Sunday, September 29, 2013

चैन स्नेचिंग एवं नकबजनी के शातिर आरोपी गिरोह का पर्दाफाश, 20 घटनाओं का खुलासा, (13 चेन व लाखों का माल बरामद)

जिला बदर की अवधि में नकबजनी, चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में।
वारदात को चोरी की माटर सायकलों से अंजाम देते थे।
आरोपियों पर पूर्व से ही आधे से अधिक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
क्राईम बं्राच की बडी सफलता
इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक द्वय देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनी को शहर मे बढ रही नकबजनी एवं चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोकने एवं अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था । इस पर निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भारत ंिसह यादव की टीम का गठन किया गया। टीम को विशेष रूप से चेन स्नेचरो एव नकबजनों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 10.08.13 को थाना संयोगितागंज क्षेत्रातंर्गत सेंट रेफल स्कूल होमगार्ड चौराहा के पास कुमारी शशि शर्मा के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी जिसमें 2अज्ञात व्यक्ति महिला से सोने की चेन लूट कर ले गये थे। उनके बताये हुये हुलिया के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर लगाये तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना खजराना का जिला बदर राजा उर्फ अशफाक और उसका साथी मिलकर इंदौर में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है व चोरी की भिन्न भिन्न दो पहिया गाडियों से घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
टीम द्वार लगातार राजा व उसके अन्य साथियों की तलाश सघनता से की जा रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राजा अपने साथियों के साथ बंगाली चौराहा स्थित वाईन शाप के आसपास घूम रहा है। सूचना पर तत्काल ही टीम द्वारा अपने व्यावसायिक दक्षता का उपयोग करते हुये घेराबंदी कर 2 लडकों को हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली गई तो 1 लडका जिसका नाम पूछने पर अपना नाम राजा उर्फ अशफाक पिता मुन्ना खां नि गौहर नगर खजराना के पास से 1 चाकूनुमा हथियार निकला व उसके 1 अन्य साथी का नाम पता पूछने पर अपना नाम अकील पठान पिता इम्त्याज पठान नि 16 दौलताबाद कालोनी नूरानी बी का मकान खजराना बताया। उनसे अपने पास चाकू रखने के संबध में जब पूछताछ की गई तो वो टीमको बरगलाने लगे। जिस पर उन्हे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो आरोपी राज उर्फ अशफाक ने बताया कि उसका थाना खजराना से 17.06.13 को जिला बदर की कार्यवाही हुई थी परन्तु उसके बाद भी वह अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में चोरी व लूट व चेन स्नेचिंग की घटनाऐं करता रहा है। इस दौरान थाना खजराना में जिला बदर का उल्लंघन करते पकडा जाकर जेल गया था। जेल से छुटने के बाद पुनः चोरी व चेन स्नेंिचग की घटनायें चोरी की मोटर सायकल से अपने साथी अकील व गजनी उर्फ अशफाक उर्फ काला के साथ करता रहा है।
आरोपी राजा की पारिवारिक पृष्टभूमि भी अपराधिक प्रवृत्ति की रही है। इसका एक बडा भाई अकरम उर्फ चीना हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी इत्यादी की घटनाओं में जेल में रहा है व वर्तमान में केंन्द्रीय जेल में हत्या के अपराध में सजा काट रहा है। इसके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहे है।
आरोपी राजा के विरूद्ध थाना खजराना इंदौर में म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 5(क), (ख)  01 वर्ष की कालावधि जिला बदर दि 17.06.13 से किया था क्यूंकि आरोपी राजा वर्ष 2011 से लगातार शहर के आपराधिक घटनायेंघटित करता चला आ रहा है। यह सामान्यतः लडाई, झगडा, मारपीट, अवैध हथियार रखना, चोरी, नकबजनी, अवैध रूप से कारोबार जैसे गंभीर अपराध करता चला आ रहा था जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में भय व आंतक का महौल निर्मित था। जिसके कारण सामान्य व्यक्ति इनके विरूद्ध थाने में रिपोर्ट नही लिखवाता है और न ही इनके विरूद्ध न्यायालय में गवाही देते है। इसी का फायदा उठाकर अब यह चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने लगा। आरोपी राजा उर्फ अशफाक अब तक निम्न लिखित आपराधिक रिकार्ड रहा है।
क्र थाना अप क्रमांक धारा
1 खजराना 211/11 25 आर्म्स एक्ट
2 खजराना 278/11 327, 294,323,506,34 भादवि
3 खजराना 541/11 387, 294,323, 341, 190, 506,34 भादवि
4 खजराना 266/12 457, 380 भादवि
5 खजराना 568/12 509, 506 भादवि
6 खजराना 593/12 323, 294, 506 भादवि
7 खजराना 648/12 323, 294, 506 भादवि
8 खजराना सिसि 05/12 41(2)110 जाफौ
9 खजराना 558/13 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम
इसी तरह आरोपी अकील पिता इम्त्याज पठान भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके द्वारा भी बाल अवस्था में ही अपराध किये गए। जिसमे प्रमुखतः चोरी, नकबजनी, मोबाईललूट इत्यादि के अपराध है। आरोपी नाबालिक होने पर बच निकलता था। आरोपी के विरूद्ध भी थाना एमजी रोड व मल्हारंज में निम्न अपराध पंजीबद्ध है।
क्र थाना अप क्रमांक धारा
1 एमजी रोड 266/13 379 भादवि
2 मल्हारगंज 161/12 457, 380 भादवि
  आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों ने थाना खजराना क्षेत्र से 07 नकबजनी की वारदातें एवं 13 अन्य चेन स्नेचिंग की वारदातें इंदौर के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में करना स्वीकार किया एवं उक्त वारदातों का मश्रुका भी बरामद करवाया। आरोपियों ने पल्सर व सीबीजेड मोटर सायकलों से वारदात करने के बाद मोटर सायकल थाना खजराना क्षेत्र में लावारिस छोडना बताया है। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबध में पूछताछ जारी है जिसमें अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
चेन स्नेचिंग
क्र थाना फरियादी का नाम
1 संयोगितागंज कुमारी शशि शर्मा
2 संयोगितागंज श्रीमति रसकुवर पति स्व सम्मत सिंह चौधरी
3 विजयनगर संजय वर्मा पिता रामस्वरूप
4 विजयनगर श्रीमति कल्पना पति सुरेन्द्र शुक्ला
5 हीरानगर ज्याति पति हीरालाल गेहलोत
6 हीरानगर मंगला पति स्व गनपत मंडलिक
7 पलासिया रेखा बाई पतिजगन्नाथ देवडा
8 तुकोगंज विलास पिता नरेश पाटनी
9 मल्हारगंज पंकज पिता कनकमल भंडारी
10 मल्हारगंज आशा पति ओमप्रकाश गुप्ता
11 अन्नपूर्णा रानी पति रंजन वर्मा
12 अन्नपूर्णा मंगला पति उल्लास
13 राजेन्द्र नगर कृष्णा पति बंशीलाल

