Sunday, August 5, 2018

बेगन्दा गांव में एक किसान के साथ मारपीट कर, घर में लूट करने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018- पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26/06/18 को रात्रि में पोने बारह बजे गांव बेगन्दा का किसान नरपत पिता हीरा सिहं कलोता अपने घर के बाहर ताला लगा कर खटिया पर सोया हुआ था, इसका लडका जितेन्द्र, बहूं व पोता घर के अन्दर सोये थे, तभी अज्ञात बदमाशो के द्वारा फरियादी नरपत सिंह के हाथ और पैर बांध कर लोहे की राड से मारपीट कर उसको खम्बे से बांधकर दरवाजे की चाबी लेकर घर में घुसकर लूट की बारदात की थी। फरियादी की रिपोर्ट से पुलिस थाना देपालपुर पर अप. क्रं. 206/18 धारा 393/394/458 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इस सनसनीखेज वारदात पर शीघ्र आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर(शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक महूं श्री नगेन्द्र सिंह व एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के. राय के मार्गदशन में थाना प्रभारी देपालपुर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम को पतारसी के दौरान विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली की गांव बेगंदा का जितेन्द्र कलोता इस घटना में शामिल हो सकता है, जिस पर सन्देही जितेन्द्र को गाँव में तलाश किया जो घटना दिनांक के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस टीम को उसकी पतारसी के दौरान दिनांक 04.08.18 को मुखविर की सूचना के आधार पर  संदेही जितेन्द्र कलौता को घेरा बंदी कर पकडा गया। जिससे सखती से पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी नरेन्द्र पिता रमेश जाति बागरी  उम्र 28 साल निवासी घड़सिगा थाना इंगोरिया  तथा  जितेन्द्र पिता बद्रीलाल जाति बागरी  उम्र 25 साल नि. ग्राम जमगोदा ने मिलकर योजना बना कर नरपत सिंह कलौता के घर में लूट पाट की थी। उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी नरेन्द्र बागरी एवं जितेन्द्र बागरी को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरप्तार किया जाकर घटना में  लूटा गया पर्स तथा पर्स मे रखा सामान व एक घडी जप्त की है। आरोपीगणो द्वारा घटना मे प्रयूक्त मोटर सायकल भी जप्त कर ली गई है । आरोपियो से घटना में प्रयूक्त लोहे की टामी (राड) व अन्य मो.सा. जप्त करना शेष है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, जिसमे थाना क्षेत्र के अन्य संपत्ती संबंधी अपराधो का खुलासा होने की सम्भावना है ।
उक्त सनसनीखेज लूट की पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देपालपुर श्री गोपाल परमार व उनकी टीम के प्र.आर. 1939 कालूसिहं बामनिया, प्र.आर. 2070 विजयसिहं डामोर, आर.1530 औमप्रकाश यादव, आर. 1508 लालसिहं, आर. 857 राजपाल , आर. 437 राजेश , सै.383 ओमप्रकाश का अहम योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी है ।




· मोबाइल दुकान का ताला काटकर, नकबजनी की वरदात को अंजाम देने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में। · एंड्राईड स्मार्ट फोन ना होने पर चिढ़ाते थे दोस्त, इसलिये दुकान का ताला काटकर चोरी कर लिये थे मोबाइल। · आरोपी के कब्जे से 08 स्मार्ट फोन तथा मोबाईल की एक्सेसरीज सहित लाखों रुपये का मश्रुका बरामद। · रोज नये नये मोबाईल फोन बदल कर, आरोपी करता था दोस्तो के सामने दिखावा।




इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं मोबाईलों की दुकान में हो रही चोरियों की पतारसी कर, आरोपियों को पकड़कर, मश्रुका आदि की बरामदगी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मेंकार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का लक्की निवासी कुशवाह नगर इन्दौर रोज बदल बदल कर रेडमी एवं सेमसंग कंपनी के नये बड़े बड़े स्मार्ट फोन चला रहा है जबकि पहले उसके पास की-पैड वाला फोन तक नही था। लक्की की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लक्की पिता सोबरन सिंह उम्र 19 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर, उसके कब्जे से बरामद रेडमी कंपनी के मोबाईल के संबंध मे पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देने लगा बाद आरोपी से सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने मई के आखिरी सप्ताह मे ओशो इंटरप्राईजेस नाम की दुकान मे ताला तोडकर करीब 8 स्मार्ट एंड्राईड फोन एवं एक्सेसरीज चोरी किये थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोबाईल के आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर उक्त मोबाईल नंबर का आईएमईआई दुकान से चोरी गये मोबाईलों के ही होना पाये गये। आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन मौके से ही बरामद किया गया शेष चोरी के अन्य 07 स्मार्ट फोन के बारे में पूछताछ करने पर वह मोबाईल फोन अपने घर पर छुपाना बताया। बाद क्राईम ब्रांच की टीमद्वारा थाना बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी लक्की के घर से रेडमी तथा सेमसंग कंपनी के कुल 08 स्मार्ट फोन तथा मोबाईल की एक्सेसरीज सहित लाखों रूपये का मश्रुका, पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रं. 413/18 धारा 457, 380 भादवि के तहत विधिवत्‌ जप्त किया गया। आरोपी लक्की ने वारदात को अंजाम दिया जाना कबूल किया जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लक्की ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान मे होटल मे खाना बनाने तथा सफाई का काम करता है तथा उसके पिता कपडे सिलने का काम करते हैं। आरोपी के सभी दोस्त स्मार्ट एंड्राईड मोबाईल फोन चलाते थे तथा उसे चिढ़ाते थे एवं हंसते थे। मई माह मे उसके घर के पास स्थित ओद्गाो इंटरप्राईजेस नाम की दुकान पर वह मोबाईल देखने गया उसे वहां डिस्पले यूनिट मे रखे मोबाईल फोन पसंद आ गये फिर उसने एक हफ्ते बाद उसी दुकान मे सुबह चार बजे शटर मे लगे ताले को आरी से काट कर दुकान में घुसकर वहां रखे रेडमी नोट-5, वाय-1 व सेमसंग कंपनी के कुल 8 स्मार्ट फोन तथा एक्सेसरीज चोरी कर लिये। बाद आरोपी लक्की रोज अपनेदोस्तों के सामने बदल बदल कर स्मार्ट फोन ले जाया करता था तथा दोस्तों के सामने दिखावा करता था। आरोपी के कब्जे से रेडमी व सेमसंग कंपनी के कुल 8  मोबाईल जप्त किये गये है।  आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।



प्रसिद्ध पत्रकार व नेशनल एडिटर कल्पेश याज्ञनिक की आत्महत्या के प्रकरण में फरार आरोपिया सलोनी, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




दिनांक 13.07.2018 को रात्रि में 02.15 बजे बाम्बे अस्पताल से पुलिस थाना एमआईजी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रसिद्ध पत्रकार व नेशनल एडिटर कल्पेश याज्ञनिक, छत से गिरने से अस्पताल मे भर्ती हुए थे, जिनकी मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर तत्काल मर्ग कायम किया जाकर जाँच मे लिया गया। मामला खयात पत्रकार से जुडा होने व संवेदनशील होने से ए.डी.जी अजय शर्मा महोदय व्दारा प्रकरण में सूक्ष्मता से जांच हेतु निर्देशित किया गया।
सूचना मिलते ही, घटना स्थल का निरीक्षण डी.आई.जी इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी, अति पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर सहित एफएसएल प्रभारी बी.एल. मण्डलोई व्दारा किया गया। घटना स्थल पर पाये साक्ष्यों एंव अन्य तकनीकी आधारो पर मौके पर मिलें सबूतो के आधार पर पुलिस इस निस्कर्ष पर पहुंची की कल्पेश यागनिक की मृत्यु दुर्घटनावश न हो कर आत्महत्या है। इस बात के सबूत छत पर लगेएसी की यूनिट पर बने जूतो के निशान थे जिनका मिलान उनके मोके से मिले पहने हुये जूतो से किया जाने पर सही पाया गया ।
इस सम्बंध मे पुलिस व्दारा वहां कार्यालय परिसर मे लगे वीडियों कैमरे के फुटेज प्राप्त किये व चौकीदार एंव अन्य सहकर्मियो से पूछताछ की गयी ताकि मृत्यु के सही कारण का पता लग सके। इसके अलावा शोक संतप्त परिजनो से तत्काल बातचीत व पूताछ करने का प्रयास किया गया । इसके अलावा मित्रगणो व घटना की जानकारी रखने वाले लोगो से भी जानकारी ली गयी।
मृतक के छोटे भाई नीरज यागनिक के पुलिस व्दारा विस्तृत कथन लिये गये आरोपिया सलोनी अपनी बर्खास्तगी दिनांक से पुनः नौकरी की वापसी व अन्य मांगो के लिये, मृतक कल्पेश यागनिक को लगातार धमकी व प्रताडना दे रही थी। सलोनी के व्दारा  लगातार सेवा मे रखने के लिए अवांछित मांगे की जाकर उन्हे धमकिया दी गई। सलोनी व्दारा धमकाया गया कि अगर तुम्हारे व्दारा मुझे पाँच करोड रुपये नही दिये गये और नौकरी मे वापस नही रखा गया तो तुमको जीने नही दूंगी इसके लिये मृतक को बलात्कार के प्रकरण मे फंसाने व समाज व रिश्तेदारो मे बदनाम करने व उनकी इज्जत प्रतिष्ठा को बरबाद करने की धमकी दी गयी।इसके लिये नजदीकी मित्रों व अपने नजदीकी रिश्तेदारो परिवारजनो को व्हाट्‌सअप के जरिये निरंतर कांट छाट वाले मैसेज किये गये। जो जानकारी मे आने पर कल्पेश यागनिक बहुत ही गहरे सदमे व जीवन के संकट मे आ गये थे। उक्त धमकीयों व पाँच करोड रुपये कीं मांग आदि इन्ही सब कारणों के परिणानमस्वरुप वे मानसिक रूप से परेशान थे और उन्हे लगातार मानसिक रुप से प्रताडित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उनके व्दारा अपने कार्यालय की छत से कूदकर आत्म हत्या कर ली ।

