इन्दौर -दिनांक 15 जनवरी 2014- हमें अपने अधिकार याद है, तो कर्तव्य क्यों नही ? सड़क पर नादानी, जीवन की हानि । दुर्घटना होने पर नई गाडी खरीदी जा सकती है लेकिन जीवन नही खरीद सकते है । नियम तो बने है लेकिन सखती जरूरी । यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता को लेकर कुछ इसी तरह की भावनाओं के साथ बुधवार को स्कूली सीनियर छात्रों ने यातायात पुलिस द्वारा आयोजित वाद-विवाद स्पर्धा में उत्साह से भाग लिया। स्पर्धा का विषय था ''सड़क सुरक्षा के नियम भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों में शामिल किया जाना चाहिए''। छात्रों में रोचक तर्क-वितर्को के साथ यातायात नियमों के लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये। स्पर्धा में शामिल 22 स्कूलों में से एडंवास एकेडमी के छात्रों ने प्रथम स्थान पा कर बाजी मार ली।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन 15 जनवरी को सुबह 10 बजे यातायात पुलिस ने प्रीतमलाल दुआ सभा गृह में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के छात्रों के लिये वाद-विवाद स्पर्धा आयोजित की। स्पर्धा में ''सड़क सुरक्षा के नियम भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों में शामिल किया जाना चाहिए''विषय पर 44 विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने तर्क-वितर्क प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने दुर्घटना के भयावह आंकडे, वाहन चालकों की लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी आदि बातों का जिक्र करते हुये विषय के पक्ष और विपक्ष में पूरजोर ढ़ग से अपने-अपने पक्ष रखे । सम्पूर्ण स्पर्धा में विचारों का ताना-बाना और विषय वस्तु यातायात नियम, मौलिक कर्तव्य और अधिकार के इर्द-गिर्द घूमती रही । छात्रों ने बेबाक तर्को के साथ अपनी बात कही। स्पर्धा का शुभारंभ श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन ने किया । इस प्रतियोगिता के दौरान श्री कैलाश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक एवं श्रीमती रूपिन्दर कौर निर्णायक भूमिका में रहें । संजय सोनी, पकंज श्रीवास्तव, संपादक पत्रिका, डॉ राजीव शर्मा एस.आर. केबल, प्रकाश हिन्दुस्तान, डीजी न्यूज चैनल म.प्र. हेड, प्रवीण भाई पटेल, गौरव एरेन डॉ भरत ओझा विशेष अतिथि थे । इस मौके पर श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर, श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात इन्दौर उपस्थित रहें ।
स्पर्धा के परिणाम इसप्रकार रहें :-
पक्ष
1. उल्लाश मेहता, एडंवास एकेडमी
2. सारिका, सत्य साई स्कूल
3. श्रृष्टि आचलिया, सेन्ट रेफिल स्कूल
4. मीषा कोडवाली, माता गुजरी स्कूल
विपक्ष
1. शेखर भारद्वाज एडंवास एकेडमी
2. अरूणधति तिवारी, सत्यसाई स्कूल
3. निधि भुतडा, सेन्ट रेफल
4. सिमरन चुग, माता गुजरी पब्लिक स्कूल
जनता के सवालों के जवाब
सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर द्वारा हैलो- नईदुनिया के तहत 12.30 से 2.30 बजे तक इन्दौर की जनता के द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दिये गये । इस कार्यक्रम में जनता ने यातायात की समस्याओं एवं पुलिस के व्यवहार को लेकर बेबाकी से प्रश्न पूछे गये ।
382 वाहनों की चैकिंग, 16 वाहनों पर कार्यवाही
आर.टी.ओ., नापतौल, प्रदुषण विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया । 382 वाहनों को चेक किया गया । इनमें 4 वाहन बिना परमिट, 12 वाहनों पर नापतौल विभाग एवं प्रदुषण विभाग द्वारा अनियमितता पाये जाने से कार्यवाही की गई ।
कॉलेज की कक्षाओं में किताबें थामने वाले 40 छात्रों ने मंगलवार शाम 6 से 8 बजे के बीच प्रमुख चौराहों पर स्वेच्छा से यातायात नियंत्रणव्यवस्था संभाली । इनके साथ 20 ऑटो डीलरर्स एसोसियशन के सदस्यों ने भी प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालते हुये सजग नागरिक होने का परिचय दिया।
लोक परिवहन चालकों को प्रशिक्षण
क्विन्स कॉलेज में 125 भारी वाहनों के चालकों को टाटा समूह के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजय सोनी, आर.टी.ओ. इन्दौर, श्री गोविन्द रावत, श्री आर.एन. त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
50 चालकों का नैत्र परीक्षण
यातायात पूर्व थाने पर रोटरी क्लब के सहयोग से 50 लोक परिवहन चालकों के नैत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 6 को चश्में के लिये एवं 3 चालकों को मेडिकल चेकअप के लिये सुझाव दिये गये । कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर, सुश्री अजंना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें । । इस दौरान रोटरी क्लब से निखिल अग्रवाल, इन्दौर मेघदुत, अध्यक्ष श्री मनीष बंसल एवं नयन आप्टीकल, सुश्री अंजनातिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित रहें।
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने के उद्देद्गय से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।