नकबजनी

क्र थाना फरियादी का नाम
1 खजराना निलोफर पति जावेद खां
2 खजराना अली असगर पिता निमा मोहम्मद
3 खजराना मोहम्मद सईद पिता मो. साबीर
4 खजराना लाडवी पिता मोहम्मद इशाक
5 खजराना सलीम पिता हफीज खां चिश्ती
6 खजराना मुबारीक पिता बाबू खां मंसूरी
7 खजराना इमरान पिता इरसाद कुरैशी
आरोपियों से निम्न थाना क्षेत्र की लूट व नकबजनी की घटनाओ का मश्रुका लूट की सोने की चेन, नकबजनी के सोने चांदी के आभूषण, टीवी, डीवीडी प्लेयर, गैस की टंकी, मोबाईल फोन लगभग 5 लाख रूपये कीमती सामान बरामद किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक सोमा मलिक टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर तेज सिंह, चंदर सिंह, रमेश योगेश्वर आरक्षक सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, श्याम पटेल, नरेन्द्र तोमर, अजित यादव, संदीप यादव, योगेश सिंह परमार, भीम ंिसह का सराहनीय योगदान रहा।

21 आदतनव 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आतदन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 147 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 07 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 147 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहनसिंह पिता ब्रजमोहन सिंह देवड़ा (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अराधना नगर इंदौर निवासी राहुल पिता रामसिंग (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 13.30 बजे लाबरिया भैरू झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले लाबरिया भैरू निवासी दीपू पिता कैलाश जाटव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 27 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 13.30 बजे, कबीटखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता मोतीलाल (23) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इलियास कॉलोनी खजराना निवासी निजाम पिता अमीन शेख (28) तथा खिजराबाद निवासी इस्तियाक पिता अय्‌यूब (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गयें।
            पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बिज्जखेड़ी निवासी संतोष पिता नारायण (40) तथा शांतीनगर निवासी आशीष पिता रमेश सुनवाड़े (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 11.00 बजे, स्कीम नं. 54 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेमेघदूत नगर निवासी द्वारकानाथ पिता मुन्नालाल सोनकर (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2013 को 12.00 बजे, पिलियाखाल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमर पिता बाबूलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।