इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-
08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
20 गिरफ्तारी व 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अगस्त 2021 को 20 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईओसी डिपो की पार्किंग मांगलिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सुरेश पिता लक्ष्मण पुरी, जितेंद्र पिता गंगाराम गंगोलिया, विष्णु पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, म न 390 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी शकंर कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1120 रुपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग पेट्रेल पंप के सामनें शौचालय के पास चिकित्सक नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 168 बापू गांधी नगर इन्दौर निवासी सोनू उर्फ रमजान पिता इस्तिकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 19.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा कनाडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 7 सी मित्रबंधु नगर कनाडिया रोड इन्दौर निवासी लखन पिता घनश्याम होल्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 46/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 17850 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 11.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी अंजली पति विजय मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुताना ढाबा फोरलेन रोड टी गांव इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गांधी पैलेस सिरपुर धार रोड इन्दौर निवासी इंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कांें 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कुडाना शासकिय स्कुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम कुडाना थाना सांवेर निवासी लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कों 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सगुनीदेवी कॉलेज ग्राउंड परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लालगली परदेशीपुरा निवासी हेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2021 कों 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जुना रिसाला गली न 4 सदर बाजार निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।