Thursday, April 11, 2013

पलासिया पुलिस ने पकड़ा अंतराज्यीय चोर गिरोह, लाखो के सोने व हीरे के आभूषण बरामद दो आरोपी गिरफ्तार


bUnkSj &afnukad 11 vizsy 2013 &पिछले दिनो मनीषपुरी] साकेत क्षेत्र  हुई चोरियो पर और घरेलु नौकरो के द्वारा की गई बड़ी चोरियो पर पुलिस अधीक्षक श्री -पी-त्रिपाठी के द्वारा थाना प्रभारी पलासिया प्रदीप सिह राणावत को इन बड़ी चोरियो को बरामद करने के लिये और गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करने के लिये निर्देश दिये गये थे कि इन सभी चोरियो के लिये अलग- अलग टीम बनाई जाकर आरोपीयो का पता लगाया जावे
         थाना प्रभारी पलासिया के व्दारा सभी पुराने चोरी के मामले मे लगातार संदिग्धो से पूछताछ की जा रही है इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक व्दारा गठित की गई थाना प्रभारी पलासिया के नेतृत्व मे एक टीम जिसमे सउनि.आर.के.सिह.चौहान, प्रआर. दिनेश,आर. शैलेन्द्र, उमाशंकर है इनके व्दारा दिनांक 20.9.12 को मनीषपुरी स्थित श्री देवेन्द्र के यहाँ हुई बड़ी चोरी के सबंध में उनके यहाँ काम करने वाले हरीश का पता चला जो बांसवाड़ा राजस्थान का रहने वाला था उसके बारे में लगातार प्रयास करके एक टीम भेजकर बांसवाडा राजस्थान से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि ग्राम कोटडा थाना गढ़ी जिला बांसवाड़ा का निवासी है उक्त सूचना से थाना गढ़ी के थाना प्रभारी श्री सुल्तान वक्श से सहयोग लिया गया और श्री वक्श एवं उनके थाने के उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र सिसोदिया के सहयोग से उक्त संदेही नौकर हरीश को पकड़ा गया जो पूछताछ मे पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उसने श्री देवेन्द्र निवासी मनीषपुरी के घर पर चोरी करना स्वीकार किया  उनके घर से चुराये हुये बहुमूल्य आभूषण दो सोने के कंगन ,एक सोने का हार ,दो सोने के टाप्स ,4 सोने की अंगूठी जिसमे 02 अंगूठियो मे हीरे जड़ित है, कुल कीमती लगभग 6-7 लाख, प्रकाश सोनी जो जिला डोंगरपुर राजस्थान का निवासी है, उसे बेचना स्वीकार किया थाना पलासिया से सउनि आर.के.एस.चौहान, प्रआर.दिनेश,आरक्षक शैलेन्द्र की एक टीम इस सिलसिले मे थाना गढ़ी जिला बांसवाड़ा भेजी गयी उसके व्दारा चोरी का माल प्रकाश सोनी से बरामद किया गया यह ज्ञात हुआ है कि हरीश ने चोरी के आभूषण बेचकर एक हीरोहोण्डा मोटर सायकिल खरीदी है जो बांसवाड़ा पुलिस के पास हैA
         इनका एक अन्य साथी प्रकाश फरार है जिसके संबंध मे और जानकारी प्राप्त की जा रही है पुलिस ने अभी तक इनके पास से 6-7 लाख के बहुमूल्य आभूषण बरामद कर लिये है इनसे पूछताछ में और भी वारदातो के खुलासा होने की संभावना है