इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ००.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष, विनोद, संजय, श्याम, रावल, मनीष, राजकुमार, दीपक, षिव तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे वीणानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दलजीतसिंह, नीरज, भूपेन्द्र, दीपक, रविन्द्र तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.३० बजे जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, आनंद तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को २१.३५ बजे शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे वीणानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दलजीतसिंह, नीरज, भूपेन्द्र, दीपक, रविन्द्र तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.३० बजे जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, आनंद तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को २१.३५ बजे शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment