इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, August 22, 2011
०२ स्थाई, ०१ फरारी, १६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ०१ फरारी, १६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले २१ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ००.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष, विनोद, संजय, श्याम, रावल, मनीष, राजकुमार, दीपक, षिव तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे वीणानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दलजीतसिंह, नीरज, भूपेन्द्र, दीपक, रविन्द्र तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.३० बजे जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, आनंद तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को २१.३५ बजे शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे वीणानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दलजीतसिंह, नीरज, भूपेन्द्र, दीपक, रविन्द्र तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.३० बजे जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, आनंद तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को २१.३५ बजे शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मराठा मोहल्ला इंदौर निवासी विषाल पिता गट्टू (२८) तथा जेलरोड़ इंदौर निवासी हरीष पिता अषोक कुषवाह (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.०० बजे ग्राम हरनिया मेनरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम अंकिया निवासी माधवसिंह पिता हिन्दूसिंह (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ११.३० बजे चोईथराम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गणगौर नगर इंदौर निवासी राहुल पिता विपिन (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जेलरोड़ डॉलर मार्केट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवाजी नगर इंदौर निवासी गणेष पिता प्रवीण (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)