इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे व उनकी टीम के उप निरीक्षक वाय.आर. गायकवाड, प्रधान आरक्षक सोमनाथ, आरक्षक हरीश, व उमाशंकर द्वारा अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना मे प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २५ फरवरी २०१० के सुबह ८ बजे के पूर्व विध्यासागर स्कूल के पास बिचोली मर्दाना इन्दौर में एक अज्ञात २५ वर्षीय युवक की लाश बरामद की थी, जिसके पेट में गोली लगी हुई थी, पुलिस पलासिया द्वारा लक्ष्मण पिता हुकमभील (५०) निवासी बिचोली मर्दाना खदान के पास इन्दौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२,२०१भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे मृतक की पहिचान सुरेश पिता गजा बारेला (२५) निवासी ग्राम ढोलवास कांटाफोड जिला देवास के रूप मे हुई, मृतक की पहिचान हो जाने पर इसी बीच विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असलम पिता यासीन शाह (२१) निवासी ग्राम पालीगांव कांटाफोड जिला देवास, हाल हम्माल कालोनी इन्दौर, आसिफ पिता यासीन पटेल (१८) निवासी ग्राम नायतामुण्डला इन्दौर तथा कल्लू पिता अजगर पटेल (१९) निवासी नायतामुण्डला इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त घटना घटित करना स्वीकार की। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि मृतक सुरेश बारेला अवैध रूप से देशी कट्टे व रिवाल्वर बेचने का काम करता था, घटना की रात उपरोक्त आरोपियो को हथियार दिखाने के लिये बुलाया था घटना स्थल पर किसी बात को लेकर हुए वाद-विवाद में सुरेश को गोली मार दी व साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से उसे घटना स्थल के पास छोडकर फरार हो गये थे। पुलिस पलासिया द्वारा तीनो आरोपियो असलम,आसिफ, तथा कल्लू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त की गई उक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई हैं तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, February 27, 2010
०७ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ जुॅआरी गिरफ्तार
पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को बक्षीबाग शासकीय क्वाटरो के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विकास, आशिष, सुमित, कैलाश, विशाल, तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को भोई मोहल्ला गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले चन्दू, कालू, तथा राकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को अनोप टाकीज के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १५२ स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता बाबूलाल (२०), तथा १३४ संजय गांधीनगर इन्दौर निवासी राकेश पिता ग्यारसीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी हरी पिता हुकमचन्द्र (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को गंजीकम्पाउण्ड स्कूल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही नगर निगम रोड इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता गणेश लोधी (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को ६२ मालगंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६२ मालगंज इन्दौर निवासी जुगलकिशोर पिता रामेश्वर तिवारी (५८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ७५ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को जम्मू काशमीर ढाबा के पास वायपास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेश पिता संसारसिह (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को गुरूकुल स्कूल के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही आईडीए बिल्डिग रानीपुरा इन्दौर निवासी राकेश पिता हीरालाल (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को गाम आकासौदा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम आकासौदा निवासी लीलाधर पिता लालसिह, तथा उषापुरा निवासी तेजकरण पिता हीरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को ग्राम सांतेर किशनगंज से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पत्थर मुण्डला निवासी चन्दन पिता रामनाथ कुर्मी (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को तेजाजीनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अनुराधा नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता अरविन्द वर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को मूसाखेडी सीताराम कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही शंकरबाग इन्दौर निवासी गोवर्धन पिता जयराजसिह यादव (५२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)