न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई , २८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई , २८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Monday, November 23, 2009
१७ गुण्डे एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १७ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १७ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २२ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए ०६ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को ग्राम गुडर गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सत्यनारायण पिता पदमसिह कालोता (३५),तथा इसके भाई रामकिशन पिता पदमसहि कालोता (३२) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पप्पू पिता यशवन्त (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को ग्राम गुरान सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबू पिता कनीराम (४५) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को ग्राम कालाकुण्ड सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सूरज पिता नानूराम भील (६२), तथा अम्बाराम पिता किशनलाल (६०) को पकडा तथा इनके कब्जे से १३ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २२ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को संजयनगर सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले शेखर पिता रमेश (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को यही कस्बा गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम मूदलाकला निवासी शकील पिता शब्बीर (२५) तथा गोतमपुरा निवासी अजीज पिता नाना पटेल (३४) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २२ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू, अन्नई, प्रमोद, दिनेश,राजेश, चन्दू, संजीव, किशोर, अनिल, तथा दीपक को पकडा तथा इनके कब्जे से ५ हजार ५५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २००९ को गोमा की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश, मदनलाल, रतीराम, राजकमल, कालू, विनय, दयाराम, रतीराम, तथा कमल को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)