इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
04 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02 आदतन व 25
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते
है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 02 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
08 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 08
गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त को 21.45 बजें,
चिकित्सक
नगर झोपड़ पट्टी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू
पिता लक्ष्मण राव, सुरेश पिता मांगीलाल, आशीष पिता
सीताराम चौरसिया तथा गुलशन पिता राजू मांडने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 7300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04
अगस्त को 18.30 बजे, पानी की टंकी के पास मालवा मिल अनाज मण्डी
सेसट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, 307 शिवाजी नगर इंदौर निवासी कैलाश
पिता किशनलाल मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 680 रू. नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 11.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, इलियास कालोनी खजराना इंदौर निवासी हनीफ पिता
असलम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त
की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04
अगस्त 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मालवा
मिल मुक्ती धाम के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
122/7
फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी हेमंत उर्फ भय्यू पिता सदाशिव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 13.30
बजें, काम्पलेक्स के सामनें आम रोड शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 50 शिवाजी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता अन्ना
कोल्हें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04
अगस्त 2018 को 12.50 बजें, शांति नगर कलाली के मुसाखेडी इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 719 शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी
दीपक पिता कोमल मसानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते
है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त को मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर और नाकोडा स्कीम न 71
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, रत्नेंश पिता
दतातरें राव, कमलेश उर्फ बाबू पिता मोतीलाल शर्मा, बबलू
पिता रणवीर सिंह रघवंशी,श्रेष्ठ उर्फ बबडी पिता बसंत कुमार जैन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 20.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबें के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी
दिलीप पिता मंगतराम सितोलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें
कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 22.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ड्रीमलैंड काम्पलेक्स के पास अंडें की दुकान मंहू
इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, जी1 इंद्रपुरी
कालोनी किशनगंज इंदौर निवासी चिराग पिता रमेश अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 11.30
बजें, राजेंद्र नगर चौकी के सामनें रेल्वें स्टेशन गेट इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाजीराव पिता शेषराव मराठा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 04
अगस्त 2018 को 15.00 बजें, ग्राम मलेंडी फाटा इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मलेंडी फाटा इंदौर निवासी चेतन
पिता बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2018 को 23.50 बजें, सुलभ
शौचालय के पास राधा गोविंद इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 113/5
मोती तबेंला इंदौर निवासी शुभम उर्फ बम पिता नारायण को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।