोजी की कोचिंग का बोलकर 135 गुरूकुल कोचिंग क्लासेस जगजीवनराम नगर इंदौर मे गई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों से मेरी लडकी को डीआरपी लाईन मे रहने वाला सुशील पिता रेवाराम भार्गव सम्पर्क कर रहा था जिसके बारे मेरी लडकी व्दारा मुझे बताया गया था, फिर मैने उस लडके के घर जाकर कई बार उसे समझाया उसके बाद भी वह आये दिन मेरी लडकी को बहलाने फुसलाने से बाज नहीं आया, जो मेरी लडकी शिवानी को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 402/16 धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लैंगिक अधिकारो से बालक बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
नाबालिक लडकी के अपहरण के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अतिशीघ्र आरोपी को पकड़ने व लड़की को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआयजी व उनकी टीम गठित की और नाबालिग अपहृता को तलाश किये जाने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिये निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा मामले के नामजद आरोपी सुशील पिता रेवाराम भार्गव (21) निवासी एस 387 डीआरपी लाईन इंदौर की तलाश मे उससे संबंधित हर जगह पर दबिश दी गयी लेकिन सफलता नहीं मिलीं। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व के द्वारा 5000/- रूपये इनाम की घोषणा भी की गयी।
आरोपी के पतारसी के प्रयास करते हुए, दिनांक 01.02.17 को टीम के आर 3824 राजकुमार द्विवेदी को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जो लडका शिवानी को भगा कर ले गया था वह लडका सुशील भार्गव कोर्ट मे पेश होने के लिये आये थे जोकोर्ट मे उनकी जमानत याचिका खारिज हो जाने से सरवटे बस स्टैण्ड तरफ बस से कहीं जाने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर एक लडका लडकी दिखायी दिये। लडकी शिवानी से महिला आर द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवानी पिता गुलाबचंद बडेरिया तथा साथ मे खडे लडके का नाम सुशील भार्गव बताया। अपहता शिवानी को नामजद आरोपी सुशील भार्गव के कब्जे से बरामद किया जाकर दस्तयाबी पंचनामा बनाया गया। आरोपी सुशील भार्गव को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।

       उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि सुरेश यादव, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी ,आर 1675 चंदन शुक्ला तथा मआर 1096 सुमन का सराहनीय योगदान रहा।

इन्दौर यातायात पुलिस का हेलमेट जागरूकता अभियान


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-विगत दिनों में जिला इन्दौर में हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात पुलिस को आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए, हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर बल देते हुए, आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दार यातायात पुलिस की टीम ने दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति को बढाने के लिये शहर के पूर्वी क्षेत्र में मधुमिलन चौराहा, बंगाली चौराहा, स्टॉर चौराहा, खजराना चोराहा रेडीसन चौराहा, पिपल्हाना चौराहा तथा पश्चिमी क्षेत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड, महूनाका, ट्रान्सपोर्ट नगर, टाटा स्टील चौराहा एवं यशवंत रोड पर आकस्मिक चैकिंग की गई जिसमें 1128 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 2,82,000/- रूपये समन शुल्क वसूला गया तथा उन्हे उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने की समझाईश दी गयी।

आमजनता से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालनकरें एवं असुविधा से बचें।

इन्दौर पुलिस की सेवाएं अब 24 घंटे उपलब्ध


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इन्दौर शहर के जन सामान्य नागरिकों की सुविधा हेतु ''सिटीजन कॉप'' के नाम से प्रभावी वेब साईट/मोबाईल एप तथा इन्दौर शहर की आम जनता की समस्याओं व अपराध से संबंधित सूचनाओं हेतु ''क्राईम वॉच'' के नाम से इन्दौर पुलिस सेवा की शुरूआत की गयी थी।
            उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में आम नागरिको एवं शिकायतकर्ताओं को अधिक से अधिक पुलिस सहयोग प्रदान करने के लिये क्राईम वॉच एवं सिटीजन कॉप के साथ वी-केयर फोर यू की सुविधा को भी 24 घंटे के लिये प्रारंभ की गयी है ताकि शिकायतकर्ता को समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध करायी जा सके एवं जनता द्वारा भेजी गयी शिकायत एवं सुझाव को भी गोपनीय रखकर, सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

            अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपराध शाखा के अंतर्गत कार्य करने वाली क्राईमवॉच, सिटीजन कॉप की समीक्षा पर पाया गया कि, सामान्य शिकायतकर्ता के गुम हुए मोबाईल के 1245 प्रकरणों की पतारसी कर, मोबाईल खोजकर शिकायतकर्ताओं को प्रदाय किये गये है। इसी प्रकार विभिन्न थानों में घटित चोरी, नकबजनी एवं लूट के लगभग 150 से अधिक मामलों को अपराध शाखा द्वारा पतासाजी की गयी है। इन्दौर पुलिस की सेवाओं सिटीजन कॉप, क्राईम वॉच एवं वी-केयर फोर यू को आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु 24'7   उपलब्ध रहने के लिये क्रियाशील किया गया है, जिससे कि इन्दौर पुलिस द्वारा आम नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।





धोखाधड़ी के प्रकरण में दो आरोपियों पर इन्दौर पुलिस द्वार 20-20 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर 02 फरवरी 2017 - पुलिस थाना तेजाजी नगर जिला इंदौर के अप. कं्र 256/14, 20/15 तथा 101/15 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि प्रकरण के फरारआरोपियान 1. कैलाशचंद्र पिता बापूलाल गर्ग निवासी 87, अशोक नगर, इंदौर 2. सुरेश कुमार पिता बापूलाल गर्ग निवासी महाजन मोहल्ला वार्ड नंबर 02 मंदसौर की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा 20-20 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
                आरोपियान पुलिस थाना तेजाजी के उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से लगातार फरार है पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी अभी तक आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। जिन पर पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर द्वारा 06 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी थी, परन्तु अभी तक आरोपियान का कोई पता नहीं चल सका है।
                अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा उक्त आरोपियों पर पूर्व इनाम निरस्त करते हुए, प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तार हेतु 20,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 02 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
14 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 03 गैर जमानती वारण्ट, 14 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास विनोबा नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बडी ग्वालटोली निवासी राहुल पिता दिनेश तथा बडी ग्वालटोली निवासी प्रदीप पिता विनोद कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7500 रूपये कीमत की 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 22.30 बजे, चमार मोहल्ला, खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली यही की रहने वाली कलाबाई पति पर्वत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 273 गंगाबाग कॉलोनी, इंदौर  निवासी भूरा उर्फ सुखसिंह पिता जगन सिंह थापा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 02 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वाराकल दिनांक 01 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बघाना रोड पर पालिया हातोद, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें,शहजाद पिता शफी मोहम्मद, इब्राहिम पिता मुनीर खान, प्रेम पिता बब्बन तथा धीरज पिता रामचंद्र बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2017 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेन्टर पाईंट के पास एबी रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विनोबा नगर दीपक बोरासी का मकान में निवासी गोलू पिता जीवन ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।