पार्किग व्यवस्था :-१- वरिष्ठ पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किग रेसीडेन्सी की बाउण्ड्रीवॉल के किनारे रखी गयी है । २- प्रेस वाहनों की पार्किग स्टेट बैंक ग्राउण्ड में रखी गयी है। एैसे सभी वाहन गेट नम्बर १ से प्रवेष कर पार्किग स्थल पर पहुॅचेगे। ३- निर्वाचन एजेन्ट,वार्ड प्रत्याषियों एवं उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किग जीमखाना ग्राउण्ड पर रखी गयी है । जो व्हाईट चर्च से मेडिकल होस्टल टी होकर जीमखाना मैदान अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर ३ ए.बी.रोड़ एवं गेट नम्बर-५ जीमखना से मतगणना स्थल में प्रवेष कर सकेगें । ४- मतगणना में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ं के वाहनों की पार्किग जी.पी.ओ. रावण दहन ग्राउण्ड मे ंरखी गयी है । एैसे सभी वाहनों कोजी.पी.ओ.चौराहा आकर अपने वाहन इस स्थान पर पार्क करने के बाद पैदल ही मुख्य गेट(मुष्ताक अली गेट) से होकर मतगणना स्थल पर जाने दिया जावेगा ।
मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-१- मतगणना के समय कोई भी व्यक्ति एवं वाहन जीपीओ या स्टेट बैंक टी से स्टेडियम के सामने कलेक्टर बंगला होकर रेडियों कॉलोनी की ओर नही जा सकेगा । २- इसी प्रकार रेंडियों कॉलोनी से जीपीओ एवं स्टेट बैंक टी की ओर वाहन स्टेडियम के सामने होकर नही जाने दिया जावेगा, एैसे वाहन व्हाईट चर्च से मेडिकल होस्टल टी होकर आवागमन कर सकेगें । ३- मतगणना स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता के लगातार आवागमन के कारण व्हाईट चर्च से लेकर जीपीओ एवं इन्दिरागॉधी प्रतिमा के बीच ए.बी.रोड़ का सामान्य यातायात भी आवष्यकता पड़ने पर कुछ समय तक अस्थाई परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है । परिवर्तित यातायात व्हाईट चर्च से आजाद नगर होते हुए नौलखा चौराहे से आवागमन करेगा ।उपरोक्त प्रतिबंध अस्थाई रूप से वाहनों पर प्रतिबंध मतगणना चलने तक जारी रखा जावेगा, मतगणना समाप्ति के बाद से यथावत पूर्वानुसार वाहनों का आवागमन जारी कर दिया जावेगा ।
मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-१- मतगणना के समय कोई भी व्यक्ति एवं वाहन जीपीओ या स्टेट बैंक टी से स्टेडियम के सामने कलेक्टर बंगला होकर रेडियों कॉलोनी की ओर नही जा सकेगा । २- इसी प्रकार रेंडियों कॉलोनी से जीपीओ एवं स्टेट बैंक टी की ओर वाहन स्टेडियम के सामने होकर नही जाने दिया जावेगा, एैसे वाहन व्हाईट चर्च से मेडिकल होस्टल टी होकर आवागमन कर सकेगें । ३- मतगणना स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता के लगातार आवागमन के कारण व्हाईट चर्च से लेकर जीपीओ एवं इन्दिरागॉधी प्रतिमा के बीच ए.बी.रोड़ का सामान्य यातायात भी आवष्यकता पड़ने पर कुछ समय तक अस्थाई परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है । परिवर्तित यातायात व्हाईट चर्च से आजाद नगर होते हुए नौलखा चौराहे से आवागमन करेगा ।उपरोक्त प्रतिबंध अस्थाई रूप से वाहनों पर प्रतिबंध मतगणना चलने तक जारी रखा जावेगा, मतगणना समाप्ति के बाद से यथावत पूर्वानुसार वाहनों का आवागमन जारी कर दिया जावेगा ।