Sunday, October 6, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

18 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राकवुड स्कुल के पास खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान, शेरू, सुनील, शिराजुद्दीन, मो शाबिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33/1 रामगंज जिंसी निवासी शरीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमनचौक चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 25 ए आशा पैलेस बडा बागंडदा रोड निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरबन हाट मैदान के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मुल्ताली बिल्डिंग नदंन वन कालोनी निवासी रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ती नगर माताजी मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 106/6 हरिओम नगर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी भेरू बाबा मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 9 अभिलाषा नगर थाना आजाद नगर निवासी गजानंद को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 235 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी रोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, जितेंद्र, दशरथ पंवार, सावेद, विकास, नुर मोहम्मद, शाहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेमल्या चाऊ रोड पर रामुखेडी फाटा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बुरानाखेडी निवासी राकेश गंगोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलासिया चौराहा पर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 53 श्रीराम नगर पैलेस कालोनी निवासी प्रिंस उर्फ वीरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के सामनें सडक पर अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 10/4 सोलंकी नगर निवासी अरविंद पिता संतोष चंद्रवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बम्बई बाजार रोड जवाहर मार्ग पर अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, प्यारे भाई का मकान नवाज कालोनी किला मैदान निवासी जावेद पिता अब्दुल जब्बारको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के सामनें आम रोड पर अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, व्यास नगर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।