प्रकरण में मर्ग जांच आदि के आधार पर अपराध धारा 386,503,306 भादवि 67,68 ए आई.टी.एक्ट का पाये जाने से प्रकरण 20.07.18 को पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे आरोपी सलोनी अरोरा कि गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम को मुम्वई के लिये रवाना किया गया, पुलिस टीम आरोपिया के घर पहुंची तो, वहं घर को खाली कर फरार हो गई थी। पुलिस द्वारा आरोपिया की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। आरोपिया की गिरफ्तारी हेतु इनाम भी घोषित किया गया। आरोपिया के संबंध में जानकारी मिनले पर पुनःआरोपी की गिरफतारी हेतु थाना प्रभारी एमआईजी तहजीब काजी के नेतृत्व मे महिला उप निरी प्रियंका शर्मा, उनि नितिन पटेल आर जितेन्द्र व आदित्य व महिला आर जया कि टीम गठित कर रवाना किया गया।  टीम व्दारा मेरठ की गलियों व दिल्ली कि खाली बस्तियो मे बमुश्किल आरोपिया सलोनी अरोरा के घर व रिश्तेदारो के बारे मे पता किया गया । जानकारी मिली कि वह किसी रेस्तरां मे रह रही है लेकिन वह वहां भी नही मिली। टीम व्दारा उसके रिश्तेदारो व मित्रों आदि का घर पता किया गया परंतु आरोपिया वहा से पूना, मुम्वई निकल जाना पता चला। आरोपिया मुम्वई मे भीडभाड एंव घनी बस्तियो छिपकर रहने लगी, टीम उसके पीछे-पीछे पूना व मुम्वई पहुंची। आरोपियां व्दारा राह चलते व्यक्ति से अपनी माँ को केंसर होने के नाम पर फोन पर बात करना और उसकी सिम 2200 रुपये मे ली थी और इसी फर्जी सिम लेकर उसका इस्तेमाल करना भी पाया गया। आरोपिया ने अपने आपको बचाने के पूरे प्रयास किये गये व पुलिस को चकमा दिया गया, परन्तु पुलिस की नजरों से नही बच पायी। हफ्तो की मेहनत व लगातार परिश्रम और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तहजीब काजी की टीम के कठिन प्रयासो व बनाई योजनासफल रही। पुलिस व्दारा आरोपिया को पकडने के लिय योजनाबद्ध तरीके से जाल विछाया गया व सादी वर्दी मे भेष बदलकर व मुखविर कि जानकारी के आधार पर आरोपिया सलोनी अरोरा को 04.08.18 को रेस्ट्रोरेंट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपिया से पूछताछ एंव अन्य साक्ष्यों के संकलन हेतु आरोपिया को माननीय न्यायलय मे पेश किया जाकर रिमांड प्राप्त किया जावेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त को 21.45 बजें, चिकित्सक नगर झोपड़ पट्‌टी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू पिता लक्ष्मण राव, सुरेश पिता मांगीलाल, आशीष पिता सीताराम चौरसिया तथा गुलशन पिता राजू मांडने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त को 18.30 बजे, पानी की टंकी के पास मालवा मिल अनाज मण्डी सेसट्‌टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, 307 शिवाजी नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता किशनलाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 680 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।    
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इलियास कालोनी खजराना इंदौर निवासी हनीफ पिता असलम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मालवा मिल मुक्ती धाम के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122/7 फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी हेमंत उर्फ भय्यू पिता सदाशिव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 13.30 बजें, काम्पलेक्स के सामनें आम रोड शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 शिवाजी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता अन्ना कोल्हें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 12.50 बजें, शांति नगर कलाली के मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 719 शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी दीपक पिता कोमल मसानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  और नाकोडा स्कीम न 71 इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, रत्नेंश पिता दतातरें राव, कमलेश उर्फ बाबू पिता मोतीलाल शर्मा, बबलू पिता रणवीर सिंह रघवंशी,श्रेष्ठ उर्फ बबडी पिता बसंत कुमार जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबें के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता मंगतराम सितोलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ड्रीमलैंड काम्पलेक्स के पास अंडें की दुकान मंहू इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, जी1 इंद्रपुरी कालोनी किशनगंज इंदौर निवासी चिराग पिता रमेश अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 11.30 बजें, राजेंद्र नगर चौकी के सामनें रेल्वें स्टेशन गेट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाजीराव पिता शेषराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 15.00 बजें, ग्राम मलेंडी फाटा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मलेंडी फाटा इंदौर निवासी चेतन पिता बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 23.50 बजें, सुलभ शौचालय के पास राधा गोविंद इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 113/5 मोती तबेंला इंदौर निवासी शुभम उर्फ बम पिता नारायण को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।