Saturday, January 7, 2012

23वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2012- उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि 23वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस आज दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट की जागरूकता एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के साथ ही साथ हेलमेट के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए विंध्या इंस्टीट्‌यूट खण्डवा से यातायात पार्क तक एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया ।
            सड़क  सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आज सांय 05.00 बजे एस.जी.एस.आय.टी.एस. ऑडीटोरियम हॉल में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर के मुखय आतिथ्य में तथा कलेक्टर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह के विद्गोष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर, आयद्गार ट्रक एवं बसेस के श्री नन्दकुमार, सेवानिवृत पुलिसअधीक्षक श्री आर.एस.राणावत, यातायात विद्गोषज्ञ श्री जगतनारायण जोद्गाी मंचासीन अतिथि के रूप में सम्मलित रहे ।
                समापन समारोह में इंदौर नगर के सभी द्गिाक्षण संस्थान के स्कूली बस चालक,परिचालक एवं स्कूली बस के प्रबन्धकों के साथ ही साथ काफी संखया में नगर के स्कूली बच्चों व्दाराउत्साहपूर्वक भाग लिया गया । यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत  इंदौर यातायात विभाग व्दारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही स्कूली बस चालक,परिचालक,एवं प्रबन्धकों में यातायात नियम,स्कूली बस संचालन के कानूनी प्रावधानों के ज्ञानवर्धन के उद्‌देद्गय से आयोजित प्रतियोगिताओं में निम्नानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगीयों को मोमेन्टो,प्रमाण देकर सम्मानित किया गया ।

             निंबध प्रतियोगिता ग्रुप ए कक्षा 9वीं से 12 वीं तक

1, प्रथम कुमारी पूजा रजावत कक्षा 10    नीला आकाद्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।
2, द्वितीय कु. कृतिका भटट्‌ कक्षा 9वीं श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर उ.मा.विद्या। 3, तृतीय कु. सलोनी यादव कक्षा 9वीं न्यू पिंक फ्लोवर हायर सेकेण्डरी स्कूल।
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार कु. मनीषा चाणक्य कक्षा 9वीं श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर  
   उ.मा.विद्या।
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार कु. सपना बैरागी कक्षा 9वीं न्यू पिंक फ्लोवर हायर सेकेण्डरी  
  स्कूल।
6, प्रोत्साहन पुरूष्कार नागेद्गा गुप्ता कक्षा 11वीं विद्यासागर स्कूल।
7, प्रोत्साहन पुरूष्कार मो. मलिक मंसूरी कक्षा 12वीं श्रीपरसराम पुरिया अग्रवालउ.मा.वि.


निंबध प्रतियोगिता ग्रुप बी कक्षा 6टीं से 8वीं तक

1, प्रथम कुमारी रिया सिंह कक्षा 8वीं  विद्यासागर स्कूल।
2, द्वितीय कुमारी संस्कृति तिवारी कक्षा 7वीं श्री गुजराती समाज ए.एम.एन.ई.एम.स्कूल।
3, तृतीय कुमारी पल्लवी बलवानी कक्षा 7वीं विद्यासागर स्कूल इन्दौर।
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार आस्था जोक कक्षा 7वीं के.व्ही.पटेल गुजराती कन्या विद्यालय।
5, अनमेद्गा कुमार कक्षा 7 वी. श्री गुजराती समाज ए.एम.एन.ई.एम. स्कूल।

चित्रकला प्रतियोगिता मुक बधिर आनन्द मुक बधिर विद्यालय इन्दौर,
1, प्रथम-नरेन्द्र भायल कक्षा 9वीं
2, द्वितीय- अनिल सॉसी कक्षा 12वीं
3, तृतीय-नारायण धाकड़ कक्षा 10वीं
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार नवल किद्गाोर दूबे कक्षा 10वीं
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार प्रद्गाान्त सिंह कक्षा 12वीं

चित्रकला प्रतियोगिताग्रुप ए एवं बी
1, प्रथम-मृणाली पाटील कक्षा 12वी. श्री वैष्णो क्लाथ मार्केट विद्यालय इन्दौर।
2, द्वितीय-रूचि सोन्धे कक्षा 5वी. लोकमान्य विद्यानिकेतन विद्यालय इन्दौर।
3, तृतीय- पदमश्री नातु कक्षा 6वी.लोकमान्य विद्यानिकेतन विद्यालय इन्दौर।
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार संजना राठी कक्षा 12वी. क्रिद्गचन एनीमेन्ट विद्यालय।
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार कुमारी शीतल राठौर कक्षा9वी.श्री वैष्णो क्लाथ मार्केट बाल
  मन्दिर इन्दौर।

