इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इंदौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से हथियार लेकर एक बदमाष घूम रहा है। इस पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में निरीक्षक यू.एस.बोराना की टीम को लगाया गया। निरीक्षक यू.एस.बोराना व उनकी टीम जिसमें प्रआर. पन्नालाल, आरक्षक राजभान, ओंकारलाल शुक्ला, राजेष पाटिल, रामप्रकाष वाजपेयी ने एक संदिग्ध युवक को राजवाड़ा पर पकड़ा, जिसकी तलाषी लेते उसकी कमर में एक पिस्टल लोडेड जिसमें एक कारतूस मैगजीन में भरा अवैध रूप से पाया गया। युवक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम पंकज पिता गजेन्द्र जाति नायक (२३) निवासी मालवीय नगर इंदौर का होना बताया । पिस्टल कहा से प्राप्त की इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। क्राईम ब्रांच ने युवक को अग्रिम कार्यवाही हेतु एमजीरोड़ पुलिस के सुपुर्द किया है।
Friday, July 1, 2011
जी.एन.टी मार्केट क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अनिल पिता अर्जूनसिंह ठाकुर को एन.एस.ए में निरूध कर भोपाल सेंट्रल जेल भेजा गया
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेष गर्ग के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया व उनकी टीम द्वारा कुख्यात बदमाष अनिल पिता अर्जुनसिंह ठाकुर को एनएसए में निरूद्व कर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।
जी.एन.टी मार्केट, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बदमाश अनिल पिता अर्जूनसिंह ठाकुर जिसके शहर के विभिन्न थानो पर २४ से अधिक अपरााधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें प्रमुखता से व्यापारियो से अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, रास्ता रोककर एवं घरों मे घुसकर मारपीट, गुंडागर्दी, सहित अवैध शराब के विक्रय के प्रकरण दर्र्ज है। अनिल ठाकुर ने तीन से अधिक प्रकरणों में फरियादी को छोटे मोटे विवाद पर अवैध पिस्टल से सीधे गोली मार दी है इसकी फायर आर्म्स रखने एवं सीधे गोली मारने की ख्याती है इसके आतंक से जीएनटी मार्केट एवं शहर के कई थाना क्षेत्रों के व्यापारी एवं जन सामान्य काफी भयभीत है लोग इसके विरूध रिपोर्ट लिखाने एवं गवाही देने से भी डरते है पूर्व में भी इसके विरूध जिलाबदर एवं एन.एस.ए की कार्यवाही संपादित की गयी थी तद्परांत भी कुख्यात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ।
दिनांक २७-६-११ को भी जीएनटी मार्केट देशी कलाली पर फरियादी विजय पिता मोहनलाल दर्जी को सीधे गोली मार कर आंतक मचाकर लोंकशांती व्यवस्था भंग कर दी थी जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के मोके पर पहूचकर लोकशांती व्यवस्था बहाल कर इसके विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२). के अन्तर्गत आरोपी अनिल ठाकुर को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।
Labels:
रासुका
०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, १५६ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० जून २०११ को ०३ स्थाई, १५६ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चौराहा के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजू, राजेष, विपिन, नरेन्द्र, अजय तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को १७.४५ बजे राजमहल कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विक्की पिता पंजूमल राजानी (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुल्फकार अली का कुऑ के पास ग्राम अहिरखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ९३ ओल्ड राजमोहल्ला हाल अहिरखेड़ी काकड़ निवासी जानू पिता आरिफ खान (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ०८ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को ११.०० बजे न्यू गुराड़िया भगोरा रोड़ पुलिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले आर्मी क्लब सर्वेन्ट क्वाटर महूॅ निवासी मोहम्मद वसीम पिता आबिद हुसैन (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५३०० रूपये कीमत की १९२ क्वाटर देषी शराब तथा २० लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को २०.३० बजे अर्जुन बड़ोद क्षिप्रा से अवैध रूप से मोटरसायक नं. एमपी-०९/एलजे/५५४५ पर शराब ले जाते हुए मिले फूलमणी पंढरीनाथ निवासी गोविंद पिता प्रकाष नागवानी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल तथा ४५०० रूपये कीमत की ५४ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मनोहरलाल बोरासी (२२), गोलू पिता रामस्वरूप सुनहरे (१७) तथा फ्रीगंज निवासी नीतू पिता ओमप्रकाष (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ३० जून २०११ को १३.३० बजे गांधी हाल परिसर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सब्जी मंडी के पास नंदलालपुरा इंदौर निवासी गोलू उर्फ गोविंद पिता अषोकनाथ (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)