Sunday, December 27, 2015

नकली नोट कांड का फरार मुख्य आरोपी लाखो के नकली नोट के साथ गिरफ्तार



इंदौर दिनांक 27 दिसम्बर 2015 :- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया एवं उनकी टीम को नकली नोट कांड के फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है |
      थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नकली नोट कांड का फरार मुख्य आरोपी नासिर उर्फ निग्बोर खांन मोनी बाबा आश्रम नरवल के पास अपने दोस्त के पास आया है । सूचना पर थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम के द्वारा दबिस दी गई| आरोपी नासीर उर्फ निग्बोर खांन मोनी बाबा आश्रम के सामने बैग लेकर जाने के फिराक में था, जैसे ही दबिस दी तो भागने लगा थाना हीरानगर शशिकान्त चौरसिया और हमराही टीम ने घेराबन्दी कर दबोच लिया । आरोपी के कब्जे से पुलिस को हजार-हजार के कुल 119 नोट कुल 1,19,000 (एक लाख उन्नीस हजार) रुपये के नकली नोट बरामद किये गये । आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा वही से नकली नोट लाकर इन्दौर शहर में अपने परिवार व महिला मित्र के साथ मिलकर नकली नोट का कारोबार करता था। आरोपी नासीर को पकडने के लिए थाना हीरानगर की पुलिस टीम को दो बार पश्चिम बंगाल व एक बार मुम्बई भेजा गया था लेकिन आरोपी शातीर होकर पुलिस की चंगुल से बच निकलता था । पूर्व में आरोपी अप.क्र. 527/15 धारा 489-,,,  भादवि में फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्धारा 5000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी । आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ जारी है । आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कौशिश की जा रही है कि आरोपी के सम्बंध भारत के किन किन शहरों में है । आरोपी नकली नोट कहां से लाता था एवं नकली नोट भारत वर्ष में कहां छापे जा रहे है । 
    पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष  कुमार सिंह द्धारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया एवं उनकी टीम के वरसिंह खडिया, सउनि दिलीप सिंह यदूवंशी, प्र.आर. लक्ष्मण वास्कले, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह जादौन, प्रवीण सिंह, शेख गुलरेज, को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।  

क्राइम वाच इंदौर ''एक सूचना इन्दौर के लिये''

इंदौर दिनांक 27 दिसम्बर 2015 :-

क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 140 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी-   15 %
यातायात व्यवस्था संबंधी   -10 %
एटीएम पासवार्ड जानन संबंधी-  15 %
आवरा तत्वों की उपस्थिति संबंधी - 05 %
जुआ व सट्‌टा संबंधी    - 20%
रात को देर तक डीजे बनजे संबंधी,   - 05 %
            तथा अन्य सूचनायें जैसे सेक्स रैकेट,अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेद्गाान करने संबंधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी शहर की फिजा बिगाडने के लिये भ्रामक एंव भडकाउ मैसेज व फोटो फैलाने वाले तत्वों की सूचनायें,   ।                       
      वाट्‌सअप से 30 %           मोबाईल से 40%         लेंडलाईन से 30 %   
क्रांइम वॉच पर आ रही सूचनाओं का सिलसिला लगातार जारी ।

''प्रमुख सफलताऐं''
    फेसबुक पर छात्रों ने रोब जमाने के लिए नकली हथियार के साथ डाले फोटो जिसकी सूचना का्रईम वॉच पर आई जिस पर तत्काल कार्यवाही कर छात्रों की पहचान कर उन पर कार्यवाही की गई।
    क्राईम वॉच पर आयी सूचना के आधार पर वाट्‌सअप के माध्यम से कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संदेशो पर नियंत्रण करने के लिए चार दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही की गयी।
    क्रांइम वॉच पर मादक पदार्थ से सम्बंधित सूचनाओं पर इन्दौर के विभिन्न थानों पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हुये।
    व्हाटसअप पर चलाये गये आपत्तिजनक साम्प्रदायिक दुषप्रभावी संदेश भेजने वाले की जानकारी लोंगों ने क्रांइम वॉच को दी जिस पर प्रभावी कार्यवाही का असर सोशल नेटवर्क पर चलने वाले मैसेजेस पर परिलक्षित हुआ।
    सिटी बस कंडक्टर ने ज्यादा किराया वसूला तो महिला ने तत्काल क्रांइम वॉच पर लगाया फोन हमने कंडक्टर से बात कर अतिरिक्त रूपये महिला को वापस दिलाकर संतुष्ट किया।
    लावारिस बैग स्टेशन पडे होने की सूचना क्रांइम वॉच पर आई जिस पर हमने तत्काल एक्शन लेकर रेल्वे में जमा कराया ।
    महिला ने दी सूचना कि मुझे अस्पताल के नीचे मेडीकल शॉप वाला गालियॉ देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है हमने तत्काल थाना प्रभारी को सूचित कर कराई कायमी ।
    कई लोगों ने क्राइम वॉच पर फोन पर रीगल चौराहे पर मचाने वाले हुडदंगियों की जानकारी दी गईजिन पर कार्यवाही की गई ।
    हॉस्टल में रहने वाले लडके मचाते है उत्पात क्राइम वॉच पर आई सूचना तत्काल पुलिस पहुची मौके पर लडकों को समझाइश दी गई। मकान मालिक को किया संतुष्ट ।
    अनियत्रित चल रही बस की सूचना आई क्रांइम वॉच पर हमने तत्काल बस सर्विस के हैड ऑफिस में संपर्क कर ड्रयवर का नंबर लेकर चेतावनी दी ।
    छप्पन दुकान के पीछे वाली गली में लडके-लडकियॉ करते हैं धूम्रपान क्रांइम वॉच पर आई सूचना तत्काल पहुची पुलिस मौके पर दुकान वालों को दी समझाइश एवं लडके-लडकियों को दी चेतावनी ।
    अब इंदौर में हर किसी की जुबान पर चढा क्रांइम वॉच का नंबर हर छोटी बडी सूचना पर करते हैं क्रांइम वॉच पर फोन ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                     03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               04 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                  अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, एन-71 अनूप नगर इंदौर निवासी-दीपक पिता चन्द्रमोहन बहेर, सेक्टर आर-674 महालक्ष्मी नगर इंदौर निवासी-अविनाश पिता श्यामनारायण सिंह, जम्मू कश्मीर ढाबा अरण्डिया निवासी-मोनू पिता ज्ञानचन्द राजपूत, इन्द्र नगर इंदौर निवासी-अशोक पिता चैनसिंह नट तथा बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी-छोटेलाल पिता धरमदेव राजभर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4900 रूपये कीमत की 98 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 27 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                           21 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   05 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 05 गैर जमानती, 18गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    जुऑ खेलते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा आज दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मण्डी सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुये मिले रईश पिता कल्लू शाह, अमूल पिता श्रीकांत मराठा, शातिनंद पिता भीमराव, गौरव पिता नेमीचन्द तथा राहुल पिता रमेश मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1835 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राजमहल कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 36 राजमहल कालोनी एक्सटेंशन इंदौर निवासी मनीषपिता ओमप्रकाश थदानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                              सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बैठक ढाबा के सामने केट रोड़ पर अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते हुए मिलें, 2 सहकार नगर केट चौराहा इंदौर निवासी इरफान पिता नजीर खान को पकड़ा गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।