Thursday, April 30, 2020

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु पुलिस के विभिन्न थानों व कार्यालयों को सेनिटाईज करवाने व 2000 ग्लोवस उपलब्ध करवाने वाले संस्था प्रकृति (A school of Happiness) के श्री आर एस मोदानी सा को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 29-04-2020
 Mr. R. S. Modani sa,
Devidayal hari kishan, Indore

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, पुलिस को उक्त महामारी से बचाव हेतु संस्था प्रकृति (A school of Happiness) के माध्यम से श्री आर एस मोदानी सा एवं श्री आशीष जैन  द्वारा इंदौर पुलिस के विभिन्न थानों व कार्यालयों को सेनिटाईज करवाया जा रहा हैं तथा सुरक्षार्थ 2000 ग्लोवस भी जिला पुलिस बल इंदौर को  उपलब्ध करवाये गये हैं।

               संस्था प्रकृति (A school of Happiness) के सौजन्य से अभी तक 32 विभिन्न थानों व कार्यालयों को  सेनिटाईज करवाया गया हैं, उनका यह कहना है कि, इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं का सुरक्षित रहना हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारा भी फर्ज़ बनता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में संस्था प्रकृति (A school of Happiness) के श्री आर एस मोदानी सा  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



आज अपने घरों में महफूज लोग सारे है, देखो जमीन पर उतरे खाकी में सितारें है।👮‍♂️👮 इस प्रकार के जोशीले एवं सम्मानजनक शब्दों के स्लोगनों से, लोगों ने व्यक्त की, कोरोना फाईटर्स पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी भावनात्मक संवेदनाएं।




इंदौर- दिनांक 30 अप्रेल 2020 - वर्तमान कोरोना संकट के इस चुनौतीपूर्ण समय में आम लोगों में सकारात्मकता विचारों की वृद्धि हो एवं इस वैश्विक महामारी से इतर कुछ रचनात्मक करें व सोचें तथा वे घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित होकर कुछ रचनात्मक करें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के लिये ‘‘ रचनात्मक रहें - सकारात्मक रहें ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेंटिंग/कविता और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के कर्तव्य और चुनौतियाँ विषय पर सभी से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी थी।
                इन्दौर पुलिस की इस रोचक पहल का आम जनता ने स्वागत करते हुए अच्छा प्रतिसाद प्रदान किया। सभी ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हमें केवल इन्दौर शहर ही नहीं वरन मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, धामनोद, देवास, भोपाल, खरगोन, मुरैना आदि विभिन्न शहरों से भी लोगों ने इसमें अपनी रचनाएं/प्रविष्टियां भेजी।
                इन्दौर पुलिस को प्राप्त इन प्रविष्टियों को अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में गठित एक स्वतंत्र ज्यूरी श्रीमती रचना जौहरी (पत्रकार), श्रीमती भारती सरवटे (चित्रकार) एवं श्री ईस्माईल लहरी (प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट) ने अपनी पारखी नजरों से परखा। उक्त ज्यूरी ने इन रचनाओं में से निम्न तीन स्लोगनों को पुलिस की वर्तमान चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों का सर्वश्रेष्ठ आकलन करने पर उनका चयन किया गया -

प्रथम विजेता-श्री पंकज पिता रामप्रसाद शर्मा,
पता-301 रामायण अपार्टमेंट, 71 चंद्रलोक कालोनी साकेत, इन्दौर। 

आज अपने घरों में महफूज लोग सारे है,
                                देखो जमीन पर उतरे खाकी में सितारें है।

द्वितिय विजेता- श्रीमती पिंकी पति सोमित तिवारी,
पता-181-, समर पार्क कॉलोनी, इंदौर

                भूख, प्यास, परिवार से दूरी, सब सहन कर रहे,
                                कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस के सब ‘‘कर्मवीर’’ युद्ध लड़ रहे।

                खेल कर अपनी जान पर, निभा रहे अपना धर्म,
                                ऐसे इंदौर पुलिस के ‘‘कर्मवीरों’’ के सदा ऋणी रहेंगे हम ।
                कोरोना से जंग में हम जरूर होंगे कामयाब,
                                क्योंकि जल रही है इंदौर पुलिस के दिल में, सुरक्षा के जज्बे की आग।

तृतीय विजेता- सुश्री श्रुति भटनागर पिता डाॅ. एस.सी. भटनागर
पता-66, मानसरोवर नगर इंदौर

                सुरक्षित रहें आप, सुनिश्चित करें हम,
                                                राष्ट्रहित व जनहित में सदैव तत्पर हम।

चंदननगर पहुंचे आईजी,किया 500 पीपीई किट्स, 350 सेफ्टी गॉगल्स और आवश्यक सामग्री का वितरण




आज दिनांक 30/04/ 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा चंदननगर थाना क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना ड्यूटी  में लगे हुए पुलिस जवानों, नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें 500   पीपीई किट्स का वितरण किया जिनमे से 300 पीपीई किट्स "भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, भोपाल वृत्त(इंदौर अंचल)"  द्वारा एवं 200 पीपीई किट्स "MoreYeahs" आईटी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा "किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड" कंपनी के सौजन्य से 350 अत्याधुनिक तरीके के री-यूजेवल सेफ्टी गॉगल्स का वितरण किया गया । साथ ही ऑडोमोस,इलेक्ट्रॉल,ओ.आर.एस.,  साबुन एवं  बिस्किट्स आदि आवश्यक सामाग्री  का वितरण भी आईजी द्वारा  किया गया।
               इस दौरान आईजी ने नगर रक्षा समिति के सदस्यों की अच्छे कार्य के लिए सराहना की और उन्हें  सदस्यों की संख्या और भी अधिक बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
               मीडिया से चर्चा में आईजी ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गर्मी भी अपनी चुनौती पेश करेगी। इसे ध्यान में रखते हुए ड्यूटी स्थलों पर टेंट लगाये गए हैं और  बैठने की व्यवस्था भी की गई है साथ ही  इलेक्ट्रॉल एवं ओ.आर.एस. आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि ड्यूटी में लगे जवान एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य  भीषण गर्मी  में ड्यूटी के दौरान  अपने आपको लगातार री-हाइड्रेट करते रहें और गर्मी के प्रकोप से बचे रहें।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 22 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 22 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसीदास मंदिर का ओटला खजुरी मार्केट इन्दौर से अवैध भांग ले जाते मिले, 283 तुलसी दास मंदिर खजुरी मार्केट निवासी मनोहर शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360 रूपयें कीमत की अवैध भांग जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।