इन्दौर 22 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 144 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 144 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर 22 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 95 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी तथा 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास लुनियापुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 22/2 लुनियापुरा निवासी अनिल पिता धन्नालाल लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत बाड़ी मोहल्ला एवं नेहरूनगर राऊ से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुए मिले, बाड़ी मोहल्ला राऊ के रहने वाले अरूण पिता राजाराम एवं गंगाबाई पति सुरेश यादव तथा नेहरू नगर राऊ निवासी सादिक पिता जब्बार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 300 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को 23.30 बजे, नरसिंह मंदिर नार्थ हरसिद्धि इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 18 नार्थ हरसिद्धि इंदौर निवासी लच्छू उर्फ लक्ष्मण पिता मनोहर रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 12 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को, 09.00 बजे, सहज रेसीडेंसी के पास स्कीम नं. 103 इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिलें, लखन गांव फाटा थाना खलघाट जिला खरगोन हाल न्यू प्रकाश नगर झुग्गी झोपड़ी निवासी राजा पिता खेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 12 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी रोड़ भेरू मंदिर के पास से सार्वजनिक स्थान आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिलें जितेन्द्र पिता शिवनारायण कछवाहा, सूरज पिता चन्द्रकांत सांवले को पकडा गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को 23.05 बजें, डी.जे. ढाबा इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाते मिलें, प्रताप नगर निवासी मनमोहन पिता इन्दरसिंह माखीजा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत जनताकालोनी मेनरोड़ एवं रामगंज जिंसी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 182/2 जनता कालोनी निवासी-पंकज उर्फ भूरू पिता कमलसिंह यादव, 19 डी सुविधी नगर निवासी-मोनू उर्फ संदीप गिरी पिता रमेश गिरी तथा 70/1 रामगंज जिंसी निवासी-राजू पिता पप्पू पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा एक तलवार जप्त की गई है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।