इंदौर ११ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १० टाटा मैजिक जिनका परमिट ग्रामीण क्षेत्र का होकर चोरी छिपे शहर के आन्तरिक मार्गो से चलती पायी जाने पर यातायात विभाग व्दारा एैसे ७ टाटा मैजिक वाहनों को यातायात में जप्त कर इनके विरूध्द कार्यवाही की गयी । इन वाहनों को यातायात अभिरक्षा में ही ग्रामीण क्षेत्र परिवहन सेवा के लिये निर्धारित लाल रंग का पट्टा डालने की कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा ३ सिटीवेन जो कि रॉग पार्क होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने की कार्यवाही कर रही थी,एैसे सिटी वेन वाहन को जप्त कर यातायात अभिरक्षा में खड़ा किया गया ।
आज की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल ६२१ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४९,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १६५ रॉग पार्क होने पर,३१३ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने,६५ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ६५ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन का उल्लंधन करने पर, मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही ।