इन्दौर २२ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षैत्रान्तर्गत रने वाली एक युवती ने वी.केयर फॉर यू की प्रभारी दीपिका शिन्दे को शिकायत की कि कोई व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन कर परेशान कर रहा है । इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विशाल पिता सुरेशचन्द्र खडेलवाल (२७) निवासी क्षिप्रा जो कि कॉटन सप्लायर का काम करता है। जो कि आवेदिका का पीछा कर परेशान कर रहा था, जिसे वी.केयर फॉर यू की टीम ऊषा पंवार वरिष्ठ आर. बालकिशन , रविन्द्रसिह , पुस्पलता तथा प्रशान्त द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा भेजा गया है।
Thursday, April 22, 2010
राजेश मालाकर परिवार की हत्या के आरोपियों का पीआर समाप्त होने सेन्ट्रल जेल इन्दौर मे दाखिल किया गया
इन्दौर २२ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक ११८/१० धारा ३०२.३९४.२१२.२०१ भा.द.वि. मे आज दिनांक २२ अप्रेल २०१० आरोपी कैलाश पिता चम्पालाल राठोर निवासी २४४ न्यू गोरी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया मय गिरफ्तार शुदा आरोपी सचिन उर्फ सलमान उर्फ गोलू , टोना उर्फ राजेन्द्र , विजय पिता कमल कुशवाह एवं पपिया उर्फ पप्पी उर्फ विकाश को आज दिनांक २२ अप्रेल २०१० तक का पीआर समाप्त होने से उपरोक्त समस्त आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त कर सेन्ट्रल जेल इन्दौर मे दाखिल किया गया है। विवेचना जारी है।
Labels:
समाचार
एक हजार का नकली नोट चलाते हुए दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को प्रफुल पिता गोपाल गोयल (२२) निवासी भोई मार्ग महू की रिपोर्ट पर पीथमपुर निवासी सुरेश पिता चतुरराम तथा जादूशाह पिता मानशाह के विरूद्ध धारा ४८९ भ.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को को १२.४५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित हाट मेदान गुमटी के पास महू से उपरोक्त दोनो आरोपियों को एक हजार रूपये का नकली नोट चलाते हुए मोके पर ही पकड़ लिया। पुलिस महू द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियों सुरेश तथा जादूशाह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक हजार रूपये का नकली नोट बरामद कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
अश्लील व नकली डीवीडी बेचते तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को माहनलाल पिता हीरालाल ,वलन्दिरसिह पिता सुखविन्दरसिह तथा हितेशसिह पिता तेजप्रतापसिह के विरूद्ध धारा ५१,५२ ए ६३,६८ ए तथा २९२ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को को १९.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित जैल रोड इन्दौर से उपरोक्त तीनो आरोपियों को अश्लील सीडी व विभिन्न प्रतिबन्धित फिल्मो की नकली डीवीडी बरामद की है। पुलिस एमजीरोड द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर दर्ज प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
११ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ११ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेन्ड सुख्लिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गौरीनगर इन्दौर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता सत्यनारायण (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस हीरानगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोठारी मार्केट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आदर्श इन्दिरानगर इन्दौर निवासी भोलाराम पिता मांगीलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद कांकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता दिनेश बलाई (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता अम्बाराम (४०) तथा सुनील पिता रामचन्द्र (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बड़गोंदा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाना द्वारा दिनांक २१ अपै्रल २०१० को १३.३० बजे श्रीमती रेहानाबी पति कादरखान (२०) निवासी मदीनानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर कोहिनूर कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति कादरखान पिता मुनीरखान , ससुर मुनीरखान तथा सास शमीमबी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला की शादी मे यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये नगद की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महिला थाना द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)