इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि दिनांक 20.04.2013 के सायंकाल रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या ने रिश्ते में भतीजी लगभग 8 वर्षीय बालिका के साथ लैगिंग हमला (बलात्कार) कर थाना चैनपुर जिला खरगोन अन्तर्गत रूपारेल नदी के झीरे (रूका हुआ पानी) में डुबोकर हत्या कर दी। दिनांक 21.04.2013 के सुबह बालिका का शव मिलने पर लड़की के पिता नि. मारूगढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश मानकर के के विरूद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 86/13 धारा 363, 366, 376ए, 302 भादवि एवं 3/4 बालको के विरूद्ध लैगिंग अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
लड़की के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या जो कि मारूगढ़ से 3 कि.मी. दूरी पर स्थित है। रमेश मानकर ने उसकी लड़की को सायंकाल रूपारेल नदी के झीरे से पानी लेकर आने का कहकर साथ ले गया एवं उसके साथ उक्त घटना घटित की। आरोपी की तलाश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगॉव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी है, जो कि आरोपी के संभावितस्थानों पर दबिश डालकर तलाश कर रही है।
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री नंदन दुबे द्वारा आरोपी को सूचना देकर पकड़वाने के लिये 1,00,000 रूपये (एक लाख रूपये) पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस द्वारा सीमावर्ती जिले (महाराष्ट्र) एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देकर सघन प्रयास किये जा रहे है।