वाद-विवाद प्रतियोगिता गु्रप-ए
 पक्ष
1, प्रथम- रवीना खण्डेलवाल     कक्षा 10वी. न्यू गोल्डन हायर सेकेन्ड्री स्कूल इन्दौर
2, द्वितीय- गोरव दुवे कक्षा 11वी. शासकीय एसजी बायज हायर सेकेन्ड्री स्कूल।
3, तृतीय- सुरभी जैन कक्षा 9वी. वैष्णव बाल मन्दिर
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार रोहन सोनी कक्षा 10वी. विद्यासागर स्कूल
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार याद्गिाका तिवारी कक्षा 9वी. श्री के.वी.पटेल गुजराती गर्ल्स हायर
  सेकेन्ड्री स्कूल इन्दौर।
विपक्ष
1, प्रथम- पल्लवी जोक कक्षा 9वी. श्री के.व्ही.पटेल गुजराती गर्ल्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल
2, द्वितीय-राद्गाी तिवारी कक्षा 10वी. वैष्णव वाल मन्दिर
3, तृतीय- अनाम परवेज कक्षा 10वी. सेन्ट रिफेल्स स्कूल इन्दौर।
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार सुरभी कक्षा 12वी. न्यू गोल्डन हायर सेकेन्ड्री स्कूल।
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार इद्गिाता कक्षा 10वी. विद्यासागर स्कूल।

वाद-विवाद प्रतियोगिता गु्रप-बी
 पक्ष
1, प्रथम- दीक्षा साहू कक्षा 8वी. नीला आकाद्गा हायर सेकेन्ड्री स्कूल
2, द्वितीय-करिद्गमा खान कक्षा 8वी. क्रिद्गचयन एमिनेन्ट स्कूल
3, तृतीय- कृति कानूनगो कक्षा 8वी. के.व्ही.पटेल गुजराती गर्ल्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल
4, प्रोत्साहनपुरूष्कार एरन कक्षा 8वी. विद्यासागर स्कूल
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार सताक्षी पचोरी कक्षा 8वी. सेन्टरिफल हायर सेकेन्ड्री स्कूल
विपक्ष
1, प्रथम- उदित जाटव कक्षा 8वी. क्रिद्गचयन एमिनेन्ट स्कूल
2, द्वितीय-रिद्वि जैन कक्षा 8वी. श्री के.व्ही.पटेल गुजराती गर्ल्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल
3, तृतीय- श्रुति जाधव कक्षा वीं विद्यासागर स्कूल
4, प्रोत्साहन पुरूष्कार वंद्गिाका हेतावल कक्षा 8वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेन्ड्री स्कूल
5, प्रोत्साहन पुरूष्कार साक्षी अजमेरा कक्षा 8वीं सेन्टरिफल हायर सेकेन्ड्री स्कूल

प्रबंधक चालक एवं परिचालक
1 उत्तम चालक -श्रीराम दिल्ली पब्लिक स्कूल
2 उत्तम परिचालक - महिपाल सिंह राठौर डेलीकालेज
3 उत्तम प्रबंधक - के.एस. कपास्या डेलीकालेज

टाईम्स ऑफ इन्डिया
1, प्रथम- निखि मटट
2, द्वितीय-विनय कक्षवाह
3, तृतीय- रोहन पंवार

02 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 08 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 05 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें दिनेद्गा, विजय, जितेन्द्र तथा भैरूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 18.15 बजे ग्रामहरसोला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें लालसिंग, अद्गाोक, राधेद्गयाम तथा सत्यनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनद्गयामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली मीनाबाई पति अमृतलाल सिंधे (48) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 14.00 बजे आमरोड़ टिकली से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामचन्द्र पिता सावंत भील (50) तथा छोटीबाई पति कमल भील (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 20.30बजे घासपुरा हरसोला से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता पन्नालाल (32) तथा आत्माराम पिता रामप्रसाद (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपये कीमत की 6.5 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2011- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2012 को 10.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सन्नी मंदिर गली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हेमू पिता दिनेद्गा ठाकुर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।